कार व रोडवेज बस की टक्कर में मां बेटे समेत तीन की मौत,गाड़ी चला रहा दूल्हा जख्मी

गोंडा।जिले में उत्तराखंड रोडवेज बस व ब्रेजा कार की टक्कर में मां व बैंक क्लर्क बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसे में तीन साल की बच्ची समेत तीन की हालत गंभीर है।बस व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।कार के पुर्जे सड़क पर 100 मीटर दूर तक बिखर गये थे।बताते चलें कि नितिन गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की 4 दिसंबर को शादी थी।इसमें शामिल होने के लिए बहन नेहा गुप्ता (28),बहनोई अक्षत अग्रवाल (35),भांजी आनाया(3),अक्षत की मां नीता अग्रवाल (55) और आगरा निवासी मौसेरा भाई आशू अग्रवाल (34) आए थे।

अक्षत का परिवार मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है,अक्षत की शादी लगभग 7 वर्ष पहले नेहा से हुई थी और फिलहाल बेंगलूर में केनरा बैंक में क्लर्क था तथा परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रहता था।शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेंगलुरु जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था।नितिन सभी छ: लोगों को छोड़ने के लिए अपनी कार से निकला था कि गोंडा अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास कार का टायर फट गया इससे बेकाबू होकर कार सामने से आ रही खाली बस से टकरा गई।हादसे में अक्षत आशू व नीता की मौके पर ही मौत हो गयी तथा नितिन व नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया है वहीं अनाया को मामूली चोटें आई हैं।

गोंडा मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे दो मरीज गंभीर हालत में लाए गए थे जबकि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों के परिजन चाहते थे कि उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया जाए इसलिए उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया तथा तीनों मृतको का शव मोर्च्युरि में रखा गया है जिसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।

स्थापना दिवस मनाया गया

गोंडा सिविल डिफेंस स्थापना दिवस श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में मनाया गया। डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव चीफ वार्डन गोंडा ने स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सिविल डिफेंस पुलिस प्रशासन एवं शासन की रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्यरत है। डिप्टी चीफ वार्डन सरदार जसपाल सिंह सलूजा ने सिविल डिफेंस को जनमानस में आवश्यकता बताई तथा मानवता के कल्याण पर सिविल डिफेंस का की जरूरत पर बल दिया।

घटना नियंत्रक अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने सिविल डिफेंस में सभी की सहभागिता पर जोर दिया,उन्होने कहा कि सिविल डिफेंस हर स्थिति में प्रशासन के पूरे सहयोग को तत्पर हैं व समय समय पर प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर सेवा के लिए तैयार रहते हैं। इस अवसर पर सिविल डिफेंस के सभी पदाधिकारियों एवं श्री गांधी विद्यालय के गुरुजन एवं छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ एवं सुंदर गोंडा को साकार करने हेतु प्रांगण में सफाई अभियान चलाकर सफाई किया।

छात्र-छात्राओं ने विशेष रुचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में चीफ वार्डन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने सभी गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सिविल डिफेंस के पदाधिकारी,विद्यालय स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

गीता गोष्ठी का विराट रजत जयंती समारोह 14 को -गौतम खट्टर होंगे समारोह के मुख्य आकर्षण

गोण्डा।सनातन धर्म के प्रति समर्पित जनपद की लब्ध प्रतिष्ठ संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में गीता जयंती के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः को मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम मंदिर में जनार्दन सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया।

समारोह के आयोजक एवं गीता गोष्ठी के संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने कहा कि गीता गोष्ठी की स्थापना 17 दिसंबर 2000 से प्रारम्भ हुआ था। तब से रविवार को दोपहर मे गीता गोष्ठी की नियमित बैठक में गीता के श्लोक पर चर्चा होती है। इस वर्ष संस्था के पचीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक व प्रखर वक्ता व सनातन धर्म के संस्थापक डा. गौतम खट्टर मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज व वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस व राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी जी गीता के महात्मय एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म की चुनौती पर विचार व्यक्त करेंगे। समारोह में प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय संगीतकारों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह को सफल बनाने के लिए गोष्ठी के वरिष्ठ सदस्यों में राकेश वर्मा को शोभा यात्रा एवं उत्तम कुमार शुक्ल को यज्ञ हवन व जनार्दन सिंह को सभा संचालन रमेश दूबे को व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया।

बैठक में चन्द्र भाल मिश्र, डा शैलेन्द्र मिश्र, कविवर शिवाकांत मिश्र विद्रोही, अनिल सिंह, अशोक जायसवाल

