अलाव की निरंतर उपलब्धता, रैन बसेरों की नियमित निगरानी, तथा जरूरतमंदों की सहायता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-डीएम
गोण्डा ।जनपद में तीव्र होती शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक एवं प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम ने देर रात्रि क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया।
जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ श्री राजेश श्रीवास्तव तथा जनपद के सभी उपजिलाधिकारीगण ने देर रात शहर के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया तथा आवश्यकतानुसार स्थल पर ही सुधार के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रैन बसेरों में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल, गर्म बिस्तर, स्वच्छ जल एवं प्रकाश की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर भी अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे रात में ठंड से परेशान यात्रियों एवं राहगीरों को राहत मिल सके।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि शीतलहर के कारण किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। और सभी रैन बसेरा का प्रचार प्रसार भी कराये जिससे जनमानस को रेन बसेरा की जानकारी मिल सके
उन्होंने कहा कि अलाव की निरंतर उपलब्धता, रैन बसेरों की नियमित निगरानी, तथा जरूरतमंद लोगों तक समय पर सहायता पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से भी अपील की है कि यदि कहीं अलाव, रैन बसेरा या अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में कमी दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय प्रशासन या जिला कंट्रोल रूम जिसका नंबर 05262-230125 व 05262-358560 पर सूचित करें, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
शीतलहर की चुनौती का सामना करने हेतु गोण्डा प्रशासन पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है तथा जनमानस की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


2 hours and 48 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k