गोंडा में पुलिस–आबकारी की मिलीभगत से पनप रहा अवैध गांजा कारोबार

कटरा बाजार बना नशे का नया अड्डा, वायरल वीडियो से हड़कंप

गोंडा। जनपद में नशे के बढ़ते जाल पर जिम्मेदार विभागों की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। कटरा बाजार क्षेत्र में अवैध गांजे की खुली बिक्री का एक वीडियो पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही अवैध गतिविधियों को लोग कटरा बाजार का ही बता रहे हैं, और जिम्मेदार पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा अभी तक मामले का संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई ना किये जाने से लोगों में गहरी नाराजगी है।

स्थानीय लोगों का आरोप—पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं अवैध धंधा

लोगों का कहना है कि कटरा बाजार में लंबे समय से गांजे का कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है। आरोप है कि अवैध कारोबारियों को पुलिस व आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते न तो छापेमारी होती है और न ही किसी तरह की निर्णायक कार्रवाई होती है।

कटरा बाजार में नशे का साम्राज्य—युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित

क्षेत्रवासियों के अनुसार, कटरा बाजार नशे का अड्डा बन चुका है जहाँ कईफीवर स्थानों पर प्रतिदिन खुलेआम गांजा बेचा जाता है। स्थानीय युवाओं पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है और कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुँच रहे हैं। बढ़ते नशे के चलन को लेकर लोगों में गहरी चिंता है। वायरल वीडियो पर जिम्मेदारों की खामोशी सवालों के घेरे में है। एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बावजूद न तो थाना पुलिस ने कोई जांच शुरू की, न ही आबकारी विभाग ने कोई सख्त कदम उठाया है। यही नहीं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय–समय पर जारी निर्देश कागज़ों तक सीमित दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कटरा बाजार में चल रहे अवैध गांजा कारोबार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा इसमें शामिल अधिकारियों और माफिया तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

बीएएमएस छात्रा के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

गोंडा।जिले के हारीपुर स्थित एससीपीएम कॉलेज बीएएमएस द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा महाविस खानम की मौत हो गई है।छात्रा के पिता जाहीन खान ने इसे हत्या बताते हुए गोंडा पुलिस अधीक्षक को तहरीर दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की साजिश के तहत हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।पिता जहिन खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी हमेशा खुश रहती थी और उसने कभी कोई शिकायत नहीं की है।जब वे कालेज पहुंचे तो उनकी बेटी अपने कमरे में मृत पायी गई।उन्होंने आशंका जताया कि उसे मारकर लटकाया गया है।

पिता के अनुसार उनकी बेटी की शरीर पर चोट और खरोंच के निशान थे,जो आत्महत्या की संभावना को खारिज करते हैं।जाहिन खान ने पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराने की अपील की ताकि सच्चाई सामने आ सके।जाहिन खान ने कालेज प्रशासन पर भी सवाल उठाए।उन्होंने बताया कि उन्हें कालेज से फोन आया था कि उनकी बेटी की तबियत खराब है।जब उन्होंने वजह पूछा तो कालेज के लोगों ने सुसाइड का मामला होने की बात कही परन्तु कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।कालेज ने उन्हें सिर्फ मौके पर आने और पुलिस की जांच का हवाला दिया।

जाहिन खान ने कहा कि कालेज के अस्पष्ट जवाबों से उन्हें लगा कि उनकी बेटी अब जीवित नहीं है,इसलिए उन्हें पूरी बात नहीं बताई जा रही है।इसके बाद मैं यहां पर पहुंचा और खिड़की से देखा तो उसकी बाडी लटक रही थी।पैर उसका जमीन पर झूल रहा था।कोई अगर सुसाइड करता है तो उसका पैर जमीन पर नहीं झूलता है।सुसाइड की वजह क्या है वह भी बताएं।यदि किसी की वजह से किया है तो उसको सजा दी जाए।पिता ने आगे कहा कि हमारी बच्चे क्लास नहीं गयी थी,तो कालेज की जिम्मेदारी बनती थी किसी को बताना चाहिए था कि बच्चि की तबियत ठीक नहीं है और वह पढ़ने के लिए नहीं जा रही है या कोई और वजह है जिसके कारण वह नहीं जा रही है।मैं यहां आता परन्तु हम लोगों को कुछ नहीं बताया गया।हमारी बेटी यहां से आती जाती थी और मैं भी लाकर यहां छोड़ता था हंसी खुशी बात होती थी।