आदि मौजूद रहे।

छप्पर के मकान में लगी आग,लाखों का सामान हुआ राख

गोंडा।जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदा पूर्व वीरपुर कटरा में देर रात उमेश प्रसाद के छप्पर के मकान में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया।इस घटना में लाखों रुपये का सामान भी जलकर नष्ट हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल किया।पीड़ित उमेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि यह आग जमीनी विवाद के कारण लगाई गई है।उन्होंने अब्दुल हलीम,नईम,कलीम,वसीम,फैद और समिम पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया।उमेश प्रसाद के अनुसार,उनका इन लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी उन्हें अपनी जमीन पर गेहूं की बुआई नहीं करने दे रहे थे और लगातार मारपीट कर विवाद कर रहे थे।उन्होंने पहले भी पुलिस में शिकायत किया था परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।कटरा बाजार थाने की पुलिस पीड़ित के आरोपों की जांच कर रही है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

न्यायालय के आदेश पर प्रधान पति समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


गोंडा।जिले के इटियाथोक थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत तिर्रेमनोरामा के प्रधान पति अमर सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध बलबा और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।यह कार्रवाई दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद से संबंधित है और न्यायालय के आदेश पर की गयी है।यह मामला बीते अक्टूबर महीने का है।बताते चलें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच लाठी डंडे चले थे और हवाई फायरिंग हुई थी।

इस घटना में पूर्व प्रधान अमर सिंह सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।प्रारम्भिक तौर पर पूर्व प्रधान की शिकायत पर गांव के छ: लोगों के विरुद्ध इटियाथोक पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।मामले में चुनावी रंजिश का कोण सामने आने के बाद दूसरे पक्ष के विनय कुमार सिंह ने न्यायालय में याचिका दायर किया।विनय कुमार सिंह के अनुसार 2 अक्टूबर 2025 की शाम वे अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे कि तभी पूर्व प्रधान अमर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उन पर और उनके परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।विनय कुमार सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उनके ऊपर अवैध असलहे से फायर भी किया गया,जिसमें वह बाल बाल बच गये।

इस हमले में विनय कुमार सिंह व उनके बड़ी बेटे विश्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।विनय कुमार सिंह का आरोप है कि हमलावर मौके से फरार हो कर इटियाथोक थाने पहुंच गए थे और उनकी शिकायत दर्ज नहीं होने दिया था।घायल सभी लोगों का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद विनय कुमार सिंह ने न्यायालय में याचिका दाखिल किया।न्यायालय नेता ने उनकी दलीलें सुनने के पश्चात इटियाथोक कोतवाली को विपक्षीगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया।जिसके पश्चात न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने प्रधान पति अमर सिंह, सत्यम सिंह, कृष्णपाल सिंह,लालमणि सिंह व महेश माली(निवासी गण तिर्रेमनोरामा)कोतवाली इटियाथोक सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, बलबा और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मामले की जांच उपनिरीक्षक कौशल किशोर सिंह को सौंपी गई है तथा पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दिया है।

जिलाधिकारी व सीडीओ ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 06 दिसम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर, नायब तहसीलदार मनकापुर तथा बभनी पायर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएएन आरईडी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत मनकापुर , खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर, छपिया, बभनजोत, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालय का त्रिदिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न

गोंडा।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में प्रांतीय योजना के अंतर्गत त्रिदिवसीय निरीक्षण के लिए आए अतिथि महानुभावों में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी बहराइच के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह,वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप कुमार गुप्ता, जीवविज्ञान प्रवक्ता जीतेन्द्र वाजपेई, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख त्रिलोक सिंह रावत, श्यामजी गुप्ता ने प्रातः वंदना सत्र, विद्यालय के पठन- पाठन, अनुशासन व्यवस्था, विभिन्न पंजियों एवं अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। अतिथि प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं प्रेरक प्रसंग भविष्य में कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा साथ ही निरीक्षण का उद्देश्य एवं अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें । निरीक्षक बन्धुओं ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।

छात्रों के अवकाश के पश्चात निरीक्षक मंडल द्वारा विद्यालय के आचार्य /बंधु भगनी के साथ बैठक की।जिसमे निरीक्षण के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा की गई।

करनैलगंज एसडीएम की तत्परता से समाधान,पीड़ित परिवार को मिला नया राशन कार्ड

गोण्डा।(करनैलगंज)तहसील क्षेत्र के पाण्डेयचौरा गांव में राशन कार्ड सूची से एक परिवार का नाम काटे जाने की शिकायत पर एसडीएम करनैलगंज नेहा मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत संज्ञान लिया। निरीक्षण के दौरान सामने आए इस मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने आपूर्ति विभाग और कोटेदार को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन सदस्यों के आधार कार्ड उपलब्ध हैं, उनके नाम तत्काल प्रभाव से पुनः सूची में जोड़े जाएं।

