20 गांव 50 कैमरे खंगालने के बाद भी नहीं हुई पहचान,पहचान करने में हो रही कठिनाई
![]()
2 दिन पहले महिला की मिली थी अधजली लाश
गोंडा।जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 30 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिलने के लगभग 48 घंटे बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पायी है।महिला का शव रेतवागाड़ा गांव के पास मिला था।पुलिस ने पहचान के लिए चार टीमों का गठन किया है।पिछले 48 घंटे के दौरान धानेपुर पुलिस और चारों टीमों ने 20 गांवों में घर घर जाकर पूछताछ करते हुए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं किसी घर की महिला लापता तो नहीं है या कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पुलिस टीमों ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है परन्तु अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल स्वयं कर चुके हैं।महिला के शरीर के आधे हाथ,आधे पैर और आधे सिर के मिलने के कारण पहचान करने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है।मौके पर कई बार पुलिस द्वारा सर्च अभियान भी चलाया गया ताकि महिला के शव के अन्य अंग मिल सकें परन्तु कोई अंग बरामद नहीं हुआ।गौरतलब हो कि गोंडा से लेकर बलरामपुर तक इस मामले की जांच की जा रही है।कल देर शाम पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था इस पूरे हत्याकांड को लेकर मौके पर पहुंच कर समझने का प्रयास किया।गोंडा बलरामपुर सीमा से सटे इलाकों में भी जाकर के पुलिस द्वारा लोगों से पूछा जा रहा है कि उनके घर से कोई महिला गायब तो नहीं है।गोंडा से लेकर बलरामपुर तक सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगा है।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि महिला की पहचान के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।उन्होंने पुष्टि की कि मौके पर सर्च अभियान चलाया गया था परन्तु शव का कोई अन्य अंग नहीं मिला।उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला की पहचान करके पूरे घटना का खुलासा किया जाएगा।महिला की पहचान करने में पुलिस को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।





48 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k