बिना एचएसआरपी ओवरलोड खनन सामग्री ढोते एक ट्रक सीज, एक का चालान,

खनन विभाग पोर्टल पर नहीं था पंजीयन

फर्रुखाबाद lजिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा संजय प्रताप, खनन अधिकारी के साथ राजेपुर और रामगंगा क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग में एआरटीओ-प्रवर्तन शाहजहांपुर सर्वेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोने पर 2 ओवर लोड ट्रक पकड़ेे गये l साथ ही इन पर परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और खनन विभाग द्वारा 1.40 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था इसलिये इन वाहनों की वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी सम्भव नहीं थी। साथ ही अतिरिक्त बिना खनन विभाग के रवन्ना के संचालित 2 ट्रकों का खनन विभाग द्वारा चालान के साथ ही साथ इन पर 91160 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, वाहनों में अन्डर लोड खनन सामग्री ले जायी जा रही थी। इस दौरान शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए तथा खनन विभाग द्वारा 2.31 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जानकारी करने गए अपहृत के भाई के साथ थाना प्रभारी ने अभद्रता कर थाने मे बिठाया

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गूजरपुर पमारान निवासी ओमवीर पुत्र पेशकार 20 जुलाई 2025 को घर से गायब हो गया था जिसकी रिपोर्ट अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार 31 अगस्त 2025 को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 140 /3 इसके संबंध में अभी तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर 4 दिसंबर को अपहृत की पत्नी धर्मशिला भाई लालू राठौर ने पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की दिनांक 6 दिसंबर 2025 को अपहृत का भाई लालू अमृतपुर थाने पहुंचा जहां उसने थाना प्रभारी मोनू शाक्या से अपहृत भाई के बारे में जानकारी चाही इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गई और उन्होंने अपहृत के भाई को ही थाने में बिठाने का आदेश दे दिया इतना सुनते ही उसको थाने में बिठा लिया गया भयभीत लालू ने क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा को सुबह 10:56 पर फोन से जानकारी दी इसके बाद उसको थाने से बाहर जाने को कह दिया गया यह जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों में थाना प्रभारी मोनू शाक्या के प्रति रोश बढ़ रहा है उनका कहना है कि ऐसा ही एक मामला महोलिया निवासी सत्य राम का इकलौता बेटा पंकज दीपावली से पहले गायब हो गया था जिसकी गुमशुदी अमृतपुर थाने में तो दर्ज कर ली गई लेकिन अभी तक दोनों युवकों के बारे में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई यदि पीडित थाने जाता है तो उसको थाना प्रभारी का क्रोध झेलना पड़ता है

। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा बताया गया कि अपहत ओमवीर के मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक रवी सोलंकी द्वारा की जा रही है महोलिया निवासी गायव पंकज के परिजनों व राम किशोरी का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी और पुलिस कुंभकरणी नींद में मस्त है।

शीत गृहों में अभी भी 195 लाख मीट्रिक टन आलू का भंडार, किसानों को नहीं मिल पा रहा उनके उत्पादन का पैसा बर्बादी की कगार पर पहुंच किसान

फर्रुखाबाद l आलू विपणन संघ के निर्देशक अशोक कटिहार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 2207 शीतगृहों में लगभग 195 लाख मीट्रिक टन आलू भण्डारण है. इस साल आलू के रेट अत्यधिक कम है. जिससे किसानो की लागत भी नही निकल पा रही है, आल् किसानो के हित में राहत हेतु उचित कदम उठाया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि 

आलू विकास बोर्ड की स्थापना की जाये।

आलू को प्राथमिक विद्यालयों में मिड्‌डे मील कार्यक्रम में शामिल किया जाये।

शीतगृहों में भण्डारित आलू को सरकारी राशन की दुकानों से इस आलू का वितरण कराया जाये।

आलू पर मण्डी टैक्स समाप्त किया जाये।

आलू के चिपसोना, हालैण्ड, 37-97/ श्रीनाथ आदि अच्छी गुणवत्ता वाले आलू बीज पर्याप्त मात्रा में किसानो को उपलब्ध कराने की ठोस नीति बनायी जाये।