शिकायत सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की और मात्र एक सप्ताह के भीतर पूरे परिवार का नाम फिर से सूची में जोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, विभाग ने नया राशन कार्ड तैयार कर परिजनों को सौंप भी दिया। समाधान मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली और एसडीएम की सक्रियता की सराहना की। ग्रामीणों ने भी एसडीएम नेहा मिश्रा की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पहल से सही मायने में ज़रूरतमंदों को न्याय और राहत मिल रही है।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र की राशन वितरण व्यवस्था की गहन जांच की और निर्देश दिया कि किसी भी योग्य परिवार का नाम सूची से अनावश्यक रूप से न हटाया जाए। शिकायत मिलते ही तुरंत जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि "बीते 13 नवंबर को पाण्डेय चौरा गांव में निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर पूरा परिवार फिर से सूची में शामिल कर दिया गया और उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें समय से मिलता रहे।”

प्रशासन की इस तेज़ और संवेदनशील कार्यशैली ने ग्रामीणों में विश्वास को और मजबूत किया है।

रिश्वत लेते गिरफ्तार कानूनगो संजय शुक्ला को हाईकोर्ट से जमानत, गिरफ्तारी प्रक्रिया पर उठे सवाल

गोण्डा। करनैलगंज तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) संजय शुक्ला को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जमानत मिल गई है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने शुक्रवार को तीसरी सुनवाई में यह राहत प्रदान की। संजय शुक्ला को 12 सितंबर को देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने शाहपुर निवासी किसान रामकुमार से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। किसान ने अपनी भूमि की पैमाइश कराए जाने को लेकर धारा-24 के तहत वाद दायर किया था, जिसके अनुपालन में कोर्ट ने रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व संजय शुक्ला को सौंपा था।

आरोप है कि रिपोर्ट जमा करने के बदले वे किसानों से अवैध वसूली कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें गोरखपुर जेल भेज दिया गया था। एंटी करप्शन कोर्ट, गोरखपुर ने उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने अधिवक्ता अनिल कुमार एवं अमरेश बहादुर तिवारी के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की।

गिरफ्तारी प्रक्रिया पर कोर्ट में बचाव पक्ष ने उठाए सवाल

हाईकोर्ट में बचाव पक्ष ने एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई में कई प्रक्रियागत खामियों को गंभीर बताते हुए कुछ प्रमुख दलीलें पेश कीं जैसे- रिश्वत की रकम सीधे संजय शुक्ला के हाथ में नहीं, बल्कि बिजली बोर्ड पर रखी गई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नजदीकी थाने ले जाने का प्रावधान है, परंतु टीम उन्हें करनैलगंज कोतवाली के बजाय 32 किमी दूर देहात कोतवाली ले गई। निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना वहीं एसिड टेस्ट सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की गईं।

अदालत ने इन तर्कों को विचार योग्य मानते हुए इसी आधार पर संजय शुक्ला को जमानत मंजूर करते हुए रिहाई का आदेश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि वे जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे। जमानत आदेश के बाद इस मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में फिर से चर्चा तेज हो गई है, वहीं किसानों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

एलबीएस डिग्री कॉलेज में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

गोंडा । स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के ललिता शास्त्री सभागार में अपराह्न 3:00 बजे से शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार दीक्षित,उपाध्यक्ष पद पर राम भवन सिंह, मन्त्री पद पर श्री राम भरोस गुप्ता, उपमन्त्री पद पर देवेन्द्र नाथ तथा कोषाध्यक्ष पद पर राज कुमार माथुर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० बी.पी. सिंह जी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत श्री रामकुमार, देव प्रकाश, मुक्ता राम, विजय सिंह, अमरजीत वर्मा, देवांश राम त्रिपाठी, सन्तोष कुमार, छेदी राम चौबे, गुरू प्रसाद को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेन्द्र सिह, आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक ने गोपनीयता की शपथ दिलायी । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राम कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भवन सिंह ने की ।

परिषद् के पूर्व अध्यक्ष मुक्ता राम ने सभी अतिथियों का स्वागत-वन्दन, अभिनन्दन करते हुए परिषद के सभी पदाधिकारियों को अपनी मंगलकामनाओं से अभिसिंचित किया । राम भवन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्यों से संघ की गरिमा एवं एकता हेतु एकजुट रहने की अपील करते हुए उपस्थित सभी

सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सुखदेव प्रसाद, शिव कुमार, बाबू लाल,मोहन, शरद कुमार पाठक,राकेश कुमार मिश्र, रोहित सिंह, राहुल सिंह, आकाशदीप, आशुतोष श्रीवास्तव, पंकज लाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु चौबे, मेंहदी हसन, रमेश कुमार, शंकर दयाल, राम कुमार, मोहित ओझा आदि उपस्थित रहे।