जन्मदिन को बनाया सीख और सेवा का उत्सव, आंगनबाड़ी बच्चों संग मनाया खास दिन

रायपुर- महिला एवं बाल विकास विभाग के आओ खुशियां बांटें प्रोजेक्ट के तहत एक सराहनीय पहल सामने आई। विभाग की पर्यवेक्षक वंदना शर्मा ने अपना जन्मदिन होटल या किसी आयोजन स्थल पर मनाने के बजाय आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी, केला, रसगुल्ला और चॉकलेट वितरित किए और उनके साथ दिनभर खेलकूद, गीत-संगीत और बातचीत में समय बिताया।

वंदना शर्मा ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी बच्चों को खिलौने भी उपहार स्वरूप दिए। रायपुर कलेक्टर द्वारा शुरू की गई यह पहल लगातार आगे बढ़ रही है। न्योता भोज कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी विशेष अवसर पर स्कूल या आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन करा सकती है।

इस अवसर पर बैरनबाजार आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, सहायिका और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

हमारी जिम्मेदारी है दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना, नृत्य नाटिका में छलका दिव्यांगों का दर्द

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि दिव्यांग होना एक संयोग है जो सृष्टि की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों की मदद करें, उनके साथ सौहार्द्रपूर्ण, समरसता का व्यवहार रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया।

इस अवसर पर डॉ. जगमीत कौर के निर्देशन में बी.एससी बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा दिव्यांगता आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी, जिसमें जीवन के संघर्ष और उनसे निकलने की जिजीविषा का दर्शाया गया। मंच का संचालन विधि पांडेय और निशा निषााद ने किया।

कॉलेज में मना कम्प्यटर साक्षरता दिवस

कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के तत्वावधान में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवरा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश केशर ने कम्प्यूटर के विकास और वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ने जीवन में गति प्रदान कर दी है।

श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता ने कम्प्यूटर साक्षरता और तकनीक के बारे बताया। उन्होंने कहा कि हम सिटीजन से नेटीजन बन चुके हैं। हमारी लिट्रेसी अब कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कांग्रेस की 'झूठ का पुलिंदा' और 'विकास विरोधी' मानसिकता हुई बेनकाब: डॉ. के.के. वर्मा

धरसींवा- रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे द्वारा विधायक अनुज शर्मा पर लगाए गए आरोपों को भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. के.के. वर्मा ने कांग्रेस के बयान को “घोर राजनीतिक हताशा और विकास विरोधी मानसिकता” की उपज बताया।

डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस जिन 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को ‘झूठा’ बता रही है, वे न केवल सरकारी अभिलेखों में दर्ज हैं, बल्कि धरातल पर भी स्पष्ट दिखाई देते हैं। इनमें सड़कों का उन्नयन, पुल-पुलिया निर्माण, विद्युतीकरण और कई शासकीय भवनों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन पर सवाल उठाना धरसींवा की जनता द्वारा देखे जा रहे विकास को नकारने जैसा है।

कांग्रेस के ‘कलाकार’ वाले तंज पर जवाब

विधायक अनुज शर्मा के ‘कलाकार’ होने को लेकर कांग्रेस के तंज पर भाजपा ने पलटवार किया। डॉ. वर्मा ने कहा कि शर्मा न केवल एक स्थापित कलाकार हैं बल्कि जनता की सेवा को भी समर्पण के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक लगातार क्षेत्र में रहकर काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नेता केवल एसी कमरों में बैठकर बयान जारी करने तक सीमित हैं।

उन्होंने कहा कि अनुज शर्मा ने अपने सांस्कृतिक योगदान से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और यही संघर्षशील व्यक्तित्व उन्हें एक कर्मठ जनप्रतिनिधि बनाता है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में कौन-सा उल्लेखनीय काम किया था।

सीएसआर फंड पर उठाए सवालों का जवाब

विधायक द्वारा सीएसआर फंड का श्रेय लेने के कांग्रेस के आरोप पर डॉ. वर्मा ने कहा कि यह आरोप हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि सीएसआर राशि का उपयोग तभी संभव होता है जब जनप्रतिनिधि उद्योगों से संवाद कर सही दिशा में कार्य सुनिश्चित करें। कांग्रेस शासन में यह फंड कहाँ उपयोग हुआ, यह भी कांग्रेस को बताना चाहिए। वर्तमान में सीएसआर राशि का उपयोग जनता की मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने में किया जा रहा है।

