ट्रक बाइक की टक्कर में पति की मौत पत्नी घायल,ट्रक चालक फरार
![]()
बाजार से राशन लेकर लौट रहे थे दंपत्ति
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक गोविंद पासवान (30) की मौके पर ही मौत हो गयी।यह घटना पंड़री कृपाल गांव के पास स्थित सरयू नहर पुल पर हुई।हादसे में मृतक गोविंद की 25 वर्षीय पत्नी मामूली रूप से घायल हो गयी।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,बलरामपुर की तरफ से खाद्य सामग्री लेकर आ रहे एक ट्रक और गोंडा से अपने घर जा रहे गोविंद पासवान की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसे के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान गोविंद पासवान (30) के रूप में हुई है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि घायल पत्नी का प्राथमिक उपचार कराया गया है।देहात कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।








33 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k