कालेज प्रशासन द्वारा मरने से पहले हमें कुछ नहीं बताया गया।मैं कह रहा हूँ कि अगर मेरी बेटी बीमार थी तो हमको सूचना दी जाती।मैंने खुद अपने हाथों से अपनी बेटी के बाडी को उतारा है कमरे में कुछ नहीं मिला है और न ही कमरा मुझे दिखाया गया।मुझे लग रहा है मेरी बेटी को मारकर उसको लटका दिया गया है।अगर ऐसा नहीं है और उसने सुसाइड किया है तो उसको सामने लाएं जिसके कारण उसने सुसाइड किया है।उसको सजा दी जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की जाए।मेरी बिटिया यहां कालेज के हास्टल में रहती थी इसलिए कालेज प्रशासन के खिलाफ लिखित तहरीर दे दिया है।

गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर

गोण्डा, 2 दिसंबर। भारतीय वायु सेना में कैरियर बनाने हेतु स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर : चूज इंडियन एयरफोर्स एज करियर” विषय पर एक विशेष प्रेरक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध करियर अवसरों, चयन प्रक्रिया एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने दी।

प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह और प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को दायित्व सौंपा है। प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कई प्रमुख जहाजों की मॉडल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। इसके लिए भारतीय वायुसेना की बस आएगी, जिसमे सारी व्यवस्था होगी; जिसके द्वारा देश की सुरक्षा में वायुसेना के विमानों के योगदान का प्रदर्शन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के एक दर्जन अधिकारियों का आगमन होगा एवं उनके द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र होगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से समय से उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे भारतीय वायु सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकें तथा छात्रों के करियर के लिए नई दिशा बनाने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा सकें।

20 गांव 50 कैमरे खंगालने के बाद भी नहीं हुई पहचान,पहचान करने में हो रही कठिनाई

2 दिन पहले महिला की मिली थी अधजली लाश

गोंडा।जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 30 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिलने के लगभग 48 घंटे बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पायी है।महिला का शव रेतवागाड़ा गांव के पास मिला था।पुलिस ने पहचान के लिए चार टीमों का गठन किया है।पिछले 48 घंटे के दौरान धानेपुर पुलिस और चारों टीमों ने 20 गांवों में घर घर जाकर पूछताछ करते हुए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं किसी घर की महिला लापता तो नहीं है या कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पुलिस टीमों ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है परन्तु अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल स्वयं कर चुके हैं।महिला के शरीर के आधे हाथ,आधे पैर और आधे सिर के मिलने के कारण पहचान करने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है।मौके पर कई बार पुलिस द्वारा सर्च अभियान भी चलाया गया ताकि महिला के शव के अन्य अंग मिल सकें परन्तु कोई अंग बरामद नहीं हुआ।गौरतलब हो कि गोंडा से लेकर बलरामपुर तक इस मामले की जांच की जा रही है।कल देर शाम पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था इस पूरे हत्याकांड को लेकर मौके पर पहुंच कर समझने का प्रयास किया।गोंडा बलरामपुर सीमा से सटे इलाकों में भी जाकर के पुलिस द्वारा लोगों से पूछा जा रहा है कि उनके घर से कोई महिला गायब तो नहीं है।गोंडा से लेकर बलरामपुर तक सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगा है।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि महिला की पहचान के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।उन्होंने पुष्टि की कि मौके पर सर्च अभियान चलाया गया था परन्तु शव का कोई अन्य अंग नहीं मिला।उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला की पहचान करके पूरे घटना का खुलासा किया जाएगा।महिला की पहचान करने में पुलिस को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बीएएमएस छात्रा की संदिग्ध मौत, डाक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

गोंडा।जिले के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज में बीएएमएस छात्रा महाविस खानम की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।जिला प्रशासन ने छात्रा के पिता द्वारा हत्या के आरोपों के बाद इस मामले में बड़ा निर्णय लिया है।

