गया में बैंक कर्मचारी का पालतू डॉगी लापता, खोजने वाले को ₹10,000 इनाम
गया। रामपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड में स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन कैंप के सामने रहने वाले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारी कन्हैया लाल गुप्ता का पालतू डॉगी पिछले कई दिनों से लापता है। डॉगी के अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है और इसकी तलाश में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मालिक ने डॉगी का पोस्टर जारी करते हुए उसे खोज निकालने वाले के लिए ₹10,000 इनाम की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 27 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 8 बजे की है। कन्हैया लाल गुप्ता अपने आवास पर रोज़ाना की तरह डॉगी को बाहर खेलने के लिए छोड़ते थे, लेकिन उस दिन डॉगी अचानक गुम हो गया। परिवार ने आसपास के इलाकों – जेल रोड, सीआरपीएफ कैंप के पास, टीवीएस शोरूम क्षेत्र और रामपुर मोहल्ले में लगातार खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
लापता डॉगी का नाम स्कूबी है। उसका रंग आगे से सफेद, जबकि पीठ से पीछे तक काला है। उसके कानों के ऊपर घने बाल हैं और आकार में वह बड़ा है। मालिक ने बताया कि डॉगी परिवार का सदस्य जैसा था और उसके गायब होने के बाद घर का माहौल बेहद दुखद हो गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी उसकी चिंता में परेशान हैं।
कन्हैया लाल गुप्ता ने इस मामले की जानकारी रामपुर थाना में भी दे दी है। पुलिस को आशंका है कि डॉगी रास्ता भटक गया होगा या किसी ने उसे अपने पास रख लिया होगा। जिसके चलते पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदरों से भी पूछताछ की है।
डॉगी के मालिक ने सोशल मीडिया और पोस्टर के माध्यम से शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी को भी यह डॉगी दिखाई दे या इसके संबंध में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत उन्हें सूचित करें। सूचना देने वाले को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
डॉगी का लापता होना सिर्फ गुप्ता परिवार ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों को भी चिंतित कर रहा है, क्योंकि यह डॉगी इलाके में काफी मिलनसार और सभी का प्रिय था। फिलहाल परिवार इसकी सकुशल वापसी की उम्मीद में लगातार खोज जारी रखे हुए है।







4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k