प्रधानाध्यापिका समेत 9 पर धर्मपरिवर्तन व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
![]()
टीचर बोली विरोध पर मारपीट की व कपड़े फाड़े,स्कूल को बना दिया मदरसा
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक सरकारी टीचर ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।उसने सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका तजीन खान समेत 9 लोगों पर छेड़छाड़ और जबरन धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाया।टीचर ने कहा कि विरोध करने पर मारपीट की गयी और कपड़े फाड़े गए।किसी तरह गांव में भागकर वहां एक महिला से कपड़े लिए।टीचर ने कहा कि आरोपियों ने स्कूल को मदरसा बना दिया था और इस्लाम की शिक्षा दी जा रही थी।परेशान होकर टीचर ने अपना स्थानांतरण मथुरा करवा लिया।पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।गौरतलब है कि 35 वर्षीय सहायक अध्यापिका का आरोप है कि साल 2023 में जब वह प्राथमिक विद्यालय चिश्तीपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी तब प्रधानाध्यापिका तजीन खान,सहायक अध्यापिका फरीन खान,शिक्षामित्र साफिया खातून,राशिद खान,तजीन खान के पति नफीस खान और एजाज अहमद ने उन पर,अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों और बच्चों पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया था।पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने विद्यालय में जबरन इस्लाम धर्म की शिक्षा देना शुरु कर दिया था।विद्यालय को मदरसे का रूप देने की कोशिश की जा रही थी।उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय पांडेय पुर में तैनात अफसर हुसैन व आमना खातून की भी इसमें मिलीभगत थी।पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने इन गतिविधियों का विरोध किया और धर्मपरिवर्तन से इन्कार किया तो 22 मार्च 2023 को उनके साथ मारपीट की गयी,प्रताड़ित किया गया,कपड़े फाड़ दिये गये और जान से मारने की धमकी दी गयी।किसी तरह वह भाग कर गांव में पहुंची और एक महिला से कपड़े लेकर अपने आप को ढका।अध्यापिका ने बताया कि उसने 28 मार्च 2023 को देहात कोतवाली में लिखित शिकायत की थी परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इसके बाद उसने 28 जून 2023 कको अपना स्थानांतरण मथुरा करवा लिया।इस दौरान भी उन्होंने पुलिस अधीक्षक गोंडा को शिकायती पत्र दिया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।जिसके बाद पीड़िता ने मजबूर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की जिसमें 7 फरवरी 2025 को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि वह निचली अदालत में धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत वाद प्रस्तुत करें।जिसके बाद पीड़िता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के अदालत में वाद दायर किया,जिस पर सुनवाई के बाद देहात कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।न्यायालय के आदेश के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने प्रधानाध्यापिका तजीन खान, सहायक अध्यापिका फरीन खान,शिक्षामित्र साफिया खातून,राशिद खान, नफीस खान,एजाज अहमद, पांडेयपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन और आमना खातून के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धर्मपरिवर्तन समेत 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मामले की जांच उपनिरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी को सौंपी गई है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी कर रहे हैं।पीड़िता से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है।उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के पश्चात आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।







47 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k