कार व रोडवेज बस की टक्कर में मां बेटे समेत तीन की मौत,गाड़ी चला रहा दूल्हा जख्मी
![]()
गोंडा।जिले में उत्तराखंड रोडवेज बस व ब्रेजा कार की टक्कर में मां व बैंक क्लर्क बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसे में तीन साल की बच्ची समेत तीन की हालत गंभीर है।बस व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।कार के पुर्जे सड़क पर 100 मीटर दूर तक बिखर गये थे।बताते चलें कि नितिन गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की 4 दिसंबर को शादी थी।इसमें शामिल होने के लिए बहन नेहा गुप्ता (28),बहनोई अक्षत अग्रवाल (35),भांजी आनाया(3),अक्षत की मां नीता अग्रवाल (55) और आगरा निवासी मौसेरा भाई आशू अग्रवाल (34) आए थे।
अक्षत का परिवार मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है,अक्षत की शादी लगभग 7 वर्ष पहले नेहा से हुई थी और फिलहाल बेंगलूर में केनरा बैंक में क्लर्क था तथा परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रहता था।शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेंगलुरु जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था।नितिन सभी छ: लोगों को छोड़ने के लिए अपनी कार से निकला था कि गोंडा अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास कार का टायर फट गया इससे बेकाबू होकर कार सामने से आ रही खाली बस से टकरा गई।हादसे में अक्षत आशू व नीता की मौके पर ही मौत हो गयी तथा नितिन व नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया है वहीं अनाया को मामूली चोटें आई हैं।
गोंडा मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे दो मरीज गंभीर हालत में लाए गए थे जबकि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों के परिजन चाहते थे कि उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया जाए इसलिए उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया तथा तीनों मृतको का शव मोर्च्युरि में रखा गया है जिसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।











Dec 07 2025, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0