अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा, अस्पताल के पिलर से टकराकर पलटी
![]()
*थार गाड़ी को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो,दो घायल
गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां बाजार में बीती रात लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (up 32 pn 7912) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मारूति अल्टो कार(up 43 Az 9670) को रौंदते हुए अवध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पिलर से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो पलट गयी और अस्पताल के अगले हिस्से की दीवार व छत में दरारें आ गयी।यह हादसा मसकनवां से बभनान रोड पर एक थार कार को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ।तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये और घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हैरान रह गए।स्कार्पियो में सवार खजुरी गांव निवासी नीलू सिंह व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।इस दौरान हादसे की चपेट में आए एक अन्य युवक का पैर टूट गया जिसे मसकनवां चौकी के पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया।घटना की सूचना मिलने पर मसकनवां चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को जेसीबी की मदद से थाने भिजवाया।देर रात हुई इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से रात के समय बभनान रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।







2 hours and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k