छपिया के मुनीम हत्याकांड में दो दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पांच पुलिस टीमें कर रहीं जांच, धारदार हथियार से की गई थी हत्या

गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के सबरापुर ईंट भट्ठे पर दो दिन पहले हुए मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार-गुरुवार की बीती रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अयोध्या में कराए गए पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया है कि 40 वर्षीय राम सजीवन वर्मा की हत्या धारदार हथियार से किए गए हमले में हुई। पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र का निवासी था और छपिया के सबरापुर में अपने मामा काशीराम वर्मा के ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था।

कॉल डिटेल भी नहीं दे सकीं कोई सुराग

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, लेकिन इससे भी हत्या की वजह या आरोपियों की दिशा में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके अलावा भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने लिया था घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। हत्या रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब राम सजीवन वर्मा ईंट भट्ठे पर मौजूद थे। मृतक के मामा काशीराम वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने राम सजीवन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पांच पुलिस टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा

छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस सेल, फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

पारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक भैंस की मौत- दो पशु झुलसे

गोंडा(करनैलगंज)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। यहां एक छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक भैंस और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों झुलसे पशुओं का उपचार जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्पर में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवार के प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र योगेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि हादसे में उनकी एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिवार शोक और सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

ग्राम पंचायत कलवारी चुनाव में अलग-अलग पोलिंग बूथ की मांग, डीएम से गुहार

गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कलवारी के विकास सिंह पुत्र जगप्रसाद, निवासी ग्राम जिगिनिया, सहित समस्त ग्रामवासियों की ओर से पंचायत चुनाव मे अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ग्राम पंचायत के तीनों राजस्व ग्राम कलवारी, पूरे दीक्षित और जिगिनिया में अलग-अलग पोलिंग बूथ निर्धारित होते हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में काफी सुविधा मिलती है। लेकिन ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में अब तक सभी राजस्व ग्रामों को एक ही बूथ प्राथमिक विद्यालय कलवारी में सम्मिलित कर मतदान कराया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार इससे दूर-दराज के मतदाताओं, विशेषकर असहाय व बुजुर्ग लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पंचायत क्षेत्र के सभी राजस्व ग्रामों में प्राथमिक विद्यालय मौजूद है और लोकसभा-विधानसभा चुनाव की वोटिंग भी वहीं होती है। ऐसे में पंचायत चुनाव में भी प्रत्येक राजस्व ग्राम में अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए जाना उचित होगा,जिससे कोई भी मतदाता दूरी या असुविधा के कारण मतदान से वंचित न रह जाए। प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है,ताकि आगामी पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया अधिक सुगम और पारदर्शी बन सके।

इंडियन आयल डिपो बंद करने का विरोध, विदेश राज्यमंत्री के कार्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

गोंडा।जिले में इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के तेल डिपो को बंद किये जाने के विरोध में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।कर्मचारियों ने क्षेत्रीय सांसद व विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने तेल डिपो चालू करो और हमारी मांगे पूरी करो जैसे नारे लगाए।उनकी मुख्य मांग है कि गोंडा में संचालित तेल डिपो को बंद न किया जाये क्योंकि इससे लगभग 500 छोटे कर्मचारियों सहित कई लोगों की आजीविका जुड़ी है।

कर्मचारियों के अनुसार डिपो मैनेजर पिछले कई महीनों से उन्हें बता रहे हैं कि डिपो लखनऊ स्थानांतरित किया जा रहा है और उन्हें कहीं अन्यत्र काम तलाशना चाहिए।डिपो से डीजल व पेट्रोल खाली कर दिया गया है और इसे बंद करने की घोषणा कर दी गई है।कर्मचारियों का कहना है कि कम वेतन पर लखनऊ जाकर नौकरी करना उनके लिए संभव नहीं होगा।कर्मचारियों ने बताया कि यह तेल डिपो 1995-1996 में तत्कालीन मंत्री और विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता कुंवर आनन्द सिंह द्वारा गोंडा में स्थापित कराया था।वे चाहते हैं कि उनके बेटे के कार्यकाल में यह डिपो बंद न हो।

