रिश्वत लेते गिरफ्तार कानूनगो संजय शुक्ला को हाईकोर्ट से जमानत, गिरफ्तारी प्रक्रिया पर उठे सवाल

गोण्डा। करनैलगंज तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) संजय शुक्ला को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जमानत मिल गई है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने शुक्रवार को तीसरी सुनवाई में यह राहत प्रदान की। संजय शुक्ला को 12 सितंबर को देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने शाहपुर निवासी किसान रामकुमार से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। किसान ने अपनी भूमि की पैमाइश कराए जाने को लेकर धारा-24 के तहत वाद दायर किया था, जिसके अनुपालन में कोर्ट ने रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व संजय शुक्ला को सौंपा था।

आरोप है कि रिपोर्ट जमा करने के बदले वे किसानों से अवैध वसूली कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें गोरखपुर जेल भेज दिया गया था। एंटी करप्शन कोर्ट, गोरखपुर ने उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने अधिवक्ता अनिल कुमार एवं अमरेश बहादुर तिवारी के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की।

गिरफ्तारी प्रक्रिया पर कोर्ट में बचाव पक्ष ने उठाए सवाल

हाईकोर्ट में बचाव पक्ष ने एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई में कई प्रक्रियागत खामियों को गंभीर बताते हुए कुछ प्रमुख दलीलें पेश कीं जैसे- रिश्वत की रकम सीधे संजय शुक्ला के हाथ में नहीं, बल्कि बिजली बोर्ड पर रखी गई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नजदीकी थाने ले जाने का प्रावधान है, परंतु टीम उन्हें करनैलगंज कोतवाली के बजाय 32 किमी दूर देहात कोतवाली ले गई। निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना वहीं एसिड टेस्ट सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की गईं।

अदालत ने इन तर्कों को विचार योग्य मानते हुए इसी आधार पर संजय शुक्ला को जमानत मंजूर करते हुए रिहाई का आदेश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि वे जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे। जमानत आदेश के बाद इस मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में फिर से चर्चा तेज हो गई है, वहीं किसानों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

एलबीएस डिग्री कॉलेज में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

गोंडा । स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के ललिता शास्त्री सभागार में अपराह्न 3:00 बजे से शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार दीक्षित,उपाध्यक्ष पद पर राम भवन सिंह, मन्त्री पद पर श्री राम भरोस गुप्ता, उपमन्त्री पद पर देवेन्द्र नाथ तथा कोषाध्यक्ष पद पर राज कुमार माथुर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० बी.पी. सिंह जी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत श्री रामकुमार, देव प्रकाश, मुक्ता राम, विजय सिंह, अमरजीत वर्मा, देवांश राम त्रिपाठी, सन्तोष कुमार, छेदी राम चौबे, गुरू प्रसाद को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेन्द्र सिह, आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक ने गोपनीयता की शपथ दिलायी । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राम कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भवन सिंह ने की ।

परिषद् के पूर्व अध्यक्ष मुक्ता राम ने सभी अतिथियों का स्वागत-वन्दन, अभिनन्दन करते हुए परिषद के सभी पदाधिकारियों को अपनी मंगलकामनाओं से अभिसिंचित किया । राम भवन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्यों से संघ की गरिमा एवं एकता हेतु एकजुट रहने की अपील करते हुए उपस्थित सभी

सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सुखदेव प्रसाद, शिव कुमार, बाबू लाल,मोहन, शरद कुमार पाठक,राकेश कुमार मिश्र, रोहित सिंह, राहुल सिंह, आकाशदीप, आशुतोष श्रीवास्तव, पंकज लाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु चौबे, मेंहदी हसन, रमेश कुमार, शंकर दयाल, राम कुमार, मोहित ओझा आदि उपस्थित रहे।

गांवों की समस्याओं का गांवों में होगा समाधान के आधार पर सीडीओ ने लगाया ग्राम चौपाल

गोण्डा ।मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा अंकिता जैन ने आज विकासखण्ड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत भुलभुलिया में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को विस्तार से सुना। ग्रामवासियों द्वारा उठाए गए विषयों पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्वच्छता, आवास योजनाओं, पेंशन, बिजली आपूर्ति तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दे उठाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि सभी लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

ग्राम चौपाल के उपरांत सीडीओ ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में संबंधित समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, कार्यप्रणाली और जनसेवा से संबंधित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनसेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा केन्द्र वह स्थान है जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न सेवाओं के लिए आते हैं, ऐसे में परिसर की साफ-सफाई, व्यवस्था और व्यवहार में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन एवं जनसेवा केंद्र ठीक प्रकार से संचारित होते हुए पाया गया।

सीडीओ अंकिता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग समय-सीमा में कार्य पूर्ण करे और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें।

