नियोजन सहायता शिविर में 33 दिव्यांगजन चयनित, 74 ने किया आवेदन
गया: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के तत्वावधान में “निःशक्त जनों के लिए नियोजन सहायता कार्यक्रम” अंतर्गत एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, गया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक (नियोजन) श्रीमती रज़िया इदरीसी, नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी एवं सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अविनाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। सहायक निदेशक (नियोजन) ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयासों के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 74 दिव्यांग आवेदकों के बायोडाटा प्राप्त हुए। विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों—जैसे Zomato, Vishal Mega Mart, Hotel Hayatt Bodhgaya, Marasa Sarovar Premiere, Shakambhari Snacks Pvt. Ltd., Jindal Polyplast, Sanvan Industry, Dayal Petrol Pump, HP Petroleum, Mehta Petrol Pump तथा Youth for Job Foundation—द्वारा कुल 54 रिक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिनमें से साक्षात्कार के उपरांत 33 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।
शिविर में RSETI, जन शिक्षण संस्थान, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय तथा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी दी और दिव्यांगजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। नियोजन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित आवेदकों को टूल किट एवं स्टडी किट योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही सहायक निदेशक (नियोजन) ने आवेदकों को व्यवसायिक परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में NGO साइट सेवर इंडिया के प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा सिलौंजा, बोधगया स्थित तान्या कंप्यूटर सेंटर में पूर्ण एवं अल्प दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। शिविर में अविनाश कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ट्राइसाइकिल एवं सहायक उपकरण वितरण योजना की पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांगजन संगठन के प्रतिनिधियों सहित DRCC, RSETI और जन शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यालय के कनीय सांख्यिकी सहायक, लिपिकों, जिला कौशल प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।







1 hour and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k