निजी अस्पतालों से मरीजों को घर छोड़ने के नाम पर 108 एम्बुलेंस चालक द्वारा वसूले जा रहे पैसे, मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप


मावाना। क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा को लेकर एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। सरकारी 108 एम्बुलेंस, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निशुल्क अस्पताल तक पहुँचाना है, अब कुछ चालक और हेल्पर द्वारा निजी फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल की जा रही है।

ताज़ा मामला मावाना के एक निजी अस्पताल से निकलकर सामने आया है, जहाँ फलावदा निवासी एक मरीज को घर छोड़ने के नाम पर एम्बुलेंस चालक द्वारा कथित रूप से पैसे वसूल किए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज को मावाना के एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस UP32 FG 2718 मौके पर पहुँची, जिसे चलाने वाला चालक हरमिंदर बताया जा रहा है, जबकि उसके साथ हेल्पर के रूप में ओमकार मौजूद था।

आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों को साफ-साफ कहा कि—

“फलावदा तक जाने का किराया देना पड़ेगा, बिना पैसे एम्बुलेंस नहीं जाएगी।”

मजबूरी में परिजनों को चालक द्वारा मांगी गई राशि का भुगतान करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। कई बार 108 एम्बुलेंस चालक मरीजों को अस्पताल लाने–ले जाने के दौरान उनसे पैसे मांगते हैं, जबकि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। लोगों का आरोप है कि चालक और हेल्पर निजी अस्पतालों से मिले-जुले तरीके से ऐसे मरीज तलाशते हैं, जिन्हें घर छोड़ा जाता है और फिर उनसे शुल्क लिया जाता है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि—

108 सेवा का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

निजी अस्पतालों के बाहर एम्बुलेंस अधिकांश समय खड़ी रहती हैं।

मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने पैसे वसूले जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि 108 एम्बुलेंस सेवा की कड़ी निगरानी की जाए, विशेषकर उन एम्बुलेंसों की जो निजी अस्पतालों के बाहर घंटों खड़ी रहती हैं।

उन्होंने कहा कि—

“यदि सरकार की आपातकालीन सेवा ही पैसा लेने लगे तो गरीब परिवारों का क्या होगा? प्रशासन को इस मामले में तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से भी जवाबदेही तय किए जाने की मांग उठ रही है। मावाना से फलावदा तक का यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में सरकारी 108 सेवा के दुरुपयोग को लेकर गहरी नाराजगी है।

टिकोला शुगर मिल ने 2025–26 सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान किया, किसानों के खातों में भेजे 33.42 करोड़ रुपये

बहसूमा। टिकोला शुगर मिल द्वारा सत्र 2025–26 के लिए खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान कर दिया गया है। अधिशासी अध्यक्ष हिमांचु कुमार मंगलम ने जानकारी दी कि मिल द्वारा 22 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक खरीदा गया गन्ना का पूरा भुगतान ₹33.42 करोड़ (तैंतीस करोड़ बयालिस लाख रुपये) किसानों के बैंक खातों में सीधे भेज दिया गया है।

मिल प्रशासन ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपनी-अपनी संबंधित बैंकों के माध्यम से भुगतान की पुष्टि कर लें।

साथ ही मिल ने किसानों से आग्रह किया है कि वे गन्ने की आपूर्ति साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, मिट्टी एवं हरा अगोला रहित अवस्था में करें, ताकि चीनी मिल में सुचारू रूप से पेराई की जा सके। यदि किसानों को गन्ना आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे तुरंत चीनी मिल या गन्ना विकास परिषद से संपर्क करें और आवश्यक निर्देश प्राप्त करें।

मिल प्रशासन ने यह भी कहा कि किसान अपने बेसिक कोटा को अवश्य पूरा करें और मिल को गन्ने की आपूर्ति बढ़ाकर इनामी/उपहार योजनाओं का लाभ उठाएँ। मिल प्रबंधन ने आशा जताई कि किसान सहयोग से इस सत्र में गन्ना आपूर्ति और भुगतान प्रक्रिया और अधिक सुचारू रूप से चलेगी।

मवाना खुर्द–बहसूमा बाईपास पर सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत

बहसुमा/मेरठ।मवाना खुर्द बहसूमा बाईपास पर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया कि बाइक और टेम्पो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत 1033 एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

चिकित्सकों ने उपचार के दौरान कुछ देर बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक समय में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना स्थल पर पहुँचे मवाना थाना खुर्द के संजय कुमार ने आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की।

बाद में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राकेश पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी ग्राम मोड़ खुर्द, थाना बहसूमा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर,ने सदरपुर की पंचायत