आज मृतक छात्रा के पोस्टमार्टम के लिए डाक्टरों का पैनल गठित किया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संतलाल पटेल द्वारा गठित पैनल आज छात्रा का पोस्टमार्टम करेगा।पोस्टमार्टम की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।बताते चलें कि कल देर शाम गर्ल्स हास्टल के अंदर छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।घटना के बाद मौके पर पहुंचे पिता जाहीन खान ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती।उन्होंने बताया कि शव खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ था और उसके पैर जमीन पर लगे हुये थे।पिता ने इसे हत्या करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जाहीन खान ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को कभी कोई दिक्कत नहीं थी और वे प्रतिदिन रात में उससे बात करते थे।उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी से मुलाकात की थी और उसे सामान भी खरीदकर दिया था,क्योंकि उनके घर में भतीजे की शादी थी।पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को मारा गया है वह सुसाइड नहीं कर सकती क्योंकि उसे किसी चीज की दिक्कत नहीं थी।जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा।नगर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन उनके साथ है।विद्यालय प्रशासन से भी इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।

एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस की छात्रा ने किया सुसाइड

*छात्रावास के कमरे में लटका मिला शव,फोरेंसिक टीम कर रही जांच

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित एससीपीएम कालेज में बीएएमएस की 22 वर्षीय छात्रा महाविस खानम ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।यह घटना गोंडा लखनऊ मार्ग पर हारीपुर के पास स्थित कालेज में हुई।देर शाम तक जब छात्रा छात्रावास के कमरे से बाहर नहीं निकली,तो साथ रहने वाली छात्राओं ने इसकी सूचना कालेज प्रशासन को दी।कालेज प्रशासन ने तत्काल नगर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया।फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित करने की कार्रवाई कर रही है।

मृतका छात्रा बलरामपुर जिले के अलीजानपुर नौशहरा की रहने वाली बताई जा रही है।छात्रा ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि छात्रा ने अपने कमरे के अंदर आत्महत्या की है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि मृतक छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है लेकिन वे लोग अभी तक गोंडा नहीं पहुंचे हैं और न ही कोई तहरीर दी है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कर्नलगंज की सभी रेलवे क्रॉसिंगों पर लग रहा भीषण जाम: प्रशासन मौन,जनता बेहाल

कर्नलगंज, गोंडा। तहसील मुख्यालय कर्नलगंज की सभी प्रमुख रेलवे क्रॉसिंगों पर रोजाना लगने वाला भीषण जाम अब आम जनता की त्रासदी बन गया है। स्कूल के बच्चों से लेकर मरीजों और कार्यालय कर्मियों तक—हर किसी को घंटों फंसे रहना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और स्थानीय प्रशासन समस्या को जानते हुए भी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। सबसे अधिक जामग्रस्त कर्नलगंज–हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लोगों में पिछले कई महीनों से उम्मीदें पनप रही थीं।

परियोजना की स्वीकृति मिलने के बाद सेतु निगम की हलचल भी दिखी, साथ ही लोक निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी ले लिया गया। बिजली विभाग को पोल और लाइन शिफ्टिंग हेतु पत्र भी भेजा गया था। लेकिन इसके बाद से पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ना तो खुदाई शुरू हुई और ना मशीनें लगीं, न ही साइट पर किसी भी प्रकार की निर्माण गतिविधि देखी जा रही है। इससे साफ है कि विभागीय सुस्ती के चलते बहु प्रतीक्षित ओवरब्रिज का सपना अभी दूर है। लोगों का कहना है कि चुनावी मौसम में नेताओं ने यही कहकर वोट मांगे- “अबकी बार जिता दो, फ्लाईओवर जरूर बनेगा…” लेकिन चुनाव बाद न वादा याद रहा, न जनता की समस्या। इससे नेताओं के वादे भी ‘चुनावी जुमला' साबित हो रहे हैं। उधर, गोंडा–लखनऊ हाईवे के कटरा शहबाजपुर, सरयू रेलवे क्रॉसिंग, तथा कर्नलगंज–कटरा मार्ग स्थित शहीद मर्द स्थान के पास की रेलवे क्रॉसिंग पर भी हर दिन भीषण जाम लगता है।