आलू भण्डारण शुल्क पर किसानो को अनुदान दिया जाये।

फर्रुखाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, कन्नौज आदि से आलू, नेपाल, श्रीलंका, बांगलादेश, निर्यात करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र फाइटो जिनेट्री लैव (रोग मुक्त) की स्थापना की जाये। आलू आधारित उद्योगों को फर्रुखाबाद, आगरा, सिरसागंज, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, मेरत, मथुरा हाथरस, बुलन्दशहर आदि जनपदों में प्रोत्साहन दिया जाये।

उत्तर प्रदेश शासन में कानपुर के अरौल में प्रस्तावित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस पार्क में पोटैटो की भी स्थापन की जाये।

शीतगृहों को कृषि उपज आलू भण्डारित करने के आधार पर सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति करने की बात की जाए l

शीतगृहों से हर वर्ष सैकड़ो ट्राली सड़ा, कटा, हरा, छरी व मलवा बाहर सड़को पर फेंका जाता है

शीतगृह कैम्पस में नेडप कम्पोस्ट यूनिट लगवाने की नीति बनायी जाये, जैविक खाद बनने से आम जनमानस को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और कृषि भूमि के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा l साथ ही अतिरिक आय भी प्राप्त होगी। प्रायोगिक तौर पर कुछ शीतगृहों में आलू से चिप्स, पाउडर एल्कोहल, स्टार्च आदि के बनाने कारखाने भी उसी कैम्पस में संचालित किया जाये।

उन्होंने कहा कि आलू किसानों के हित में शीघ्र कार्यवाही करें।

संपत्ति हकदारों को बैंक अधिकारी अनावश्यक परेशान ना करें डीएम

फर्रूखाबाद।बैंकों, बीमा कंपनी एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं में लंबे समय से बिना दावे वाली संपत्तियों को सही हकदारों तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" के तहत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में भारतीय रिजर्व बैंक के एल0डी0ओ0 शमसुद्दीन, एल0डी0एम0 वी0 डी0 वर्मा, ग्रामीण कृषि एवं विकास बैंक, जिला विकास प्रबंधक मीतेश यादव सहित बैंकों के जिला समन्वयक, अदावी राशियों एवं संपत्तियों से संबंधित ग्राहक, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार बंधुओं एवं बुद्धजीवियों ने भाग लिया।

दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से आए अदावी राशियों / संपत्तियों से संबंधित महिलाओं एवं पुरुषों को अदावी राशि के भुगतान हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिससे लंबे समय से अप्राप्त संपत्तियों के प्राप्त होने से प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ताओं के चेहरे खिल उठे, जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक एवं दावा कर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर दावों का निस्तारण किया जाए।

इस प्रकार बीमा, शेयर, म्यूचुअल फंड आदि के दावे भी किए जा सकते हैं। किसी भी वित्तीय संपत्ति को जो अभी तक भूल से दावा नहीं की गई है, उचित व्यक्ति / उत्तराधिकारी द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

कमीशन को लेकर दर्जनों कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया, मांगों का ज्ञापन दिया

फर्रुखाबाद। जनपद के दर्जनों कोटेदारों ने शुक्रवार को जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर कमीशन कम मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया l साथ ही जिला पूर्ति कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे l

बाद में मागों का ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को दिया है जिसमें मांग की है कि अन्य प्रांतों की तरह यहां के कोटेदारों को भी दो रुपए से लेकर तीन रुपए कमीशन दिया जाए अब 90 पैसे में काम नहीं करेंगे इसमें कोई फायदा नहीं हो रहा है बल्कि खर्चा ज्यादा आ रहा है l

अत्याधुनिक संचार एवं सुरक्षा से लस नई पीआरडी गाड़ियों को एसपी ने दी हरी झंडी

फर्रुखाबाद।जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु डायल 112 फतेहगढ को 07 नई गाड़ियाँ प्रदान की गई l पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सभी गाड़ियों को पुलिस लाइन से रवाना किया है । उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक संचार एवं सुरक्षा उपकरणों से नई पीआरवी गाड़ियाँ लस हैं l उन्होंने कहा कि थानों व संवेदनशील बीट्स पर तैनाती से गश्त एवं निगरानी और अधिक प्रभावी होगी l

