छपिया के मुनीम हत्याकांड में दो दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
![]()
पांच पुलिस टीमें कर रहीं जांच, धारदार हथियार से की गई थी हत्या
गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के सबरापुर ईंट भट्ठे पर दो दिन पहले हुए मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार-गुरुवार की बीती रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अयोध्या में कराए गए पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया है कि 40 वर्षीय राम सजीवन वर्मा की हत्या धारदार हथियार से किए गए हमले में हुई। पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र का निवासी था और छपिया के सबरापुर में अपने मामा काशीराम वर्मा के ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था।
कॉल डिटेल भी नहीं दे सकीं कोई सुराग
पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, लेकिन इससे भी हत्या की वजह या आरोपियों की दिशा में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके अलावा भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने लिया था घटनास्थल का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। हत्या रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब राम सजीवन वर्मा ईंट भट्ठे पर मौजूद थे। मृतक के मामा काशीराम वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने राम सजीवन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पांच पुलिस टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा
छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस सेल, फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।









2 hours and 20 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k