पारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक भैंस की मौत- दो पशु झुलसे
![]()
गोंडा(करनैलगंज)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। यहां एक छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक भैंस और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों झुलसे पशुओं का उपचार जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्पर में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवार के प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र योगेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि हादसे में उनकी एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिवार शोक और सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।









49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k