दिव्यांग बच्चों का मुख्य विकास अधिकारी ने उत्साहवर्धन किया

फर्रुखाबाद l ब्रह्मदत्त स्टेडियम में जिला स्तरीय "विश्व दिव्यागता दिवस" कार्यक्रम का आयोजन बसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा अन्तर्गत किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधि‌कारी विनोद कुमार गौड़ ने उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि यह दिन आप के लिए याद‌गार रहेगा l क्योंकि स्वछत में ही स्वस्थ मन रहना है कार्यक्रम के आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि मैं जनपद में नया हूँ यदि कोई बच्चों के लिए कार्यक्रम होगा उसमें मैं पूरा सह‌योग करुगा l हमेशा मेरी इच्छा यही रहेगी कि दिख्यांग बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें ।

इस दौरान राज कुमार यादव ने कहा कि बच्चों हित में बजट कभी भी आड़े नहीं आने दिया जाएगा l विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों में कमालगंज ब्लाक के छात्र जगमोहन ने दोनो हाँथ न होने पर भी अपने पैर से सुलेख लिखकर उपस्थित जन समुदाय को हतप्रभ कर दिया l यह छात्र शिक्षक अखिलेश कुमार वाजपेई की यूनिट का है l शिक्षक राज‌कुमार ने बच्चों को प्रतिभाग कराया l

इसी प्रकार शमसाबाद से वीरेन्द्र यादव व राजेपुर से श्रीकांत मिश्र व अनुज और बढपुर से अजय कुशवाहा, सरिता मिश्र, रुचि राठौर, अमित, ज्ञान सिंह, रामवीर, अवधेश, जानकी प्रसाद, जयप्रकाश, अतुल कार्यक्रम आयोजन में प्रभारी जिला समन्वयक जितेन्द्र सिंह व शिक्षक रोहित ने अपना पूर्ण सहयोग किया lकार्यक्रम संचालन अनुपम शुक्ल, आकाश रवि गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया l विकास खण्ड राजेपुर के राजीव श्रीवास्तव ने राजेपुर से प्रदर्शन हेतु बच्चों को प्रतिभाग हेतु शिक्षक कार्यक्रम के समापन तक उपस्थित रहे। इस दौरान 28 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता 2025 में जनपद भर के जिला कीडा प्रभारी संजीव कटियार ने नेतृत्व करते हुए कई प्रतियोगिता सम्पन्न करायी है। अतुलकटियार, अरुण यादव, कुलदीप भारत, संजीव घादव, आलोक , मनीष कुमार सुभाष यादव ने सहयोग किया इस आयोजन में जनपद भर के संगठन के जिलाध्यक्ष पीयूष कटियार प्राथमिक शिक्षक संघ से भूपेश पाठक, अवनीश चौहान, रा संघ से संजय तिवारी आप अरेवा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, जू' हा शिसंक जिलाध्यक्ष अभिनय मिश्र व बीरेन्द्र तिवारी, प्रवेश कटियार, मजहर मोहम्मद खान उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।

भारत माता नव दुर्गा मन्दिर के दान पात्रों के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपए चुरा कर ले गए


फर्रुखाबाद l पुलिस लाइनरोड और पुलिस अधीक्षक आवास के बीच स्थित भारत माता नवदुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए दानपात्र से चढ़ावे की धनराशि चुरा ले गए हैं। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवदिया निवासी मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा बीती शाम मंदिर के गेट पर ताला लगाकर विवाह संपन्न कराने चले गए थे। मंदिर के अंदर कमरे में शंभू चेतन ब्रह्मचारी लेटे हुए थे। चोर रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रुपए निकाल कर ले गए हैं l

उन्होंने कहा कि रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रूपये निकाल ले गए। मंदिर में हनुमान, गणेश जी व श्री कृष्ण, शंकर जी, मंदिर काली जी, ब्रह्मा विष्णु एवं महेश व शंकर जी, शनि देवता के मंदिर है। सभी मंदिरों के गेट पर दान पत्र रखे थे जिनमें ताला लगा था।

