*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति के बैठक हुई संपन्न*

गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल-डीएम

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समितियों के कार्यों की प्रगति, वर्तमान एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन स्थिति प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसलिए सभी संबंधित विभागों को समन्वयित रूप से कार्य करते हुए तय समय-सीमा के भीतर सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि गंगा और अन्य जल स्रोतों में प्रदूषण नियंत्रण तथा कचरा प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। औद्योगिक प्रतिष्ठानों, नगर निकायों और स्थानीय संस्थाओं द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जैव विविधता संरक्षण, तथा वायु गुणवत्ता सुधार जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यावरणीय गतिविधियों को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्कूलों, पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा युवाओं को भी इन अभियानों से जोड़ने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से कहा कि गंगा एवं पर्यावरण से संबंधित प्रत्येक कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाए और जमीनी स्तर पर कठिनाइयों को तत्काल दूर कराया जाए। बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विभाग मिलकर समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, जिससे जनपद गोण्डा में गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण ही जनपद के संतुलित एवं सतत विकास की नींव है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग श्री सुदर्शन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*गोण्डा: 20,000 घरों में लगेगा मुफ्त सोलर प्लांट, बिजली बिल में आएगी भारी कमी*

गोण्डा में शुरू हुई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 20,000 घरों में लगेंगे सोलर प्लांट

सोलर रूफटॉप से हर महीने मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, उपभोक्ताओं के बिल में होगी भारी कमी

नेशनल पोर्टल पर शुरू हुआ आवेदन, पर्यावरण संरक्षण के साथ उपभोक्ताओं को होगा आर्थिक लाभ

गोण्डा । - जनपद गोण्डा में पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 20,000 घरों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपनी छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाकर प्रतिमाह लगभग 150 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, जिससे उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति कर उपभोक्ता अतिरिक्त लाभ भी उठा पाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार इस योजना पर उदार अनुदान दे रही हैं, जिसके तहत 1 किलोवाट पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक पर 1,08,000 रुपये तक का अनुदान निर्धारित है, जबकि लाभार्थियों को 1 किलोवाट के लिए 65,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 1,30,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक प्रति किलोवाट 60,000 रुपये भुगतान करना होगा। योजना से उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत तो मिलेगी ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। इच्छुक लाभार्थी नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

घर में लगी आग से भैंस जलकर मरी,लाखों का सामान जलकर राख, परिवार बेघर

प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के सालपुर चौकी के परसा सोहसा ग्राम पंचायत के परसा गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी।इस घटना में घर के अंदर बंधी एक भैंस की जलकर मौत हो गयी और लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित गृहस्वामी बालकराम पुत्र पुल्लू ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे घर के सभी लोग सो रहे थे कि तभी उनके फूस के घर में आग लग गयी।जिसमें घर में बंधी लगभग 80000 रुपये कीमत की दुधारू भैंस आग की चपेट में आ गयी।आग की लपटें तेज होने पर भैंस छटपटाने और चिल्लाने लगी जिससे मेरी नींद खुली और मैंने भैंस को बचाने का प्रयास किया परन्तु सफल नहीं हो सका।शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक भैंस मर चुकी थी।बालकराम ने बताया कि आग में पशु चारा,भूसा,अनाज (धान,गेहूं),रजाई और कपड़े सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित ने बताया कि इस ठंड में उनके पास न तो अनाज बचा है और न ही कपड़े,जिससे उनके छोटे छोटे बच्चों के लिए रहने और खाने की समस्या खड़ी हो गयी है।बताते चलें कि भैंस को बचाने के चक्कर में बालकराम भी मामूली रूप से झुलस गया है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान मायाराम वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया गया है।

अलाव की निरंतर उपलब्धता, रैन बसेरों की नियमित निगरानी, तथा जरूरतमंदों की सहायता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-डीएम

गोण्डा ।जनपद में तीव्र होती शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक एवं प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम ने देर रात्रि क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया।

जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ श्री राजेश श्रीवास्तव तथा जनपद के सभी उपजिलाधिकारीगण ने देर रात शहर के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया तथा आवश्यकतानुसार स्थल पर ही सुधार के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रैन बसेरों में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल, गर्म बिस्तर, स्वच्छ जल एवं प्रकाश की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर भी अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे रात में ठंड से परेशान यात्रियों एवं राहगीरों को राहत मिल सके।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि शीतलहर के कारण किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। और सभी रैन बसेरा का प्रचार प्रसार भी कराये जिससे जनमानस को रेन बसेरा की जानकारी मिल सके

उन्होंने कहा कि अलाव की निरंतर उपलब्धता, रैन बसेरों की नियमित निगरानी, तथा जरूरतमंद लोगों तक समय पर सहायता पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से भी अपील की है कि यदि कहीं अलाव, रैन बसेरा या अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में कमी दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय प्रशासन या जिला कंट्रोल रूम जिसका नंबर 05262-230125 व 05262-358560 पर सूचित करें, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

शीतलहर की चुनौती का सामना करने हेतु गोण्डा प्रशासन पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है तथा जनमानस की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

*मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी एवं आलिम परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन शुरू*

मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी व आलिम परीक्षा 2026 के आवेदन 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक

19 दिसम्बर तक जमा होगा परीक्षा शुल्क, विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील

गोण्डा । - उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ की ओर से वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी गई है। परिषद के अनुसार अरबी एवं फारसी की सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) तथा सीनियर सेकेण्डरी (आलिम) परीक्षाओं के आवेदन 20 नवम्बर 2025 से 20 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा वर्ष 2026 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। परिषद ने सभी मदरसों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर आवेदन और शुल्क जमा कर परीक्षा संबंधी प्रक्रिया समय से पूरी कर लें।

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा, अस्पताल के पिलर से टकराकर पलटी

*थार गाड़ी को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो,दो घायल

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां बाजार में बीती रात लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (up 32 pn 7912) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मारूति अल्टो कार(up 43 Az 9670) को रौंदते हुए अवध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पिलर से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो पलट गयी और अस्पताल के अगले हिस्से की दीवार व छत में दरारें आ गयी।यह हादसा मसकनवां से बभनान रोड पर एक थार कार को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ।तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये और घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हैरान रह गए।स्कार्पियो में सवार खजुरी गांव निवासी नीलू सिंह व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।इस दौरान हादसे की चपेट में आए एक अन्य युवक का पैर टूट गया जिसे मसकनवां चौकी के पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया।घटना की सूचना मिलने पर मसकनवां चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को जेसीबी की मदद से थाने भिजवाया।देर रात हुई इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से रात के समय बभनान रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

गोंडा: बेटे की हत्या की तहरीर लेकर पहुंची मां को पुलिस ने भगाया, एसपी से लगाई गुहार

वजीरगंज थाने पर गंभीर आरोप, पीड़िता बोली—“दो बार तहरीर लेने से किया इनकार”

गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उमरीबेगमगंज क्षेत्र के मुरावन पुरवा गांव की पीड़िता ननका देवी का कहना है कि बेटे की हत्या की तहरीर लेकर जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे दो बार भगा दिया। मजबूर होकर उसने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ननका देवी के अनुसार उसका पुत्र दीपक मौर्य वजीरगंज क्षेत्र के डुमरियाडीह चौकी अंतर्गत महाराजगंज बाजार में किराए के कमरे में रहकर होटल चलाता था। दीपक ने अयोध्या जिले की ज्योति मौर्या से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि ज्योति के भाई के साले का घर में लगातार आना-जाना रहता था और इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। जब दीपक को इसकी जानकारी हुई तो परिवार में विवाद बढ़ने लगा। ननका देवी का आरोप है कि 28 नवंबर की रात दीपक होटल पर काम कर रहा था, उसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति, उसका भाई शुभम और शुभम के साले ने मिलकर दीपक की हत्या कर दी तथा बाद में कमरे के दरवाजे पर फंदे से लटका दिया। परिजनों के मुताबिक, शव मिलने पर दीपक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे, जिससे यह मामला आत्महत्या न होकर हत्या का प्रतीत होता है। पीड़िता का कहना है कि जब वह बेटे की हत्या की तहरीर लेकर वजीरगंज थाने पहुंची तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पहले ही आ चुकी है। इसके बाद एक दिसंबर को जब वह एसपी दफ्तर पहुंची तो थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे दोबारा थाने बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर भी उसे फिर से भगा दिया गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि मृतक की मां की तहरीर लेने में पुलिस ने आनाकानी क्यों की? दोबारा बुलाकर वापस भेजने की वजह क्या थी? क्या पुलिस एक पक्ष की तहरीर के आधार पर ही मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है? पूरा मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच व आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बालपुर में बाइक सवार दो युवकों से मारपीट, 50 हजार रुपये छीनने का आरोप

पुलिस ने कहा छिनैती नहीं हुई,

मारपीट की सूचना की हो रही जांच पड़ताल

गोंडा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर इलाके में दो बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना सोनहरा पाठकपुरवा मोड़ के पास की बताई जाती है, जिसके‌ बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित दोनों युवक जनपद बहराइच के गंगवल बाजार के रहने वाले हैं और अपने मामा को छोड़कर सोनहरा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर पहले मारपीट की और बाद में 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले में छिनैती जैसी कोई घटना नहीं हुई, हालांकि मारपीट की सूचना की जांच की जा रही है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता जानने में जुटी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

संदिग्घ परिस्थितियों में कुँए में मिला शव,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए काटा हंगामा

करनैलगंज। कस्बा के मोहल्ला बमपुलुस निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर शव खेत के कुएं में डाल दिया गया। सुबह जब आसपास के खेत वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया। मौके पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप था कि बुधवार शाम को सकरौरा निवासी एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। जिसको लेकर आरोपियों ने हत्या करने की धमकी दी थी।

परिजन उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने शव को किसी तरह कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना कस्बा के मोहल्ला बमपुलुस की है जहां मोहल्ले के पीछे खेतों में एक कुआं हैं। सुबह लोगों ने कुएं में शव पडा देख पुलिस को सूचना देकर शव को निकलवाया तो अकबर अली उर्फ चौधरी(45) का शव था। उसका पूरा परिवार मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

मृतक 7 भाई हैं सभी मजदूरी पेशा हैं। मौके पर मृतक की मां नूरजहां, पत्नी नगमा और सभी भाई परिवार समेत पुलिस पर हत्यारोपी की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए नोंकझोंक करते रहे। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

न्यायालय के आदेश पर लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पट्टे की जमीन पर कब्जा, पैसा मांगने और गाली देने का आरोप

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी के आदेश पर पंड़री कृपाल के लेखपाल बजरंगी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई नरौरा अर्जुन निवासी राम गोपाल गौतम की शिकायत पर हुई है।राम गोपाल गौतम ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टे की जमीन पर गांव के शिवशंकर,दयाशंकर,आकाश, कप्ताने और सुंदरलाल ने कब्जा कर लिया है।जब उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल बजरंगी यादव से पैमाइश कराने के लिए कहा तो लेखपाल द्वारा 20000 रुपए की मांग की गयी।गौतम का आरोप है कि रुपए न देने पर लेखपाल ने उनकी जेब से 2080 रुपये छीन लिए और जातिसूचक गालियां दी।देहात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है।वहीं लेखपाल बजरंगी यादव ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जिस जमीन को लेकर उनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है उस जमीन पर जिले के उच्चाधिकारी पहले ही पैमाइश कर चुके हैं।लेखपाल के अनुसार उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक है जो अक्सर इसी तरह के आरोप क्षेत्र में रहने वाले लेखपालों पर लगाता रहता है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने पुष्टि किया है कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।