बीएएमएस छात्रा के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
![]()
गोंडा।जिले के हारीपुर स्थित एससीपीएम कॉलेज बीएएमएस द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा महाविस खानम की मौत हो गई है।छात्रा के पिता जाहीन खान ने इसे हत्या बताते हुए गोंडा पुलिस अधीक्षक को तहरीर दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की साजिश के तहत हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।पिता जहिन खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी हमेशा खुश रहती थी और उसने कभी कोई शिकायत नहीं की है।जब वे कालेज पहुंचे तो उनकी बेटी अपने कमरे में मृत पायी गई।उन्होंने आशंका जताया कि उसे मारकर लटकाया गया है।
पिता के अनुसार उनकी बेटी की शरीर पर चोट और खरोंच के निशान थे,जो आत्महत्या की संभावना को खारिज करते हैं।जाहिन खान ने पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराने की अपील की ताकि सच्चाई सामने आ सके।जाहिन खान ने कालेज प्रशासन पर भी सवाल उठाए।उन्होंने बताया कि उन्हें कालेज से फोन आया था कि उनकी बेटी की तबियत खराब है।जब उन्होंने वजह पूछा तो कालेज के लोगों ने सुसाइड का मामला होने की बात कही परन्तु कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।कालेज ने उन्हें सिर्फ मौके पर आने और पुलिस की जांच का हवाला दिया।
जाहिन खान ने कहा कि कालेज के अस्पष्ट जवाबों से उन्हें लगा कि उनकी बेटी अब जीवित नहीं है,इसलिए उन्हें पूरी बात नहीं बताई जा रही है।इसके बाद मैं यहां पर पहुंचा और खिड़की से देखा तो उसकी बाडी लटक रही थी।पैर उसका जमीन पर झूल रहा था।कोई अगर सुसाइड करता है तो उसका पैर जमीन पर नहीं झूलता है।सुसाइड की वजह क्या है वह भी बताएं।यदि किसी की वजह से किया है तो उसको सजा दी जाए।पिता ने आगे कहा कि हमारी बच्चे क्लास नहीं गयी थी,तो कालेज की जिम्मेदारी बनती थी किसी को बताना चाहिए था कि बच्चि की तबियत ठीक नहीं है और वह पढ़ने के लिए नहीं जा रही है या कोई और वजह है जिसके कारण वह नहीं जा रही है।मैं यहां आता परन्तु हम लोगों को कुछ नहीं बताया गया।हमारी बेटी यहां से आती जाती थी और मैं भी लाकर यहां छोड़ता था हंसी खुशी बात होती थी।
कालेज प्रशासन द्वारा मरने से पहले हमें कुछ नहीं बताया गया।मैं कह रहा हूँ कि अगर मेरी बेटी बीमार थी तो हमको सूचना दी जाती।मैंने खुद अपने हाथों से अपनी बेटी के बाडी को उतारा है कमरे में कुछ नहीं मिला है और न ही कमरा मुझे दिखाया गया।मुझे लग रहा है मेरी बेटी को मारकर उसको लटका दिया गया है।अगर ऐसा नहीं है और उसने सुसाइड किया है तो उसको सामने लाएं जिसके कारण उसने सुसाइड किया है।उसको सजा दी जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की जाए।मेरी बिटिया यहां कालेज के हास्टल में रहती थी इसलिए कालेज प्रशासन के खिलाफ लिखित तहरीर दे दिया है।





49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k