विधायक निधि और विकास कार्यों पर सफाई

विधायक निधि पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि निधि का उपयोग सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइट तथा आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। सभी विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

प्रदूषण नियंत्रण और प्रशासनिक कार्रवाई

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले कई उद्योगों पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को लेकर भारी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कार्रवाई से बचती रही।

अंत में डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस का बयान धरसींवा की जनता को गुमराह करने का एक प्रयास मात्र है। जनता विकास की राजनीति को अपना चुकी है और विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र लगातार प्रगति कर रहा है। कांग्रेस को बेबुनियाद आरोपों की जगह एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।

“उड़ान हमारी” — विशेष बच्चों की कला-संभावनाओं और पारिवारिक जागरूकता की ओर एक नई शुरुआत

रायपुर- विश्व विकलांग दिवस (World Disability Day) के अवसर पर सृष्टि स्पेशल स्कूल, रोहिणीपुरम तालाब, रायपुर में सुरूज ट्रस्ट द्वारा विशेष बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण चित्रकला कार्यशाला “उड़ान हमारी” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों की कला प्रतिभा को उभारने, बल्कि उनके परिवारों को सशक्त और जागरूक बनाने का एक प्रयास है।

इस कार्यशाला में स्पर्श, जो स्वयं एक विशेष कलाकार हैं, उन्होंने अपने समान 30 बच्चों को रंगों की दुनिया से परिचित कराते हुए उनकी कल्पनाओं, भावनाओं और संवेदनाओं को पेपर पर उतारने के लिए प्रेरित किया। इस सत्र में बच्चों के साथ आए उनके परिवारों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यशाला की विशिष्टता परिवारों के लिए आयोजित काउंसलिंग सत्र रहा, जिसका संचालन श्रीमती संगीता धुरंधर और मिनेश साहू द्वारा किया गया। साथ ही सुरूज ट्रस्ट के सभी सदस्य बस्तर से शकील रिजवी, राहुल सिंधी, सुधीर आज़ाद तम्बोली, हिमानी वासनिक उपस्थित रहें।

काउंसलिंग के दौरान—

परिवारों ने बच्चों से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं और चिंताओं पर खुलकर सवाल पूछे।

विशेषज्ञों ने व्यवहार, शिक्षा, दिनचर्या, भावनात्मक संतुलन सहित सभी विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

यह समझाया गया कि इन बच्चों की सबसे बड़ी असली हिम्मत उनका परिवार ही है, और परिवार यदि धैर्य, सहयोग और सकारात्मकता के साथ खड़ा रहे तो बच्चा सामान्य जीवन की ओर बढ़ सकता है।

समान अवसर ही स्वस्थ समाज का आधार — दीप्ति ओग्रे, अध्यक्ष, सुरूज ट्रस्ट

सुरूज ट्रस्ट की अध्यक्ष दीप्ति ओग्रे ने कहा: “एक अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब सभी को समान अवसर दिए जाएँ। मानसिक विकलांगता को लेकर हमारे समाज में अब भी जागरूकता की कमी है। अक्सर किसी बच्चे का IQ लेवल कम होने पर उसे तुरंत ‘पागल’ कह दिया जाता है, जबकि हर समस्या का समाधान हमारे आस-पास ही मौजूद होता है। यह चित्रकला कार्यशाला बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने और काउंसलिंग सत्र परिवारों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन पूरी दुनिया विश्व विकलांग दिवस मना रही है, उसी दिन सुरूज ट्रस्ट ने इस विशेष दिन को “उड़ान हमारी” नाम देकर एक नई परंपरा की शुरुआत की है, जिसे हर वर्ष मनाने का संकल्प लिया गया।

एथलेटिक्स में साई कॉलेज रहा प्रथम, लक्ष्मी राजवाड़े, खूशबू रानी सिंह और ममता राजवाड़े ने दिखाया दमखम

