श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

गोंडा।28 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किए गए “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में एक प्रभावशाली जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि— “बाल विवाह समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और इसे समाप्त करने हेतु सामूहिक जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक सम्मानित प्राध्यापकों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामयी बनाया। इनमें प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पल्लवी, डॉ. रचना श्रीवास्तव डॉ. मनीषा पाल, डॉ हरीश कुमार शुक्ला, डॉ. योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव शामिल रहे।

इन सभी शिक्षकों ने बाल विवाह की समस्या, उसके दुष्परिणाम, तथा समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सार्थक दिशा प्रदान की।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अपराजिता की टीम द्वारा प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। तत्पश्चात समाजशास्त्र विभाग एवं कॉलेज प्रशासन द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष एवं सदस्यों ने अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

इसके बाद अपराजिता सामाजिक समिति के प्रोग्राम लीड श्री अभय पांडेय ने “बाल विवाह मुक्त भारत–100 दिवस अभियान” का व्यापक विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि समिति किस प्रकार गांवों, समुदायों एवं विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का संचालन कर रही है और किस तरह जनभागीदारी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम के अगले चरण में वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर श्रीमती चेतना सिंह ने बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा तथा उपलब्ध कानूनी सहायता सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिंसा या संकट की स्थिति में महिलाएँ एवं बालिकाएँ वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं का लाभ लेकर सुरक्षित वातावरण प्राप्त कर सकती हैं। इसके पश्चात जिला बाल संरक्षण अधिकारी (DCPO) श्री चन्द्रमोहन वर्मा ने किशोर न्याय अधिनियम, बाल अधिकारों एवं बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। उन्होंने युवाओं और शिक्षा संस्थानों की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि— “सामुदायिक भागीदारी के बिना कोई भी सामाजिक बुराई समाप्त नहीं हो सकती।”

इसके बाद अभय पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा ही जिले में JRC के साथ मिलकर अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों, हस्तक्षेपों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराई और बाल विवाह उन्मूलन पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।

कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज के कई सहयोगी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्री रामभरोस, श्री रमेश तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम के संचालन, व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधन में विशेष भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका।

समापन सत्र में समाजशास्त्र विभाग की डीन डॉ. शशिबाला तथा अपराजिता सामाजिक समिति की समन्वयक अर्पिता सिंह ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, सभी प्राध्यापकों, अपराजिता समिति के सदस्यों, छात्रों, तकनीकी टीम तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “आज का यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब हम सभी समाज में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का संकल्प लें।”

इस प्रकार, पूरे कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही रहा कि जागरूकता, शिक्षा, कानून और सामुदायिक सहयोग—इन चारों के समन्वय से ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।

अमित कुमार सिंह बने गोंडा के नए बेसिक शिक्षा अधिकारी


गोंडा। आखिरकार 16 दिनों से खाली पड़े बीएसए पद पर नियुक्ति का इंतज़ार खत्म हो गया है। शासन ने अमित कुमार सिंह को गोंडा का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग में नई ऊर्जा और सक्रियता लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। बीएसए पद खाली होने के चलते शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें अटकी पड़ी थीं। 

विद्यालय संचालन, शिक्षक संबद्ध कार्यों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर भी इसका असर दिखने लगा था। नए बीएसए की तैनाती के बाद विभागीय कार्यों में तेजी आने की संभावना है। सूचना मिलते ही शिक्षक समुदाय में राहत और उत्साह का माहौल है। शिक्षकों का कहना है कि बीएसए पद पर नई तैनाती से लम्बित कार्यों में गति आएगी और शैक्षिक गतिविधियों में सुधार देखने को मिलेगा।

 अमित कुमार सिंह के तैनाती के बाद विभाग में नये बदलावों और तेज निर्णयों की उम्मीद बढ़ गई है।

पूर्व सैनिक के हमलावर 13 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर

पीड़ित का लखनऊ में चल रहा इलाज,परिजन कर रहे गिरफ्तारी की मांग

गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोयली जंगल में गत 16 नवंबर को पूर्व सैनिक आनंद यादव व उनके परिजनों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 13 दिन बाद भी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।पूर्व सैनिक आनंद यादव का पिछले 13 दिनों से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।उनकी सेहत में सुधार तो दिख रहा है परन्तु स्थिति अभी पूरी तरह से अच्छी नहीं है।आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आनंद यादव व उनके परिजन परेशान हैं।आनंद यादव के पुत्र अमन यादव जो कि जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात हैं अपने चाचा अशर्फी लाल यादव के साथ छुट्टी लेकर घर आये हैं और अपने पिता का इलाज करवा रहे हैं।अमन यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक से भी मुलाकात की है।फरार आरोपियों में अतुल सिंह उर्फ़ विक्की सिंह,आलोक सिंह, अंकुर सिंह,विजय तिवारी व राजेश शर्मा शामिल हैं।परिजन इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और अब आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।आरोपियों का मोबाइल नंबर बंद होने के कारण उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है।देहात कोतवाली पुलिस व अन्य टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।क्षेत्राधिकारी आनंद राय ने आश्वासन दिया कि फरकश्र पांचों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तथा पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