ग्राम पंचायत भुलभुलिया में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद को और मजबूत बनाने का सकारात्मक प्रयास किया गया। प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि गांव के विकास के लिए आवश्यक सभी कदम शीघ्र उठाए जाएंगे और प्रत्येक समस्या का समाधान प्रथम प्राथमिकता पर होगा।

जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, 8 पर मुकदमा दर्ज

एक घायल लखनऊ रिफर

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं,जिनमें से एक को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो कल देर शाम का बताया जा रहा है।यह विवाद केवलपुर गांव निवासी विशाल वर्मा व सुनील कुमार के गुटों के बीच हुआ।विशाल वर्मा के पक्ष से सावित्री देवी,राम बिहारी व विशाल वर्मा घायल हुए हैं।जिन्हें गोंडा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती गया था जहाँ से विशाल वर्मा के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया है।वहीं सुनील कुमार के पक्ष से राजन व संजय को भी चोटें आई हैं,जिनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।दोनों पक्षों की तरफ से दिये गये तहरीर के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सूत्रों की मानें तो यह विवाद सरकारी आबादी की जमीन पर नादा रखने को लेकर हुआ था।मारपीट का यह वीडियो कल देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।इस संबंध में देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।पुलिस ने वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया है।इस बीच सोशल मीडिया पर सरदार सेना के सदस्यों ने गोंडा पुलिस को 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे गोंडा पहुंचकर आंदोलन करेंगे।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सर्राफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

विजय उर्फ संजय मराठा का कमरे में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

गोंडा।जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रन टोला में एक 42 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।मृतक व्यवसायी विजय उर्फ संजय मराठा का शव उनके कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला।बताते चलें कि सुबह 10 बजे तक जब संजय मराठा नहीं उठे तो उनके पुत्र रमित राज्ञे ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मुहल्ले वालों के सामने संजय मराठा के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा साथ ही मामले की जांच शुरू कर दिया है।मृतक विजय उर्फ संजय मराठा मूल रूप से महाराष्ट्र के मुंबई स्थित पेड़ गांव थाना खानपुर के रहने वाले थे।वह कई सालों से गोंडा के परसपुर में रहकर सर्राफा का व्यवसाय कर रहे थे।अपने बेटे के साथ मिलकर संजय मराठा सोने कज गलाई व पकाई का काम करते थे।बताया जा रहा है कि संजय मराठा लगभग 15 वर्ष पहले गोंडा आए थे।उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2013 में हो गया था,जिसके बाद वह एक स्थानीय महिला के संपर्क में भी था जो कुछ समय पूर्व उनको छोड़कर जा चुकी थी और फिलहाल वह अपने बेटे के साथ रहते थे।शुक्रवार वह एक शादी समारोह में गये थे और देर रात वहाँ से लौटकर सोये थे।इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतक संजय मराठा के बेटे से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।परिजनों ने अभी तक किसी के ऊपर कोई आरोप लगाकर तहरीर नहीं दिया है।पुलिस इस पूरे मामले की कई बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

छपिया के मुनीम हत्याकांड में दो दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पांच पुलिस टीमें कर रहीं जांच, धारदार हथियार से की गई थी हत्या

गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के सबरापुर ईंट भट्ठे पर दो दिन पहले हुए मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार-गुरुवार की बीती रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अयोध्या में कराए गए पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया है कि 40 वर्षीय राम सजीवन वर्मा की हत्या धारदार हथियार से किए गए हमले में हुई। पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र का निवासी था और छपिया के सबरापुर में अपने मामा काशीराम वर्मा के ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था।

कॉल डिटेल भी नहीं दे सकीं कोई सुराग

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, लेकिन इससे भी हत्या की वजह या आरोपियों की दिशा में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके अलावा भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने लिया था घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। हत्या रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब राम सजीवन वर्मा ईंट भट्ठे पर मौजूद थे। मृतक के मामा काशीराम वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने राम सजीवन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पांच पुलिस टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा

छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस सेल, फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

पारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक भैंस की मौत- दो पशु झुलसे

गोंडा(करनैलगंज)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। यहां एक छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक भैंस और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों झुलसे पशुओं का उपचार जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्पर में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवार के प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र योगेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि हादसे में उनकी एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिवार शोक और सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