क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने पुष्टि किया कि उन्हें कर्मचारियों का ज्ञापन मिला है जिसे विदेश राज्यमंत्री को भेज दिया गया है।उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रयास करेंगे कि गोंडा का तेल डिपो बंद न हो और कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े,ताकि पूर्व सांसद राजा आनन्द सिंह की विरासत बचाई जा सके।

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


गोंडा।स्थानीय जगदम्बा शरण इंस्टीट्यूट में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बेलसर प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह मोनू सिंह एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान, कंपोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के शिवम में द्वितीय स्थान और कंपोजिट मुजेड़ के लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में गुड़िया कंपोजिट विद्यालय अकोनी ने प्रथम स्थान कंपोजिट लव कपड़ा की आस्था मिश्रा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और कंपोजिट विद्यालय मुजेड की संध्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राथमिक बालक वर्ग 100मीटर में अमन यादव प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान ,पंकज पलवार पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग 100 मीटरम गुड़िया कंपोजिट स्कूल अकौनी ने प्रथम स्थान, तनिहन पुरवा की नीलू ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में 200मीटर बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ के राज कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200मीटर बालिका वर्ग कंपोजिट विद्यालय अकौनी की गुड़िया ने प्रथम स्थान, कंपोजिट दुर्जनपुर की आरती ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट लौवा टेपरा की मधु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यायाम शिक्षक रामेश्वरम शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, रवि प्रकाश सिंह ,यशवंत पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, बंशीधर उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर तिवारी,अनिल कुमार मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार पाण्डेय,विजय कुमार चौहान ,जितेन्द्र पाण्डेय,विपुल मिश्र,अजय कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार सिंह,राम गोपाल सिंह,पदम भूषण सिंह, दीना नाथ यादव,विंध्याचल शुक्ला,मनोज कनौजिया,शिव शंकर,दीपक शुक्ला, राम कृष्ण सिंह, हरि ओम सिंह, योगेश सिंह,बलबीर पाण्डेय, जया सिंह,ज्योति चौहान, रीता यादव , संध्या मिश्र ,धीरेन्द्र सिंह,निरंकार सिंह ,अनंत प्रताप सिंह,बी आर सी के लेखाकार अमित सिंह,अनिल कुमार पाठक ,ध्रुव उपाध्याय उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन पुष्कर तिवारी ने किया।

बीएएमएस छात्रा आत्महत्या मामले में प्रेमी हिरासत में

पिता ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का लगाया था आरोप

गोंडा।जिले के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में एक बीएएमएस की छात्रा ने गत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या करने की पुष्टि है।छात्रा के पिता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दिया था।पिता ने नगर कोतवाली में आरोप लगाया कि उनकी बेटी का प्रेमी तहसीन रजा खान उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था।इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के प्रेमी तहसीन रजा खान को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लेने के पश्चात पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है कि उसका मृतका से कब से संबंध था और उसने किस तरह से दबाव बनाया।आरोपी का मोबाइल फोन भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और उसकी भी जांच की जा रही है।पुलिस पूछताछ और जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बार बार हुक्का पीने जाता था जिसका छात्रा विरोध करती थी।घटना वाले दिन भी जब आरोपी हुक्का पीने गया और छात्रा के वीडियो कॉल का जवाब नहीं दिया तो नाराज होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।इस संबंध में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उनके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मामले की जांच एससीपीएम चौकी प्रभारी वैभव सिंह कर रहे हैं।

यूटा की रुपईडीह कार्यकारिणी का हुआ गठन, ब्लॉक अध्यक्ष बने प्रवेश

गोंडा। शुक्रवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा की रूपईडीह कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कौड़िया द्वितीय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत प्रवेश चंद्र तिवारी को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष नामित किया गया, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्री तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनकी प्राथमिकता शिक्षकों के हित में कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करना है जल्द हीं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी, इस अवसर पर जिला संरक्षक हेमंत तिवारी, जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, महामंत्री आत्रेय मिश्रा, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह एवं अन्य ब्लॉक के पदाधिकारियों ने बधाई दी, यह जानकारी यूटा के जिला मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा ने दी