करनैलगंज में खुलेआम अवैध मीट दुकानों का साम्राज्य- प्रशासन मौन, जनता परेशान

गोंडा। जिले के करनैलगंज कस्बे में अवैध रूप से संचालित मीट, मछली और अंडे की दुकानों ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। कस्बे के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के पास खुलेआम चल रही इन दुकानों से गंदगी, दुर्गंध और अस्वच्छता का माहौल पैदा हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष है।

स्कूलों और मंदिरों के पास अवैध दुकानें- आदेशों की उड़ रही धज्जियाँ

सूत्रों के अनुसार कंपोजिट विद्यालय बालकरामपुरवा, गायत्री मंदिर के पास, सकरौरा चौराहा, सुक्खापुरवा मोड़ सहित कई स्थानों पर बिना लाइसेंस व अनुमति के मीट व मछली की दुकानें संचालित हो रही हैं। यह स्थिति तब है जबकि शासनादेश के अनुसार विद्यालय, धार्मिक स्थल, आबादी क्षेत्र और सार्वजनिक स्थलों से निर्धारित दूरी पर ऐसे कारोबार पूर्णतः प्रतिबंधित हैं।

दुर्गंध और गंदगी से राहगीर परेशान- आवागमन तक दूभर

दिन भर खुले में काटा जा रहा मीट, बहता खून, सड़ती मछली की दुर्गंध और नालियों का अंबार इलाके में दुर्गंध फैला रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “जहाँ बच्चे पढ़ने जाते हैं और श्रद्धालु पूजा करने, वहीं कुछ कदम दूर कत्ल और दुर्गंध क्या यही कानून व्यवस्था है?” स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक उदासीनता और मौन ने संदेह पैदा कर दिया है कि आखिर यह अवैध कारोबार किसके संरक्षण में फल-फूल रहा है।

क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द अवैध दुकानों को हटाया नहीं गया तो वे धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सरकार के आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित हैं? आखिर किसकी शह पर यह अवैध कारोबार चल रहा है। मासूम बच्चों, श्रद्धालुओं और आम जनता की भावना और स्वास्थ्य की किसी को चिंता क्यों नहीं? करनैलगंज में स्थिति साफ कह रही है कि “यहाँ कानून नहीं, बल्कि अवैध मीट कारोबारियों का राज चलता है।” अब देखना यह है कि प्रशासन जागेगा या फिर जनता के सब्र का बांध टूटेगा।

यातायात माह के अन्तर्गत गोण्डा पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोण्डा में व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा

विनीत जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह-नम्बर 2025 के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 27.11.2025 को क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रभारी यातायात जगदंबा गुप्ता, टीएसआई राकेश कुमार द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोण्डा एक विशेष यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारीगण द्वारा कॉलेज के लगभग 350 छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों को यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट एवं सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के दुष्परिणाम, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने तथा पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा के मानकों के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं अपने परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गयी साथ ही बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिन्हें केवल सतर्कता और नियमों के पालन से रोका जा सकता है।

यातायात के दौरान गोण्डा पुलिस द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं जनसमुदाय के बीच इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

महत्वपूर्ण संदेश-

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

02. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

03. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

04. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

05. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना व निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

06. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।

06. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएं।

07. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

08. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना आवश्यक है।

09. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहनों को जाने हेतु पहले रास्ता प्रदान करें।

10. नशे अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

11. सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट न करें।

12. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की मदद करें एवं 112 डायल कर सूचना दें।

