जानकारी करने गए अपहृत के भाई के साथ थाना प्रभारी ने अभद्रता कर थाने मे बिठाया
अमृतपुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गूजरपुर पमारान निवासी ओमवीर पुत्र पेशकार 20 जुलाई 2025 को घर से गायब हो गया था जिसकी रिपोर्ट अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार 31 अगस्त 2025 को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 140 /3 इसके संबंध में अभी तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर 4 दिसंबर को अपहृत की पत्नी धर्मशिला भाई लालू राठौर ने पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की दिनांक 6 दिसंबर 2025 को अपहृत का भाई लालू अमृतपुर थाने पहुंचा जहां उसने थाना प्रभारी मोनू शाक्या से अपहृत भाई के बारे में जानकारी चाही इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गई और उन्होंने अपहृत के भाई को ही थाने में बिठाने का आदेश दे दिया इतना सुनते ही उसको थाने में बिठा लिया गया भयभीत लालू ने क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा को सुबह 10:56 पर फोन से जानकारी दी इसके बाद उसको थाने से बाहर जाने को कह दिया गया यह जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों में थाना प्रभारी मोनू शाक्या के प्रति रोश बढ़ रहा है उनका कहना है कि ऐसा ही एक मामला महोलिया निवासी सत्य राम का इकलौता बेटा पंकज दीपावली से पहले गायब हो गया था जिसकी गुमशुदी अमृतपुर थाने में तो दर्ज कर ली गई लेकिन अभी तक दोनों युवकों के बारे में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई यदि पीडित थाने जाता है तो उसको थाना प्रभारी का क्रोध झेलना पड़ता है
। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा बताया गया कि अपहत ओमवीर के मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक रवी सोलंकी द्वारा की जा रही है महोलिया निवासी गायव पंकज के परिजनों व राम किशोरी का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी और पुलिस कुंभकरणी नींद में मस्त है।







2 hours and 23 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k