एक-एक क्रॉसिंग पर करीब 400- 500 मीटर तक वाहन फंस जाते हैं, जिससे ग्रामीण और नगर क्षेत्र के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते ओवरब्रिज निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो आने वाली सर्दियों और त्योहारी भीड़ में हालात और बदतर हो जाएंगे। लोगों ने शासन और विभागीय शीर्ष अधिकारियों से हस्तक्षेप कर तुरंत निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम कर्नलगंज से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

पत्रकार के बाबा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करुआ पूरे तेगा निवासी एवं पत्रकार अभय प्रताप सिंह (राहुल सिंह) के बाबा रंजीत सिंह (70) का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके देहांत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पत्रकार, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत सिंह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सरल स्वभाव, स्पष्टवादिता और बेबाक टिप्पणी के कारण उनकी क्षेत्र में अलग ही पहचान थी। जीवन के उतार–चढ़ाव को धैर्य और साहस से पार करने वाले रंजीत सिंह समाज में सम्मानित व्यक्तित्व के माने जाते थे। परिवार में बड़े पुत्र संजय सिंह कृषक हैं, वहीं छोटा पुत्र लाल बाबू सिंह देश की सेवा में तैनात हैं। रंजीत का अंतिम संस्कार कचनापुर कुटी घाट पर किया गया, जहां भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। रंजीत सिंह के निधन से क्षेत्र में गहरा शोक है और लोग उनके व्यक्तित्व एवं सरल व्यवहार को याद कर भावुक हो रहे हैं।

नीलगाय से बचने में अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में गिरी,लोगों की मदद से निकाली गई बाहर

गोंडा। जिले के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के हलधरमऊ से चौरी मार्ग पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सीधे सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल मदद में जुट गए।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को खाई से बाहर निकाला। गनीमत रही कि वाहन सवार किसी गंभीर चोट से बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर जंगली जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर चेतावनी संकेतक लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।

पत्नी वियोग में पति ने दिया जान,घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका में तैनात सफाईकर्मी ने पत्नी वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी विक्रम उर्फ कुन्ने ने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।बताते चलें कि परिवार के सदस्यों ने सुबह जब कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला तो विक्रम उर्फ कुन्ने फांसी पर लटका मिला।बताया जा रहा है कि विक्रम गोंडा नगर पालिका में सफाईकर्मी था और उसकी शादी नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी पुरवा निवासिनी पिंकी से हुई थी।दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे जिसके कारण पिंकी तीन महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी।पत्नी पिंकी के जाने के बाद से विक्रम लगातार परेशान चल रहा था।विक्रम के दो बेटे और दो बेटियां हैं।पत्नी के चले जाने के बाद विक्रम ही बच्चों की देखभाल कर रहा था।

परिजनों की मानें तो बच्चों की परवरिश के कारण ही वह तनाव में रहता था,जिसके चलते उसने यह भयावह कदम उठाया।वहीं मृतक की मां शोभा ने बताया कि मेरा बेटा यहीं कांशीराम कालोनी में रहता है और नगर पालिका गोंडा में सफाईकर्मी का काम करता है।मैं और उसकी बड़ी वाली बेटी मेरे साथ मनकापुर में रहती है।मेरे बेटे की शादी रानी पुरवा में हुई थी और दोनों में बनती नहीं थी आए दिन झगड़ा होता रहता था जिसके कारण वह मेरे बेटे को छोड़कर चली गयी थी।मेरा बेटा दिन भर लेटर ही लिखता रहता था और प्रतिदिन शराब पीता था यह तो मुझे मालूम है।

मैं आईटीआई कालोनी मनकापुर में रहती हूँ और रक्षाबंधन से पहले मैं अपने बेटे से मिलने यहां आई थी उसके बाद नहीं आई हूँ।मेरा बेटा पिछले तीन चार दिन से फोन नहीं कर रहा था।आज सुबह हमें उसके मौत की जानकारी मिली तो उसकी बेटी को लेकर आई हूँ।वहीं नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक सभाजीत सिंह ने बताया कि पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से ही विक्रम लगातार परेशान चल रहा था इसीलिए उसने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पूरे मामले की जांच नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।