एसडीएम नेहा मिश्रा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश
![]()
कर्नलगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय में मंगलवार को एसडीएम नेहा मिश्रा ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण लंच टाइम के दौरान किया गया,जिसमें उन्होंने विद्यालय की समग्र व्यवस्थाओं जैसे मिड-डे मील, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और शिक्षकों की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया। एसडीएम ने बच्चों के बीच बैठकर उनसे मिड-डे मील की गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता, ड्रेस व शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। बच्चे दाल-चावल खा रहे थे और भोजन की व्यवस्था सामान्य पाई गई। उन्होंने रसोईघर की भी जांच की और स्वच्छता मानकों के पालन पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान परिसर में हैंडवॉश व्यवस्था अनुपलब्ध मिली, जिस पर एसडीएम ने तत्काल हैंडवॉश पॉइंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन शौचालय की धीमी गति से असंतुष्ट होकर उन्होंने कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने संबंधित कर्मियों को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को विद्यालय की निर्धारित ड्रेस में ही भेजें, ताकि अनुशासन और एकरूपता बनी रहे। उन्होंने शिक्षकों को भी समयपालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से विद्यालय प्रशासन में हलचल देखी गई और बच्चों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार विभागों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।






40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k