सम्मन देने गये दो पुलिस कर्मियों से मारपीट, दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सम्मन देने गये दो पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया गया।बताते चलें कि महराजगंज जनपद से आये दिव्यांग हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव व नगर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अरुण कुमार गुप्ता के साथ इमामबाड़ा के चमरटोलिया गांव में मारपीट की गई।इस दौरान उनके मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिये गये, जिससे उसकी स्क्रीन भी टूट गयी।मारपीट में हेड कांस्टेबल छोटे लाल यादव व सिपाही अरुण कुमार गुप्ता घायल हो गए।उनका गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया गया।पुलिस के अनुसार,आरोपियों ने सम्मन लेने से इन्कार कर दिया और पुलिस कर्मियों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।नगर कोतवाली पुलिस ने हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव की तहरीर पर शशि आनंद व राजन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा,मारपीट व गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक मनीष कुमार को सौंपी गई है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।उक्त घटना का एक 53 सेकेण्ड का वीडियो भी सामने आया है,जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में हैडकांस्टेबल छोटे लाल यादव वीडिओ रिकार्डिंग करते दिख रहे हैं,जबकि कांस्टेबल अरुण कुमार गुप्ता आरोपियों से सम्मन लेने के लिए कह रहे हैं।इस दौरान भी आरोपी पुलिसकर्मियों के मोबाइल छीनने और विवाद करने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।हैडकांस्टेबल छोटे लाल यादव महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने में तैनात हैं।वह न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेन्दा,महराजगंज द्वारा जारी नोटिस शशि आनंद, राजन व नीता को देने गोंडा आये थे।इन सभी को 27 नवंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेन्दा, महराजगंज की अदालत में हाजिर होना था।जब सम्मन लेने से आरोपियों ने मना किया तो हैडकांस्टेबल ने दोबारा सम्मन लेने के लिए कहा तो नाराज होकर आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया।आरोपी शशि गौतम उर्फ आनन्द गौतम ने अपने छोटे भाई की शादी महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की से लगाई थी परन्तु कुछ लेन देन को लेकर राजन गौतम ने शादी से इन्कार कर दिया था।जिसका मुकदमा लड़की के पिता ने न्यायालय में दायर किया है।उसी का सम्मन न्यायालय से राजन गौतम और उसके बडे़ भाई शशि आनंद उर्फ आनन्द गौतम व नीता के नाम पर जारी हुआ था।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूरे मामले की शुरू कर दी गयी है।दोनों आरोपियों ने हमारे थाना क्षेत्र के महराजगंज चौकी पर तैनात सिपाही के साथ मारपीट की है तथा साथ ही साथ महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने पर तैनात हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव के साथ भी मारपीट की है।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने थाना नवाबगंज का किया वार्षिक निरीक्षण

गोण्डा।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर मुथा अशोक जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के साथ थाना नवाबगंज पहुँचकर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व का स्वागत क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा किया गया । तदोपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा गार्द की सलामी ली गई। निरीक्षण के दौरान महोदय ने थाना परिसर के थाना कार्यालय का अवलोकन कर भोजनालय, आवासीय परिसर, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, आवासीय बैरक, मालखाना एवं बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया। महोदय ने थाना परिसर में सफाई व्यवस्था, कार्यालय के अभिलेखों एवं पत्रावलियों के सुव्यवस्थित एवं अद्यतन रख-रखाव, भोजनालय में पोषक एवं स्वच्छ भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने शस्त्रागार में शस्त्रों की नियमित सफाई करने, रजिस्टरों के अद्यतन रखरखाव तथा सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन द्वारा थाने पर नवनिर्मित साइबर हेल्पडेस्क का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया, जिसमें साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन गोरखपुर जोन की अध्यक्षा श्रीमती शोभा जैन द्वारा थाना नवाबगंज पर नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को और अधिक सुदृढ़ करना है। महिला हेल्प डेस्क/मिशन शक्ति केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ने महिला फरियादियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता तथा सहानुभूति बरतते हुये त्वरित निस्तारण पर विशेष बल देते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने विवेचना कक्ष में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संपादित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों को अनुशासन, संवेदनशीलता, त्वरित सेवा-प्रदान तथा आमजन की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण पर केंद्रित रहते हुए दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, वामासारथी जोन अध्यक्ष शोभा जैन, थाना प्रभारी नवाबगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सांसद कैसरगंज को हाईकोर्ट ने नहीं मिली राहत,अवैध खनन पर लगा था 10 लाख का जुर्माना

गोंडा।कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह को अवैध खनन मामले में लखनऊ हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।उनकी फर्म मेसर्स नंदिनी इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगे जुर्माने और रॉयल्टी जमा करने के आदेश को उच्च न्यायालय ने रद्द नहीं किया है।हाईकोर्ट ने उन्हें राज्य प्राधिकरण में रिवीजन याचिका दाखिल करने की छूट दी है।न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ व मंजवी शुक्ला की खंडपीठ ने 21 नवंबर को सांसद की याचिका पर सुनवाई की थी।कोर्ट ने मेरिट के आधार पर याचिका खारिज करते हुए यह निर्देश दिया।बताते चलें कि सांसद करण भूषण सिंह ने अपनी याचिका में 10 लाख रुपए के जुर्माने और 4.88 करोंड़ रुपये की रॉयल्टी को रद्द करने की मांग की थी।यह मामला वर्ष 2019 का है।19 व20 जनवरी 2019 को गोंडा के खनन निरीक्षक और भूतत्व व खनिकर्म कार्यालय अयोध्या के सर्वेयर ने गोंडा के खनन पट्टे का स्थलीय निरीक्षण किया था।इस निरीक्षण में स्वीकृत पट्टे से 1.72 लाख घनमीटर अधिक खनन पाया गया था।

