ग्राम पंचायत कलवारी चुनाव में अलग-अलग पोलिंग बूथ की मांग, डीएम से गुहार
गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कलवारी के विकास सिंह पुत्र जगप्रसाद, निवासी ग्राम जिगिनिया, सहित समस्त ग्रामवासियों की ओर से पंचायत चुनाव मे अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ग्राम पंचायत के तीनों राजस्व ग्राम कलवारी, पूरे दीक्षित और जिगिनिया में अलग-अलग पोलिंग बूथ निर्धारित होते हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में काफी सुविधा मिलती है। लेकिन ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में अब तक सभी राजस्व ग्रामों को एक ही बूथ प्राथमिक विद्यालय कलवारी में सम्मिलित कर मतदान कराया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार इससे दूर-दराज के मतदाताओं, विशेषकर असहाय व बुजुर्ग लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पंचायत क्षेत्र के सभी राजस्व ग्रामों में प्राथमिक विद्यालय मौजूद है और लोकसभा-विधानसभा चुनाव की वोटिंग भी वहीं होती है। ऐसे में पंचायत चुनाव में भी प्रत्येक राजस्व ग्राम में अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए जाना उचित होगा,जिससे कोई भी मतदाता दूरी या असुविधा के कारण मतदान से वंचित न रह जाए। प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है,ताकि आगामी पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया अधिक सुगम और पारदर्शी बन सके।









51 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k