शंभू चेतन ब्रह्मचारी ने बताया कि वह सुबह करीब 5.30 बजे जागे तभी उनको चोरी के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, चोर जाते समय बाहर से मेन गेट के फाटक में अंदर वाली कुंडी लगा गए थे। उन्होंने बताया की शनि देवता एवं शंकर जी का मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, बाकी मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर इस दानपात्र में रखे जाते हैं l उन्होंने बताया कि मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य ने बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर ऊपर वाले मंदिर की गोलक में डाले जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह गोलक मंदिर की शोभायात्रा निकाले जाते समय खोली जाती है। उन्होंने बताया कि गोलक में करीब 50 हजार रुपए थे। मंदिर के अंदर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कमरे में दो चोर कैद हो गए हैं दोनों चोर शरीर को कंबल से ढके देखे गए।

जिससे उनकी फिलहाल पहचान उजागर नहीं हो सकी। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में जांच पड़ताल की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। क्षेत्रीय लोगों ने चोरी की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से चोर चोरी कर ले गए l

सर्विलांस सेल ने खोए हुए 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 35 लाख रुपए के बरामद कर पुलिस अधीक्षक ने स्वामियों को सुपुर्द किए

फर्रुखाबाद l सर्विलांस टीम ने नागरिकों के खोए हुए 35 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल फोन बरामद किए l बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सर्विलांस टीम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था l इस सम्बन्ध में सर्विलांस सेल द्वारा परिश्रम एवं मेहनत करने के बाद विभिन्न कम्पनियों के कुल 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए के बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया l साथ ही आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु फतेहगढ़ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

बरामद किये गये 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए हैं l बरामद करने वाली सर्विलांस सेल टीम के उप निरीक्षक सन्तराम

क०आ० अमित कुमार

हे0का0 संदीप राव

हे0का0 अनुराग कुमार, हे0का0 सचेन्द्र सिंह. हे0का0 मयंकदीप, का0 राहुल शर्मा मौजूद रहे।

565 अग्निवीर एवं रिक्रूट 31 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद, राजपूत रेजीमेंट केंद्र के बने अग्निवीर

फर्रुखाबाद l राजपूत रेजिमेंट में शामिल हुए 565 अग्निवीर एवं रिकरुट्स

31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण से सफलतापूर्वक गुजरने के बाद, 565 अग्निवीर एवं रिक्रूट्स 02 दिसम्बर 2025 को गौरवशाली राजपूत रेजिमेंट में शामिल हो गये ब्रिगडियर माईकल डिसूजा, युद्ध सेवा मेडल, कमान्डेट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर में एतिहासिक करिअप्पा मैदान में इस भव्य परेड का निरीक्षण किया, जिसका नेतृ परेड कमांडर, अग्निवीर (रिक्कूट) दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया। अग्निवीरों के आगे बढ़ते कदमों से राजपूत रेजिमेंट परिसर गूंज उठा जिससे सभी अतिथी मंत्रमुग्ध हो गए।

अग्निवीर एवं रिकुट्स ने पूरे जोश और उमंग के साथ पासिंग आउट परेड में भाग लिया। अग्निवीरों के माता-पिता और परिवारीजन भी परेड के दौरान उपस्थित रहे और उनका अपने बच्चों को सैनिक वर्दी में देखने का सपना भी पूरा हुआ। अग्निवीरों ने पिछले 31 सप्ताह के दौरान, कर्तव्य निषठ सम्मान और बलिदान के उब मूल्यों पर आधारित कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया और देश भर में राजपूत रेजिमेंट की विभिन्न बटालियनों में सेवा करने के लिए अपनी पात्रा शुरु करेंगे। राजपूत रेजिमेंटल

सेंटर में कुल 427 अग्निवीरों और 138 प्रादेशिक सेना रिक्रूटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था। अग्निवीर बेच 06 से इस दौरान अग्निवीर (रिकूट) यश चौहानको ओवरऑल वेस्ट इन मेरिट के लिए बेस्ट अग्निवीर पदक से सम्मानित किया गया

कमांडेंट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ ने सभी अग्निवीर एवं रिक्रूट्स को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण के पथ पर संगठित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने का भी कहा कि राजपूत परिवार का हिस्सा बनना बड़े ही गर्व और सौभाग्य की बात है और प्रशिक्षण के दौरान जो सिखलाई मिली है उसे अब राष्ट्र हित में लाने का समय आ चुका है। उन्होंने युद्ध और सुरक्षा के बदलते तरीकों से निपटने के लिए निरंतर नई तकनीक को सीखते रहने की जरूरत पर भी जोर दिया।