न्यायालय के आदेश पर प्रधान पति समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
![]()
गोंडा।जिले के इटियाथोक थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत तिर्रेमनोरामा के प्रधान पति अमर सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध बलबा और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।यह कार्रवाई दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद से संबंधित है और न्यायालय के आदेश पर की गयी है।यह मामला बीते अक्टूबर महीने का है।बताते चलें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच लाठी डंडे चले थे और हवाई फायरिंग हुई थी।
इस घटना में पूर्व प्रधान अमर सिंह सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।प्रारम्भिक तौर पर पूर्व प्रधान की शिकायत पर गांव के छ: लोगों के विरुद्ध इटियाथोक पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।मामले में चुनावी रंजिश का कोण सामने आने के बाद दूसरे पक्ष के विनय कुमार सिंह ने न्यायालय में याचिका दायर किया।विनय कुमार सिंह के अनुसार 2 अक्टूबर 2025 की शाम वे अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे कि तभी पूर्व प्रधान अमर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उन पर और उनके परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।विनय कुमार सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उनके ऊपर अवैध असलहे से फायर भी किया गया,जिसमें वह बाल बाल बच गये।
इस हमले में विनय कुमार सिंह व उनके बड़ी बेटे विश्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।विनय कुमार सिंह का आरोप है कि हमलावर मौके से फरार हो कर इटियाथोक थाने पहुंच गए थे और उनकी शिकायत दर्ज नहीं होने दिया था।घायल सभी लोगों का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद विनय कुमार सिंह ने न्यायालय में याचिका दाखिल किया।न्यायालय नेता ने उनकी दलीलें सुनने के पश्चात इटियाथोक कोतवाली को विपक्षीगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया।जिसके पश्चात न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने प्रधान पति अमर सिंह, सत्यम सिंह, कृष्णपाल सिंह,लालमणि सिंह व महेश माली(निवासी गण तिर्रेमनोरामा)कोतवाली इटियाथोक सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, बलबा और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मामले की जांच उपनिरीक्षक कौशल किशोर सिंह को सौंपी गई है तथा पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दिया है।








Dec 07 2025, 16:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k