*मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी एवं आलिम परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन शुरू*

मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी व आलिम परीक्षा 2026 के आवेदन 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक

19 दिसम्बर तक जमा होगा परीक्षा शुल्क, विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील

गोण्डा । - उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ की ओर से वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी गई है। परिषद के अनुसार अरबी एवं फारसी की सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) तथा सीनियर सेकेण्डरी (आलिम) परीक्षाओं के आवेदन 20 नवम्बर 2025 से 20 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा वर्ष 2026 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। परिषद ने सभी मदरसों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर आवेदन और शुल्क जमा कर परीक्षा संबंधी प्रक्रिया समय से पूरी कर लें।

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा, अस्पताल के पिलर से टकराकर पलटी

*थार गाड़ी को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो,दो घायल

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां बाजार में बीती रात लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (up 32 pn 7912) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मारूति अल्टो कार(up 43 Az 9670) को रौंदते हुए अवध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पिलर से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो पलट गयी और अस्पताल के अगले हिस्से की दीवार व छत में दरारें आ गयी।यह हादसा मसकनवां से बभनान रोड पर एक थार कार को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ।तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये और घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हैरान रह गए।स्कार्पियो में सवार खजुरी गांव निवासी नीलू सिंह व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।इस दौरान हादसे की चपेट में आए एक अन्य युवक का पैर टूट गया जिसे मसकनवां चौकी के पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया।घटना की सूचना मिलने पर मसकनवां चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को जेसीबी की मदद से थाने भिजवाया।देर रात हुई इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से रात के समय बभनान रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

गोंडा: बेटे की हत्या की तहरीर लेकर पहुंची मां को पुलिस ने भगाया, एसपी से लगाई गुहार

वजीरगंज थाने पर गंभीर आरोप, पीड़िता बोली—“दो बार तहरीर लेने से किया इनकार”

गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उमरीबेगमगंज क्षेत्र के मुरावन पुरवा गांव की पीड़िता ननका देवी का कहना है कि बेटे की हत्या की तहरीर लेकर जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे दो बार भगा दिया। मजबूर होकर उसने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ननका देवी के अनुसार उसका पुत्र दीपक मौर्य वजीरगंज क्षेत्र के डुमरियाडीह चौकी अंतर्गत महाराजगंज बाजार में किराए के कमरे में रहकर होटल चलाता था। दीपक ने अयोध्या जिले की ज्योति मौर्या से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि ज्योति के भाई के साले का घर में लगातार आना-जाना रहता था और इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। जब दीपक को इसकी जानकारी हुई तो परिवार में विवाद बढ़ने लगा। ननका देवी का आरोप है कि 28 नवंबर की रात दीपक होटल पर काम कर रहा था, उसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति, उसका भाई शुभम और शुभम के साले ने मिलकर दीपक की हत्या कर दी तथा बाद में कमरे के दरवाजे पर फंदे से लटका दिया। परिजनों के मुताबिक, शव मिलने पर दीपक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे, जिससे यह मामला आत्महत्या न होकर हत्या का प्रतीत होता है। पीड़िता का कहना है कि जब वह बेटे की हत्या की तहरीर लेकर वजीरगंज थाने पहुंची तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पहले ही आ चुकी है। इसके बाद एक दिसंबर को जब वह एसपी दफ्तर पहुंची तो थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे दोबारा थाने बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर भी उसे फिर से भगा दिया गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि मृतक की मां की तहरीर लेने में पुलिस ने आनाकानी क्यों की? दोबारा बुलाकर वापस भेजने की वजह क्या थी? क्या पुलिस एक पक्ष की तहरीर के आधार पर ही मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है? पूरा मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच व आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बालपुर में बाइक सवार दो युवकों से मारपीट, 50 हजार रुपये छीनने का आरोप

पुलिस ने कहा छिनैती नहीं हुई,

मारपीट की सूचना की हो रही जांच पड़ताल

गोंडा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर इलाके में दो बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना सोनहरा पाठकपुरवा मोड़ के पास की बताई जाती है, जिसके‌ बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित दोनों युवक जनपद बहराइच के गंगवल बाजार के रहने वाले हैं और अपने मामा को छोड़कर सोनहरा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर पहले मारपीट की और बाद में 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले में छिनैती जैसी कोई घटना नहीं हुई, हालांकि मारपीट की सूचना की जांच की जा रही है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता जानने में जुटी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