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। ऊंची कूद में लक्ष्मी राजवाड़े प्रथम, ट्रिपल जम्प में खूशबू रानी सिंह प्रथम और २०० लम्बी दौड़ में ममता राजवाड़े प्रथम रहीं तो लम्बी कूद में खूशबू रानी सिंह द्वितीय रहीं।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य एजेन टोप्पो ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। बेहतरीन सफलता के लिए क्रीड़ा प्रभारी सोनाली गोस्वमी के साथ विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले और प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बधाई थी।

साई कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

अम्बिकापुर- एड्स जानलेवा बीमारी है और इसका कोई ईलाज नहीं है। सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सोशल वर्क कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डा. शैलेन्द्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि एचआईव्ही एक संक्रमण है जो वायरस से फैलता है। इस संक्रमण को रोकना और बचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य जीवन जिया जा सकता है। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त, नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज से बचना होगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्वागत करते हुए कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि बचाव ही एकमात्र उपाय है। संयमित दिनचर्या को अपनाकर इस बीमारी से बच सकते हैं। हमे ना सिर्फ स्वयं को इससे बचाना है बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वीप केकार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जिसमें बीमारी से बचने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ डिगमा, गांधीनगर होते हुए कॉलेज पहुंच सभा के रूप में परिणत हो गयी।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एलपी गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी, सोशल वर्क कमेटी प्रभारी रौनक निशा, चांदनी व्यापारी, सोनाली गोस्वामी, अभिषेक कुमार के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।

एक ही सिक्के के दो पहलू हैं महिला और पुरूष, नृत्य नाटिका से किया लैंगिक समानता का किया गया आह्वान

अम्बिकापुर- महिलाओं के अधिकार और सम्मान समाज से मिलते हैं और इसे कायम रखना हमारे युवाओं की जिम्मेदारी है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जेण्डर इश्यू क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज सेविका शिल्पा पांडेय ने कही। उन्होंंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि पारिवारिक रिश्तों में आयी विचलन को परिवार के बीच ही समाधान निकालना होगा। महिला और पुरूष के बीच लैंगिक भेद करना ठीक नहीं है बल्कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। महिला और पुरूष दोनों समाज की इकाई हैं जिनसे समाज को गति मिलती है। उन्होंने सास और बहू के रिश्ते का सावधानी से निर्वहन करने का आह्वान किया।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्रीसाई नाथ की तस्वीर की माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक परिवार का दायित्व है कि वह बेटे और बेटी को समान नजरिये से देखे। परिवार में समान अवसर मिलेगा तो बेटियां भी आगे आयेंगी। बेटियों की उपलब्धि से पहचान, सम्मान मिलता है तो गर्व की अनुभूति होती है।

जेंडर इश्यू क्लब द्वारा बेटियों की सुरक्षा और उनके बचाव को लेकर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई, जिसमें बेटी के सम्मान के लिए सभी एकजुट नजर आये। बेहतरीन प्रस्तुति के लिए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने जेंडर इश्यू क्लब प्रभारी डॉ. जगमीत कौर उनकी टीम को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का संचालन अनुष्का सिंह परिहार और विधि पांडेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएन शर्मा, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हमारा संविधान देता है नियमबद्ध स्वतंत्रता : साई कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी और लिगल लिट्रेसी क्लब के तत्वावधान में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।

उन्होंने प्राध्यापक और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान हमें नियमबद्ध जीवन देता है। संविधान हमें स्वच्छंदता से स्वतंत्रता की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान 26 नवम्बर 1949 को लागू हुआ जिससे हमारा देश प्रभुता सम्पन्न गणराज्य बन गया।

इस अवसर जिला प्रशासन की ओर से प्रीति तिवारी और रजनीश मिश्रा ने विद्यार्थियों को मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएलओ प्रत्येक घर पहुंच कर फार्म दे रहे हैं, उसे सावधानी से सभी को भरना है। नागरिकता और मतदाता सम्बंधित जानकारी दर्ज करना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा की संख्या अपने बीएलओ से मिल जायेगी। फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसे सभी को भरना है। उन्होंने सभी को बीएलओ की सूची और एसआईआर का लिंक शेयर किया।