बहसुमा/मेरठ।भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आज गाव सदरपुर मे जिला महासचिव अमित कुमार के आवास पर कि पंचायत।भारतीय किसान यूनियन (तोमर) एक पंचायत गांव सदरपुर मे हुई जहा भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का फूल मलाओ और ढोल नंगाडो के साथ जोरदार स्वागत किया गया सभा को संबोधित करते हुए संगठन के चीफ चौधरी संजीव तोमर ने पंचायत मे मौजूद किसानो से आह्वान किया कि 13 दिसंबर को किसानो कि समस्याओं को लेकर संगठन मुख्यमंत्री उत्तराखंड के कार्यालय को घेरने का काम करेगा चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि गन्ने का भाव 500 रु कि्वटल किया जाऐ और बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ इकबाल पुर शुगर मील से किसानो का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ पहाडी किसानो के लिए कृषि यंत्र फ्री दी जाऐ और खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट खर्च सरकार को देना चाहिए पहाड मे इंटरनेट सुविधा पर विशेष ध्यान दे पहाडी किसान छोटा जमीरदार होता है तो उसे लोन मे कम से कम 60 परशेट कि सब्सिडी दी जाऐ और सडक पूर्ण रुप से गढ्ढा मुक्त कि जाऐ किसानो के वाहनो से टोल टैक्स लिया जाऐ या रोड टैक्स दोनो मे से एक चीज लेनी चाहिए इस तरज पर हम 24 सूत्रीय एक ज्ञापन सरकार को सौपेगे और उनका समाधान कराने का काम करेगे सम्बोधन के बाद तोसीफ खान को युवा जिला अध्यक्ष कि जिम्मेदारी सौपी गयी ।।

इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सलाहकार ईन्दरजीत शांगवान राष्ट्रीय सलाहकार प्रतिनिधि SP Singh राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष छम्मन खान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी प्रदेश संगठन मंत्री पप्मी कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी युवा जिला अध्यक्ष अभीषेक चौधरी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रज्जी खान शिवाशु काकरान ईकपाल राठी विवेक लांबा अरुण ओमबीर सिह एतेन्दर सिह पवनीश सिह पम्पन पर्वेरेन्दर सचिन इस्परश यादव आबिद मुनसफ अली शबी अहमद आबीद अब्बाश ईरफान मुकेश शिराज ताहीर भूरा आदि मोजूद रहै हनी बालियान सोनू आदि मौजूद रहै ।

डॉक्टर अन्ना ने भारत में गऊधर्म की सेवा को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की

बहसुमा/मेरठ।भारतीय गौ सेवा संघ ने हाल ही में डॉक्टर प्रमोद कुमार अन्ना को राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में नियुक्त किया है। यह सम्मान उनकी गौ सेवा, पशु चिकित्सा और सामाजिक कार्यों में अतुलनीय योगदान को मान्यता देने के लिए दिया गया है। डॉक्टर अन्ना ने भारत में गऊधर्म की सेवा को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं और उन्होंने किसानों व ग्रामीणों के बीच गौ पालन को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है।डॉक्टर प्रमोद कुमार अन्ना अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके गौ संरक्षण और स्वस्थ्य विकास के क्षेत्र में नयी तकनीकों को अपनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में उनकी जिम्मेदारी होगी संघ की नीतियों को दिशा प्रदान करना, नई पहल शुरू करना और देशभर में गौ सेवा को और मजबूत बनाना।भारतीय गौ सेवा संघ के अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर अन्ना की नियुक्ति संघ के लिए गर्व की बात है, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से गौ सेवा और संरक्षण में अपना समर्पण दिखाया है। संघ का उद्देश्य देश में गऊवंश की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन करना है ताकि पशुपालन और ग्रामीण आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।डॉक्टर प्रमोद कुमार अन्ना के नेतृत्व में भारतीय गौ सेवा संघ ने नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त की है, जिससे भारत में गौ सेवा का स्तर और भी बेहतर होगा। यह नियुक्ति गौ सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बहसूमा में बंदरों का आतंक बढ़ा, व्यापार मंडल ने नगर पंचायत से की तत्काल कार्यवाही की मांग

बहसूमा (मेरठ)। नगर के कई इलाकों में बंदरों का बढ़ता आतंक अब गंभीर समस्या के रूप में उभर रहा है। स्थानीय व्यापारियों और कस्बे के नागरिकों ने बंदरों द्वारा लोगों पर हमले, घरों को नुकसान पहुंचाने और बाजार की गतिविधियों को प्रभावित करने की शिकायतों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसी मुद्दे को लेकर बहसूमा व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बहसूमा को एक ज्ञापन सौंपने पहुंचा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिघल ने बताया कि नगर के मुख्य बाजार, मंगल बाजार, रामलीला ग्राउंड और अन्य चिन्हित स्थानों पर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक और रात 9:30 से 10 बजे के बीच बंदरों का झुंड सक्रिय रहता है। इस दौरान सीनियर सिटीजन, महिलाएं, छोटे बच्चे और बाजार में आने वाले उपभोक्ता अक्सर बंदरों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। कई लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके अलावा बसों से आने-जाने वाले यात्री, विशेषकर महिलाएं और छात्र, बंदरों की वजह से असुरक्षित महसूस करते हैं।

