सर्राफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
![]()
विजय उर्फ संजय मराठा का कमरे में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस
गोंडा।जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रन टोला में एक 42 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।मृतक व्यवसायी विजय उर्फ संजय मराठा का शव उनके कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला।बताते चलें कि सुबह 10 बजे तक जब संजय मराठा नहीं उठे तो उनके पुत्र रमित राज्ञे ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मुहल्ले वालों के सामने संजय मराठा के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा साथ ही मामले की जांच शुरू कर दिया है।मृतक विजय उर्फ संजय मराठा मूल रूप से महाराष्ट्र के मुंबई स्थित पेड़ गांव थाना खानपुर के रहने वाले थे।वह कई सालों से गोंडा के परसपुर में रहकर सर्राफा का व्यवसाय कर रहे थे।अपने बेटे के साथ मिलकर संजय मराठा सोने कज गलाई व पकाई का काम करते थे।बताया जा रहा है कि संजय मराठा लगभग 15 वर्ष पहले गोंडा आए थे।उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2013 में हो गया था,जिसके बाद वह एक स्थानीय महिला के संपर्क में भी था जो कुछ समय पूर्व उनको छोड़कर जा चुकी थी और फिलहाल वह अपने बेटे के साथ रहते थे।शुक्रवार वह एक शादी समारोह में गये थे और देर रात वहाँ से लौटकर सोये थे।इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतक संजय मराठा के बेटे से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।परिजनों ने अभी तक किसी के ऊपर कोई आरोप लगाकर तहरीर नहीं दिया है।पुलिस इस पूरे मामले की कई बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।







2 hours and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k