संदिग्घ परिस्थितियों में कुँए में मिला शव,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए काटा हंगामा

करनैलगंज। कस्बा के मोहल्ला बमपुलुस निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर शव खेत के कुएं में डाल दिया गया। सुबह जब आसपास के खेत वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया। मौके पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप था कि बुधवार शाम को सकरौरा निवासी एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। जिसको लेकर आरोपियों ने हत्या करने की धमकी दी थी।

परिजन उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने शव को किसी तरह कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना कस्बा के मोहल्ला बमपुलुस की है जहां मोहल्ले के पीछे खेतों में एक कुआं हैं। सुबह लोगों ने कुएं में शव पडा देख पुलिस को सूचना देकर शव को निकलवाया तो अकबर अली उर्फ चौधरी(45) का शव था। उसका पूरा परिवार मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

मृतक 7 भाई हैं सभी मजदूरी पेशा हैं। मौके पर मृतक की मां नूरजहां, पत्नी नगमा और सभी भाई परिवार समेत पुलिस पर हत्यारोपी की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए नोंकझोंक करते रहे। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

न्यायालय के आदेश पर लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पट्टे की जमीन पर कब्जा, पैसा मांगने और गाली देने का आरोप

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी के आदेश पर पंड़री कृपाल के लेखपाल बजरंगी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई नरौरा अर्जुन निवासी राम गोपाल गौतम की शिकायत पर हुई है।राम गोपाल गौतम ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टे की जमीन पर गांव के शिवशंकर,दयाशंकर,आकाश, कप्ताने और सुंदरलाल ने कब्जा कर लिया है।जब उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल बजरंगी यादव से पैमाइश कराने के लिए कहा तो लेखपाल द्वारा 20000 रुपए की मांग की गयी।गौतम का आरोप है कि रुपए न देने पर लेखपाल ने उनकी जेब से 2080 रुपये छीन लिए और जातिसूचक गालियां दी।देहात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है।वहीं लेखपाल बजरंगी यादव ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जिस जमीन को लेकर उनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है उस जमीन पर जिले के उच्चाधिकारी पहले ही पैमाइश कर चुके हैं।लेखपाल के अनुसार उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक है जो अक्सर इसी तरह के आरोप क्षेत्र में रहने वाले लेखपालों पर लगाता रहता है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने पुष्टि किया है कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हत्या के एक सप्ताह बाद भी तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

*सफारी गाड़ी से कुचल कर आरोपियों ने की थी दोस्त की हत्या,20 ठिकानों पर हुई छापेमारी

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय व्यापारी नितिन मिश्रा की हत्या के मामले में तीन आरोपी एक सप्ताह बाद भी फरार हैं।बताते चलें कि बुधवार 26 नवंबर को देर रात दोस्तों ने ही सफारी गाड़ी से कुचलकर नितिन की हत्या कर दी थी।इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत गांव में हुई थी।जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत दोस्तों ने ही नितिन मिश्रा की हत्या कर दिया था।जिसमें आरोपियों ने अतुल पाण्डेय की सफारी गाड़ी से नितिन को कुचला था।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने 29 नवंबर को सीतापुर निवासी अभय तिवारी, गोंडा निवासी अतुल पाण्डेय ल अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हालांकि वैभव दूबे,विवेक पांडेय और सुल्तानपुर निवासी ऋषभ उर्फ रोहित सिंह(जो लखनऊ में रहता है) अभी भी फरार है।इनकी गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है तथा गोंडा से लेकर लखनऊ तक पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं।आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर बंद कर अलग अलग ठिकानों पर छिप रहे हैं।जिसके कारण पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने पुलिस से मांग की है कि जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाए।साथ ही साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो क्योंकि इसमें और भी आरोपी हो सकते हैं उनकी भी गिरफ्तारी हो सके।वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इस पूरी घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।