व्यापार मंडल ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर नगर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाए, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके। साथ ही आपात स्थिति में हादसे रोकने के लिए नगर पंचायत द्वारा दो कर्मचारियों को सुबह और रात के निर्धारित समय में मुख्य बाजार क्षेत्रों में तैनात करने की भी मांग की गई है।

व्यापार मंडल ने कहा कि बंदरों की बढ़ती संख्या न केवल आम जनता के लिए खतरा बन रही है, बल्कि बाजार की गतिविधियाँ और व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।

अध्यक्ष आशीष सिघल ने अधिशासी अधिकारी से अपेक्षा की है कि इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे नगरवासियों को राहत मिले और नगर में सुरक्षित वातावरण बहाल किया जा सके।

— निवेदक : आशीष सिघल, अध्यक्ष, बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा (मेरठ)

रामराज सनातन धर्म मंदिर में लगाया गया आंखों का निशुल्क कैंप

बहसुमा।मेरठ।रामराज (मेरठ)।सनातन धर्म मंदिर रामराज में आज नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे।

कैंप में डॉ. रिज़वान, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मना गंभीर, डॉ. नरेंद्र गंभीर और डॉ. पूनम सहित अन्य चिकित्सा टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने मरीजों की आंखों की जांच कर आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

कैंप के दौरान अनीता पत्नी कृष्णपाल की भी आंखों की जांच की गई, जिनको डॉक्टरों ने जांच उपरांत उचित दवाई प्रदान की। आयोजन स्थल रामराज सनातन धर्म मंदिर में लोगों ने चिकित्सा सेवा का लाभ लिया और इस पहल की सराहना की।

बहसुमा थाना क्षेत्र के रामराज में मीडिया ‌कार्यालय काहुआ उद्घाटन

बहसुमा/मेरठ।संयुक्त पत्रकार महासभा के विस्तार और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को रामराज में मीडिया कार्यालयके एक पदाधिकारी द्वारा नए कार्यालय की स्थापना की गई है इस नए कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों, पदाधिकारियों और संगठन के सक्रिय

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर समस्त टीम को संदेश जारी करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार हमारे एकजुट प्रयासों का परिणाम है। रामराज में कार्यालय की स्थापना संयुक्त मीडिया पत्रकार महासभा की मजबूती का प्रतीक है। मैं सभी साथियों से अपील करता हूँ कि वे उद्घाटन कार्यक्रम में समय से पहुँचकर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें

कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पत्रकार परविंदर उर्फ‌‌जैन साहब और कई सम्मानित पत्रकार संपादक रोहित दिलावर उप संपादक मोनू कुमार कंवरपाल सिंह राम अवतार राणा मनोज कुमार रामराज ग्राम प्रधान शिवदयाल सत्येंद्र कुमार रविंद्र कुमार रिंकू सिंह सुभाष कैप्टन इंतजार प्रधान किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनी चौधरी थाना बहसुमा प्रभारी प्रतिभा सिंह उप निरीक्षक अभिषेक चौकी इंचार्ज रामराजजगतपाल रामराज थाना प्रभारी रवेदर सिंहआदि मौजूद रहे।

राजपुर तिलोरा गांव में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

रामराज/मुजफ्फरनगर। राजपुर तिलोरा गांव में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत भारतीय गौ सेवा संघ द्वारा महिला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, जागरूकता एवं अधिकारों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे—

राष्ट्रीय अध्यक्ष: राहुल कुमार

प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी प्रदेश प्रभारी अमित कुमार जिला अध्यक्ष बिजनौर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोजन जिला मुजफ्फरनगर टीम

प्रीति चौहान, परिवार परामर्श केंद्र

अपर्णा यादव, प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र

रजनी, सब इंस्पेक्टर थाना जानसठ

प्रसन्ना चौधरी, काउंसलर परिवार परामर्श केंद्कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा निवारण एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारियों ने महिलाओं को जागरूक किया इस मौके पर प्रीति चौहान परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी अपर्णा यादव सब इंस्पेक्टर रजनी कांस्टेबल प्रसन्न चौधरी आदि मौजूद रही

मोहम्मदपुर सकिश्त में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का कार्य अधूरा

बहसूमा (मेरठ) / ब्लॉक हस्तिनापुर।

ग्राम मोहम्मदपुर सकिश्त से मोड़ खुर्द तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई जा रही सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने सड़क को महीनों पहले ही अधूरा छोड़कर काम बंद कर दिया, जबकि कागज़ों में सड़क को पूर्ण दिखा दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की आधी-अधूरी स्थिति के कारण आवागमन बेहद प्रभावित है और बरसात में कीचड़ व हादसों की संभावना बढ़ जाती है। गांव के सुभाष कैप्टन, विनोद चौधरी, ईश्वर सिंह, परविंदर चौधरी, शरद कुमार, मनोज चौधरी, अनिल कुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर इसे पूरा नहीं कराया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।