करनैलगंज नगर पालिका में ‘खड़ाऊं राज’! महिला चेयरमैन के बजाय पति संभाल रहे कुर्सी, एडीएम के बगल की तस्वीर वायरल
![]()
गोंडा। करनैलगंज नगर पालिका में नियम-कायदों को ताक पर रखकर खुलेआम “खड़ाऊं राज” चलने की चर्चा ज़ोरों पर है। नाम मात्र की महिला चेयरमैन रामलली घर की ड्योढ़ी तक सीमित हैं, जबकि उनके पति रामजी लाल खुलेआम चेयरमैन की कुर्सी व अधिकारों का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं। शासन व जिला प्रशासन की ओर से जारी स्पष्ट निर्देशों के बावजूद चेयरमैन प्रतिनिधि का इस तरह कुर्सी पर बैठना अवैध है, लेकिन नगर पालिका में मानो नियमों की धज्जियां उड़ाने को ही परंपरा बना दिया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तब खड़ा हो गया जब एडीएम गोंडा के ठीक बगल में नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल की बैठे हुए तस्वीर वायरल हो गई, जो बीते 23 नवंबर 2025 को नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित सरकारी बैठक की बताई जा रही है जो जीपीएस कैमरे से खींची गई तस्वीर में साफ तौर पर देखी जा सकती है।
यह तस्वीर देखते ही देखते चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है, जो जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है। सूत्र बताते हैं कि महिला चेयरमैन रामलली महज़ पद नाम बनकर रह गई हैं। अधिकांश सरकारी पत्रावली, प्रस्ताव और विभागीय फाइलों में चेयरमैन के हस्ताक्षर तक उनके पति व परिजन खुद करते हैं। इतना ही नहीं, अधिकांश बैठकों में महिला चेयरमैन की गैरमौजूदगी रहती है और उनके पति ही चेयरमैन के तौर पर कुर्सी पर आसीन दिखाई देते हैं।
हैरत की बात यह है कि ऐसे कार्यक्रमों और बैठकों में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों की न तो कुर्सी पर इस अवैध कब्जे पर नजर जाती है, न ही कोई आपत्ति दर्ज की जाती है। आखिर यह अनदेखी है या जानबूझकर की जा रही अनदेखी —यह बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है। नगर पालिका के इस ‘खड़ाऊं राज’ ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की मूल भावना और शासन के निर्देशों को खुली चुनौती दी है। अब देखना यह है कि वायरल तस्वीर के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है।







2 hours and 53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k