*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न* सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के
*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न*
सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकता और शौर्य रविवार को उत्साह के साथ संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में रिक्रूट्स ने एथलेटिक्स, कोर्ट गेम्स और टीम खेलों में दमखम दिखाया।एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और रिक्रूट्स को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करने का संदेश दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 1600 मीटर दौड़, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी और चेस जैसे मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी और समस्त आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।बैडमिंटन में टोली नंबर 02 के मनोज सिंह चेस्ट 47 व अशोक धाकड़ चेस्ट 46 विजेता रहे, जबकि टोली 09 के रितिक चंदेल चेस्ट 255 व साहिल यादव चेस्ट 261 उपविजेता बने।टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव चेस्ट 261 और रितिक चंदेल चेस्ट 255 विजेता रहे, वहीं टोली 02 के शशांक कुमार चेस्ट 157 व सतेन्द्र कुमार चेस्ट 175 उपविजेता रहे।

सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकता और शौर्य रविवार को उत्साह के साथ संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में रिक्रूट्स ने एथलेटिक्स, कोर्ट गेम्स और टीम खेलों में दमखम दिखाया।एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और रिक्रूट्स को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करने का संदेश दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 1600 मीटर दौड़, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी और चेस जैसे मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी और समस्त आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।बैडमिंटन में टोली नंबर 02 के मनोज सिंह चेस्ट 47 व अशोक धाकड़ चेस्ट 46 विजेता रहे, जबकि टोली 09 के रितिक चंदेल चेस्ट 255 व साहिल यादव चेस्ट 261 उपविजेता बने।टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव चेस्ट 261 और रितिक चंदेल चेस्ट 255 विजेता रहे, वहीं टोली 02 के शशांक कुमार चेस्ट 157 व सतेन्द्र कुमार चेस्ट 175 उपविजेता रहे।

ऊषा देवी (बूथ 261) पैर टूटने के बावजूद कार्य पूरा कर बनाया अद्भुत उदाहरण।
पहुंचकर ब्राह्मण समाज ने जोरदार विरोध दर्ज किया और आई ऐएस संतोष वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी को दिया गया। समाज के प्रमुख मांगे अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए लोक सेवा नियमावली का उल्लंघन किया है उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए सामाजिक सौहार्द बिगाडने का कार्य किया है। ब्राह्मण समुदाय की भावनाएं गंभीर रूप से आहत हुई है सरकार तत्काल कार्रवाई कर उसे जेल भेजें। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सीताराम मिश्रा राष्ट्रीय संयोजक विश्वनाथ मिश्र राष्ट्रीय महासचिव रमेश त्रिपाठी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे एडवोकेट जिला अध्यक्ष राम नायक तिवारी तहसील अध्यक्ष रामसहाय दुबे विधिक सलाहकार जय कृष्ण पांडे एडवोकेट प्रेम शंकर पांडे सुनील दुबे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय पांडे बाबा हृदय नारायण शुक्ला हरि पांडे कुंमभज तिवारी एडवोकेट अरुण तिवारी अंकित पांडे ए राजेश तिवारी प्रवीण शुक्ला उमेश मिश्रा विकास शुक्ला मनीष मिश्रा बृजेश शुक्ला दिलीप मिश्रा पंडित केशव प्रसाद मिश्रा घनश्याम मिश्रा सूर्य प्रकाश तिवारी अजय तिवारी मित्रसेन उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष के के तिवारी शाहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर। लंबे समय से उपेक्षित मोतिगरपुर से गोसैसिंहपुर छीते पट्टी होते हुए बनी तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शनिवार को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।करीब 6.5 करोड़ रुपये की लागत से 20 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क बन जाने से क्षेत्र की लगभग 40 ग्राम पंचायतों के लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष लाभ मिलेगा। किसानों के लिए खाद-बीज लाने,ले जाने और अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में अब आसानी होगी।विधायक उपाध्याय ने अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न करने की सख्त हिदायत दी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग लगातार की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि सड़क बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
सुल्तानपुर:- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत तहसील सदर में मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ के नाम निम्न हैं-विधान सभा-188 सुलतानपुर के अन्तर्गत बूथ संख्या-259 की
बी0एल0ओ0 श्रीमती नसीम फातमा द्वारा गणना प्रपत्र फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने पर ERO 188-सुलतानपुर/एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी एवं AERO ममता नायक द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार *ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ गामिनी सिगला* द्वारा बूथ संख्या-81 की बी0एल0ओ0 रशमनी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित होने वाले बीएलओ ने कहा ये सम्मान हमारे लोकतंत्र के प्रति हमारे कर्तव्य का सम्मान है। उत्कृष्ट प्रशिक्षण से ही हम अपने लक्ष्य को पूर्ण कर पा रहे हैं।
59 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1