ग्राम पंचायत कलवारी चुनाव में अलग-अलग पोलिंग बूथ की मांग, डीएम से गुहार

गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कलवारी के विकास सिंह पुत्र जगप्रसाद, निवासी ग्राम जिगिनिया, सहित समस्त ग्रामवासियों की ओर से पंचायत चुनाव मे अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ग्राम पंचायत के तीनों राजस्व ग्राम कलवारी, पूरे दीक्षित और जिगिनिया में अलग-अलग पोलिंग बूथ निर्धारित होते हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में काफी सुविधा मिलती है। लेकिन ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में अब तक सभी राजस्व ग्रामों को एक ही बूथ प्राथमिक विद्यालय कलवारी में सम्मिलित कर मतदान कराया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार इससे दूर-दराज के मतदाताओं, विशेषकर असहाय व बुजुर्ग लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पंचायत क्षेत्र के सभी राजस्व ग्रामों में प्राथमिक विद्यालय मौजूद है और लोकसभा-विधानसभा चुनाव की वोटिंग भी वहीं होती है। ऐसे में पंचायत चुनाव में भी प्रत्येक राजस्व ग्राम में अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए जाना उचित होगा,जिससे कोई भी मतदाता दूरी या असुविधा के कारण मतदान से वंचित न रह जाए। प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है,ताकि आगामी पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया अधिक सुगम और पारदर्शी बन सके।

इंडियन आयल डिपो बंद करने का विरोध, विदेश राज्यमंत्री के कार्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

गोंडा।जिले में इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के तेल डिपो को बंद किये जाने के विरोध में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।कर्मचारियों ने क्षेत्रीय सांसद व विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने तेल डिपो चालू करो और हमारी मांगे पूरी करो जैसे नारे लगाए।उनकी मुख्य मांग है कि गोंडा में संचालित तेल डिपो को बंद न किया जाये क्योंकि इससे लगभग 500 छोटे कर्मचारियों सहित कई लोगों की आजीविका जुड़ी है।

कर्मचारियों के अनुसार डिपो मैनेजर पिछले कई महीनों से उन्हें बता रहे हैं कि डिपो लखनऊ स्थानांतरित किया जा रहा है और उन्हें कहीं अन्यत्र काम तलाशना चाहिए।डिपो से डीजल व पेट्रोल खाली कर दिया गया है और इसे बंद करने की घोषणा कर दी गई है।कर्मचारियों का कहना है कि कम वेतन पर लखनऊ जाकर नौकरी करना उनके लिए संभव नहीं होगा।कर्मचारियों ने बताया कि यह तेल डिपो 1995-1996 में तत्कालीन मंत्री और विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता कुंवर आनन्द सिंह द्वारा गोंडा में स्थापित कराया था।वे चाहते हैं कि उनके बेटे के कार्यकाल में यह डिपो बंद न हो।

क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने पुष्टि किया कि उन्हें कर्मचारियों का ज्ञापन मिला है जिसे विदेश राज्यमंत्री को भेज दिया गया है।उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रयास करेंगे कि गोंडा का तेल डिपो बंद न हो और कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े,ताकि पूर्व सांसद राजा आनन्द सिंह की विरासत बचाई जा सके।

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


गोंडा।स्थानीय जगदम्बा शरण इंस्टीट्यूट में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बेलसर प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह मोनू सिंह एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान, कंपोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के शिवम में द्वितीय स्थान और कंपोजिट मुजेड़ के लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में गुड़िया कंपोजिट विद्यालय अकोनी ने प्रथम स्थान कंपोजिट लव कपड़ा की आस्था मिश्रा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और कंपोजिट विद्यालय मुजेड की संध्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राथमिक बालक वर्ग 100मीटर में अमन यादव प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान ,पंकज पलवार पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग 100 मीटरम गुड़िया कंपोजिट स्कूल अकौनी ने प्रथम स्थान, तनिहन पुरवा की नीलू ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में 200मीटर बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ के राज कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200मीटर बालिका वर्ग कंपोजिट विद्यालय अकौनी की गुड़िया ने प्रथम स्थान, कंपोजिट दुर्जनपुर की आरती ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट लौवा टेपरा की मधु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यायाम शिक्षक रामेश्वरम शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, रवि प्रकाश सिंह ,यशवंत पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, बंशीधर उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर तिवारी,अनिल कुमार मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार पाण्डेय,विजय कुमार चौहान ,जितेन्द्र पाण्डेय,विपुल मिश्र,अजय कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार सिंह,राम गोपाल सिंह,पदम भूषण सिंह, दीना नाथ यादव,विंध्याचल शुक्ला,मनोज कनौजिया,शिव शंकर,दीपक शुक्ला, राम कृष्ण सिंह, हरि ओम सिंह, योगेश सिंह,बलबीर पाण्डेय, जया सिंह,ज्योति चौहान, रीता यादव , संध्या मिश्र ,धीरेन्द्र सिंह,निरंकार सिंह ,अनंत प्रताप सिंह,बी आर सी के लेखाकार अमित सिंह,अनिल कुमार पाठक ,ध्रुव उपाध्याय उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन पुष्कर तिवारी ने किया।