निलम्बित बीएसए मामले में सरकार को दिया कोर्ट ने अंतिम अवसर,सोमवार तक देना होगा जवाब

दो बार से ब्योरा न देने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

गोंडा।निलम्बित बीएसए अतुल कुमार तिवारी की याचिका पर बृहस्पतिवार को लखनऊ हाईकोर्ट में हुई।जिसमें न्यायमूर्ति जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ ने सरकार द्वारा दो बार ब्योरा न दाखिल करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोमवार तक का अंतिम अवसर देते हुए कहा है कि यदि उक्त दिवस तक ब्योरा नहीं दाखिल किया गया तो याचिका पर सुनवाई कर निर्णय लिया जाएगा।ब्योरा दाखिल न होने के कारण निलम्बित बीएसए अतुल कुमार तिवारी को उच्च न्यायालय से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।अतुल कुमार तिवारी ने अपनी याचिका में निलम्बन आदेश रद्द कर उन्हें पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग की है।कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि इस पूरे मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गयी है।बीएसए अतुल कुमार तिवारी को रिश्वतखोरी के एक मामले में निलम्बित किया गया था।शिकायतकर्ता मनोज कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया था कि स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई के टेंडर प्रक्रिया के नाम पर अतुल कुमार तिवारी ने उनसे 22 लाख रुपये की रिश्वत लिया था।शिकायतकर्ता के अनुसार रिश्वत लेने के बावजूद उन्हें काम नहीं दिया गया और उनकी फर्म को ब्लैक लिस्ट करते हुए गलत आरोप लगाकर नगर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।इस मामले में अतुल कुमार तिवारी सहित तीन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।शासन द्वारा 11 नवंबर को अतुल कुमार तिवारी को निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारम्भ कर दिया था।इसी निलम्बन को वापस लिये जाने के मांग को लेकर अतुल कुमार तिवारी ने उच्च न्यायालय का रुख किया है।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति के बैठक हुई संपन्न*

गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल-डीएम

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समितियों के कार्यों की प्रगति, वर्तमान एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन स्थिति प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसलिए सभी संबंधित विभागों को समन्वयित रूप से कार्य करते हुए तय समय-सीमा के भीतर सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि गंगा और अन्य जल स्रोतों में प्रदूषण नियंत्रण तथा कचरा प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। औद्योगिक प्रतिष्ठानों, नगर निकायों और स्थानीय संस्थाओं द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जैव विविधता संरक्षण, तथा वायु गुणवत्ता सुधार जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यावरणीय गतिविधियों को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्कूलों, पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा युवाओं को भी इन अभियानों से जोड़ने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से कहा कि गंगा एवं पर्यावरण से संबंधित प्रत्येक कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाए और जमीनी स्तर पर कठिनाइयों को तत्काल दूर कराया जाए। बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विभाग मिलकर समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, जिससे जनपद गोण्डा में गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण ही जनपद के संतुलित एवं सतत विकास की नींव है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग श्री सुदर्शन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*गोण्डा: 20,000 घरों में लगेगा मुफ्त सोलर प्लांट, बिजली बिल में आएगी भारी कमी*

गोण्डा में शुरू हुई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 20,000 घरों में लगेंगे सोलर प्लांट

सोलर रूफटॉप से हर महीने मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, उपभोक्ताओं के बिल में होगी भारी कमी

नेशनल पोर्टल पर शुरू हुआ आवेदन, पर्यावरण संरक्षण के साथ उपभोक्ताओं को होगा आर्थिक लाभ

गोण्डा । - जनपद गोण्डा में पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 20,000 घरों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपनी छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाकर प्रतिमाह लगभग 150 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, जिससे उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति कर उपभोक्ता अतिरिक्त लाभ भी उठा पाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार इस योजना पर उदार अनुदान दे रही हैं, जिसके तहत 1 किलोवाट पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक पर 1,08,000 रुपये तक का अनुदान निर्धारित है, जबकि लाभार्थियों को 1 किलोवाट के लिए 65,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 1,30,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक प्रति किलोवाट 60,000 रुपये भुगतान करना होगा। योजना से उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत तो मिलेगी ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। इच्छुक लाभार्थी नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।