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, लिगल लिट्रेसी क्लब प्रभारी डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संविधान क्विज में शिक्षा विभाग रहा विजेता

लिगल लिटे्रसी क्लब के तत्वावधान में संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सभी विभागों के की ओर से 6 टीमों ने भाग लिया। चार चक्रों में आयोजित प्रतियोगिता के पहले चक्र में बहुविकल्पीय प्रश्न, दूसरे में ब्रेन टीजर, तीसरे में तस्वीर आधारित और चौथा चक्र रैपिड फायर का रहा। इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग विजेता रहा और उपविजेता लाईफ साईंस, फिजीकल साईंस और कम्प्यूटर साईंस एंड आईटी तथा तीसरे स्थान पर कला एवं समाज विज्ञान विभाग रहा।

क्विज के संयोजक डॉ. दिनेश शाक्य के साथ प्रजेंटर सहायक प्राध्यापक पल्लवी द्विवेदी तथा स्कोरर नीतू सिंह और सुमन मिंज रहे।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का हुआ आयोजन, जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने रखे अपने विचार

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम जनसंचार विभाग एवं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन दोनों स्थानों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की उद्देशिका के सामूहिक वाचन से हुई। सभी उपस्थित लोगों ने संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली।

प्रशासनिक भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कुलपति महादेव कावरे ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने गहन विचार-विमर्श के बाद देश के महान संविधान को अंगीकृत किया, जो भारतीय लोकतंत्र का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। कुलपति ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने प्रत्येक भारतीय को गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जीने का मार्ग प्रदान किया।

जनसंचार विभाग में हुआ विचार-विमर्श


जनसंचार विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध भी कराता है, जो समाज और राष्ट्र के विकास के लिए अनिवार्य है।

विद्यार्थियों ने भी संविधान पर अपने विचार प्रस्तुत किए ख्याति मिश्रा (बीएजेएमसी) ने कहा कि संविधान सभी भारतीयों को समान अवसर प्रदान करता है, जो विविधताओं को एक सूत्र में पिरोता है। उन्होंने युवाओं से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। प्रतिष्ठा मिश्रा (बीएजेएमसी) ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों पर यह विशेष जिम्मेदारी है कि वे संवैधानिक मूल्यों को समाज तक सही रूप में पहुँचाएँ। सुयश साहू (बीएजेएमसी) ने कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है और युवा पीढ़ी को इसके मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिए। गौरव शंकर (एमएएमसी) ने कहा कि संविधान नागरिकों के अधिकारों का संरक्षक है और इसके अनुरूप आचरण करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।

जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम संविधान की भावना, नागरिक कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

इस अवसर पर विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ. नीलेश साहू, विनोद सावंत, तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं कर्मचारी अविनाश करडेकर, जितेंद्र श्रीवास, गोविंद पटेल उपस्थित रहे। प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील शर्मा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

साई कॉलेज में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आदिवासी जनजाति समाज की विरासत और मतदाता जागरूकता अभियान एक मंच पर दिखा। जनजाति समाज की विविधता, लोककला, परम्परा और धरोहर को विद्यार्थियों ने चटक और कोमल रंगों के साथ पिरोया। जनजाति समाज का नृत्य कर्मा, सरहुल, शैला को रंगों में सजाया तो महिलाओं का परिधान सौन्दर्य बिखेरता नजर आया। छत्तीसगढ़ महतारी अपने हरित परिधान में किसानो का हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प पूरा किया। लोक कला में मांदर, तुरही की गूंज रंगों में छायी रही तो छत्तीसगढ़ का सुघ्घर छत्तीसगढ़ सबको भाया।

इस दौरान मतदाताओं की चेतना और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को रंगोली में दिखा। चुनाव के दौरान मतदान और उसकी महत्ता तथा प्रभाव से अवगत कराया। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्दर भगत तथा अभिभावकों के साथ सभी प्राध्यापकों ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, कंचन साहू, निशा सिंह और साक्षी गोयल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजन में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।