धारदार हथियार से गला व गाल काटकर ईंट भट्ठे पर मुनीम की हत्या

*भट्ठे के आफिस के अंदर घुसकर वारदात को दिया अंजाम

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साबरपुर गांव में एक ईंट भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा (40) की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।यह घटना पवन मार्का ईट भट्ठे के आफिस के बरामदे में हुई, जहाँ भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा सो रहे थे।देर रात लगभग एक बजे राम सजीवन वर्मा के चीखने की आवाज सुनकर भट्ठे पर काम करने वाले लोग उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गये,जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक राम सजीवन वर्मा अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसिन दहलवा के रहने वाले थे और पवन मार्का ईट भट्ठे पर मुनीम का कार्य करते थे।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत,पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर तथा थानाध्यक्ष छपिया ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।मृतक का पोस्टमार्टम अयोध्या में करवाया जा रहा है।घटनास्थल पर डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है।मौके पर भारी मात्रा में खून पड़ा मिला है जहाँ साक्ष्य संकलन की कार्यवाही चल रही है।घटना के बाद से ही ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर काम करने के लिए नहीं आए हैं जिसके कारण घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है।अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक अनुपम पांडेय को हटाने की प्रक्रिया शुरु

तत्काल पत्रावलियां प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा में तैनात लिपिक अनुपम पांडेय के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने उनके तबादले के संबंध में तत्काल पत्रावलियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने चर्चित लिपिक अनुपम पांडेय को हटाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दिया है।समग्र शिक्षा की महानिदेशक ने शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज और वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश से अनुपम पांडेय के तबादले से संबंधित पत्रावलियां तलब की है।अनुपम पांडेय के तबादले की मांग शिक्षक संगठनों द्वारा लंबे समय से की जा रही है।गोंडा के शिक्षा विभाग में उनके कथित भ्रष्टाचार को लेकर पहले भी कई खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं।इन खबरों को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 20 नवंबर को उनके तत्काल तबादले के लिए शासन को पत्र लिखा था।जिलाधिकारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया था कि कनिष्ठ लिपिक अनुपम पांडेय 27 वर्षों से एक ही कार्यालय में तैनात हैं और उनके खिलाफ हाईकोर्ट के निर्देश पर एसटीएफ जांच कर रही है।इसके अतिरिक्त 500 शिक्षकों के वेतन व एरियर भुगतान मामले में एसआईटी भी जांच कर रही है तथा एक अन्य मामले में नगर कोतवाली पुलिस भी जांच कर रही है ‌।एडी बेसिक की जांच में भी अनुपम पांडेय पर पत्नी और बेटी की नियुक्ति तथा वेतन भुगतान में वित्तीय अनियमितता के आरोप सही पाए गए थे परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।डीएम ने आशंका जताई थी कि अनुपम पांडेय भ्रष्टाचार सहित चल रही अन्य जांचों को प्रभावित करने के लिए दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर सकते हैं।जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति की थी।

निलम्बित बीएसए की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

निलम्बन रद्द कर बहाली की मांग पर होगी सुनवाई

मंगलवार को सरकार ने नहीं दिया था ब्योरा

गोंडा।निलम्बित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ कोर्ट नंबर 7 इस मामले पर विचार करेगी।अतुल कुमार तिवारी ने अपने निलम्बन को रद्द कर पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग की है।गत मंगलवार को भी जस्टिस मनीष माथुर की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ब्योरा दाखिल न किये जाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी और कोर्ट ने 4 दिसंबर तक पूरै मामले में ब्योरा दाखिल करने का निर्देश दिया था जिस पर राज्य सरकार द्वारा ब्योरा दाखिल किये जाने की उम्मीद है।न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गयी है।रिश्वतखोरी के आरोप में निलम्बित किये गये बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने अपनी याचिका में निलम्बन आदेश रद्द कर उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग की है।बताते चलें कि शिकायतकर्ता मनोज कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया था कि अतुल कुमार तिवारी ने स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई के टेंडर प्रक्रिया के नाम पर उनसे 22 लाख रुपये की रिश्वत लिया था और रिश्वत लेने के बाद भी उन्हें काम नहीं दिया गया और उनकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर गलत आरोप लगाकर नगर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।इस मामले में अतुल कुमार तिवारी समेत तीन लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।इसी मामले में शासन ने उन्हें 11 नवंबर को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारम्भ कर दिया था।