तत्कालीन जिलाधिकारी नितिन बंसल ने 15 जून 2019 को मैसर्स नंदिनी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।इसके साथ ही बालु की रॉयल्टी और खनिज मुल की राशि के रुप में 4.88 करोंड़ रुपये 15 दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया था।गोंडा खनन विभाग ने इस संबंध में करण भूषण सिंह और उनकी फर्म को कई नोटिस जारी किया था।नोटिस मिलने के बाद जुर्माना और बालु की रॉयल्टी जमा नहीं की गई।जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा।भाजपा सांसद करण भूषण सिंह और उनकी फर्म को तरबगंज तहसील क्षेत्र के दुर्गागंज ग्राम पंचायत में बालु खनन के लिए पांच साल का पट्टा मिला था।

इस कार्यवाही के बाद से सांसद व उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई नया बालु खनन पट्टा नहीं लिया है।सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि गलत तरीके से जुर्माना लगाया गया था।इसी जुर्माने व रॉयल्टी को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।हाईकोर्ट ने राज्य प्राधिकरण में रिवीजन प्रस्तुत करने को लेकर हुई देरी से छूट दी है।भाजपा सांसद द्वारा अपने फर्म के माध्यम से खनन निदेशक उत्तर प्रदेश,प्रमुख सचिव खनन विभाग,आयुक्त देवीपाटन मंडल व जिलाधिकारी गोंडा को इस पूरै मामले में पार्टी बनाया गया था।

गोण्डा: ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में छेड़खानी के आरोपी को 3 साल की सजा

गोण्डा। मिशन शक्ति के तहत चलाए गए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के अंतर्गत गोण्डा पुलिस और अभियोजन की प्रभावी पैरवी से छेड़खानी के आरोपी को न्यायालय ने 03 वर्ष सश्रम कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

घटना दिनांक 12 जनवरी 2020 की है, जब थाना कटरा बाजार में वादी ने शिकायत दी थी कि सहबे आलम पुत्र अमीन ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें कीं और फोटो खींचने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया और जेल भेजा।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी पैरवी की गई। 26 नवंबर 2025 को अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम श्री निर्भय प्रकाश ने अभियुक्त सहबे आलम को दोषी मानते हुए दंडित किया।

अभियुक्त का विवरण:

नाम: सहबे आलम

पिता: अमीन

पता: ग्राम मंगरे पुरवा, थाना कटरा बाजार, गोण्डा

अभियोग का विवरण:

मामला संख्या: मु0अ0सं0-08/2020

धारा: 354 भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट

संविधान को लेकर युवाओं को रहना होगा सचेत: सुरेंद्र

गोंडा।भारतीय संविधान के 76 वें वर्षगांठ पर हाईकोर्ट अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र सूर्य के नेतृत्व में संविधान संदेश जन जागरण यात्रा आरम्भ की गई, जिसके तहत सरस्वती विद्या मंदिर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभियान के संयोजक सुरेन्द्र मिश्र सूर्य ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए युवाओं में संवैधानिक जागरूकता जरूरी है ।

नागरिकों को मतदान के अतिरिक्त संविधान में मिले अपने अन्य अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।पहले कहा जाता था कि यथा राजा तथा प्रजा किंतु अब लोकतंत्र यह उल्टा हो गया है जैसी प्रजा होगी वैसा ही शासन मिलेगा। आज का विद्यार्थी ही कल लोकतंत्र का प्रहरी बनेगा इसलिए यह आवश्यक है कि वह नैतिक मूल्यों से युक्त व संवेदनशील हो तथा कायरता व कुकर्मों से दूर हो ।

सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य रवि कुमार शुक्ला ने कहा कि अनुशासित नागरिक से ही देश का विकास संभव है इसलिए हमें संविधान के बताए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ।गोष्ठी का संचालन जितेंद्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर करुणा सिंधु मिश्रा , कृष्ण कुमार तिवारी दिग्विजय नाथ मिश्र, राहुल तिवारी, शशि दुबे, संजय पाण्डेय, हनुमंत पाण्डेय सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे ।