बाल-तंत्रिका विज्ञान में राष्ट्रीय गौरव: डॉ. अनूप वर्मा को मिला प्रतिष्ठित “प्रो. पी. ए. एम. कुंजू ओरेशन” सम्मान
रायपुर- प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है कि क्षेत्र के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ और बाल-तंत्रिका विज्ञान के ख्यात चिकित्सक डॉ. अनूप वर्मा को प्रतिष्ठित “प्रो. पी. ए. एम. कुंजू ओरेशन” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा विशेषज्ञों को प्रदान किया जाता है। डॉ. वर्मा पिछले 37 वर्षों से छत्तीसगढ़ के बच्चों के उपचार और अनुसंधान कार्य में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। बाल-तंत्रिका विज्ञान में उनके क्लीनिकल अनुभव, शोध और शैक्षणिक नेतृत्व ने रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है।
अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी (AOPN) की ओर से दिया जाने वाला यह ओरेशन उन विशेषज्ञों को सम्मानित करता है जिन्होंने बाल-तंत्रिका विज्ञान में उल्लेखनीय नवाचार, उत्कृष्टता और प्रभावशाली सेवाएं दी हों। इस सम्मान के साथ डॉ. वर्मा राष्ट्रीय स्तर के उन चुनिंदा अग्रणी विशेषज्ञों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिन्हें पूर्व में भी यह प्रतिष्ठा प्राप्त हो चुकी है। वे पहले भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय ओरेशन से सम्मानित किए जा चुके हैं।
डॉ. वर्मा यह ओरेशन 6 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले NeuroPedicon 2025, अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे। देशभर के बाल-तंत्रिका विशेषज्ञ उनके व्याख्यान को लेकर उत्साहित हैं। इसके साथ ही डॉ. अनूप वर्मा IMA छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के स्टेट प्रेसीडेंट इलेक्ट भी हैं, जो उनके नेतृत्व और पेशेवर उत्कृष्टता को दर्शाता है।
यह उपलब्धि रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है, जो प्रदेश की चिकित्सा और अकादमिक क्षमता को राष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करती है।






































1 hour and 35 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k