India

Jul 24 2024, 16:01

मोदी सरकार में विदेशी निवेशकों को रिझाने की कोशिश, जानें चीन को कैसे झटका लगेगा ?

#china_in_tension_after_budget_2024_corporate_tax_on_foreign_companies_reduced

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट घोषणा कर दी है। बजट में सरकार ने विदेशी कंपनियों के कॉरपोरेट टैक्स को कम करने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि देश की जरुरत के हिसाब से विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स को 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा जाता है। सरकार के इस फैसले को स्ट्रैटिजिक तौर पर बड़ा कदम माना जा रहा है। ये फैसला विदेशी कंपनियों को भारत की ओर आकर्षित करेगा। वहीं भारत को चीन का विकल्प बनने में मदद करेगा।

उम्मीद की जा रही है कि ये बजट सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के टारगेट को हासिल करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। साथ ही विदेशी कंपनियों के लिए टैक्स कटौती से इस प्रयास में काफी मदद मिल सकती है। यह बजट भारत को ग्लोबल इकोनॉमिक प्लेयर बनने में मदद करेगा, जिसमें एफडीआई को आकर्षित करने पर जोर दिया गया है। खुद को ग्लोबल फैक्ट्री या यूं कहें कि ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में स्थापित करके, भारत न केवल अपने लोकल मार्केट्स के लिए उत्पादन करना चाहता है बल्कि दुनिया के लिए भी प्रोडक्शन करना चाहता है।

जब पूरी दुनिया की नजर दक्षिण एशिया पर टिकी हुई है। साथ ही दुनिया की बड़ी कंपनियां चीन का विकल्प तलाश करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में भारत अपने आपको दुनिया के सामने चीन का ऑप्शन बताने का प्रयास कर रहा है। सरकार का लक्ष्य अगले सात सालों में सालाना 110 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित करना है, जबकि पिछले पांच वर्षों में यह औसतन 70 अरब डॉलर से अधिक है। बजट में अधिक विदेशी धन आकर्षित करने, प्राथमिकता तय करने और विदेशी निवेश के लिए करेंसी के रूप में भारतीय रुपए का उपयोग करने के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एफडीआई के लिए रूल्स और रेगुलेशन को आसान बनाने का प्रयास किया गया है।

भारत ने हाल ही में एपल और फॉक्सकॉन से लेकर विनफास्ट और स्टेलेंटिस जैसी कई कंपनियों को भारत में अपनी निवेश घोषणाओं को करने के लिए मजबूर किया है। वहीं दूसरी ओर टेस्ला और दुनिया की बाकी बड़ी कंपनियों को भी रिझाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर इन कंपनियों को भी पता है कि मौजूदा समय में भारत ही चीन का दूसरा सबसे बड़ा विकल्प है। जहां पर आबादी के साथ—साथ खर्च करने की क्षमता भी है। फॉक्सकॉन भारत में निवेश और व्यापार साझेदारी को दोगुना कर रहा है। कंपनी अब चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन को बढ़ाने के बारे में सोच रही है। जिसके लिए कंपनी ने इस साल की शुरुआत में चेन्नई इंडस्ट्रियल पार्क में लगभग 550,000 वर्ग फुट वेयरहाउसिंग की जगह 10 साल के लिए लीज पर ली है। इसे एपल प्रोडक्ट्स के लिए निर्माण के लिए भारत में सबसे बड़ी यूनिट में से एक कहा जा सकता है।

बजट से पहले सोमवार (22 जुलाई) को पेश इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 में चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और निर्यात बाजार का फायदा उठाने के लिए चीन से एफडीआई को बढ़ाने की बात कही गई थी। इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि अमेरिका और यूरोप के देश चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को हटा रहे हैं, लिहाजा चीनी कंपनियों का भारत में निवेश करना और फिर प्रोडक्ट्स का इन बाजारों में निर्यात करना ज्यादा कारगर हो सकता है।

India

Jul 23 2024, 14:33

सोना-चांदी से लेकर मोबाइल फोन तक हुआ सस्ता, जान लें बजट के बाद कितना कम हो जाएगा दाम

#whatwillbecheaperafterbudget2024 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने आज आम बजट पेश किया। इस दौरान सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि बजट में किन-किन चीजों के दाम सस्ते होंगे। सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट 2024 पेश करने के दौरान सोना, चांदी और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान कर दिया है। इस कटौती के बाद ये बहुमूल्य धातुएं सस्ती हो जाएंगी। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% किया जाएगा। सरकार के इस ऐलान के बाद देश में सोने और बहुमूल्य धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिल सकेगा।

अब इस छूट को आम भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आप आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का जेवर खरीदते हैं तो अभी इसकी कीमत 67,510 रुपये है। फिलहाल इस पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी यानी 10,126 रुपये का आयात शुल्क जुड़ा होता है। हालांकि अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब यही सोना करीब 62000 रुपये का पड़ेगा। यानी बजट के इस ऐलान के बाद 10 ग्राम सोने का जेवर करीब 5 हजार रुपये तक सस्ता हो जाएगा। 

वहीं चांदी की बात करें तो आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 88,983 रुपये है। इस पर भी 15% कस्टम ड्यूटी के हिसाब से 12 हजार रुपये का टैक्स लगता है। वहीं अब 6% कस्मट ड्यूटी के हिसाब से जोड़े तो अब यह करीब 7000 रुपये सस्ता पड़ेगा। दूसरी तरफ 10 प्लैटिनम की कीमत 15.4 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ आज 25,520 रुपये है, जो अब करीब 2000 रुपये सस्ता हो जाएगा।

ये चीजें भी होंगी सस्ती

1. कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई। एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया।

2. मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।

3. 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं। 

4. सोलर सेल और सोलर पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट।

इन चीजों के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

1. पीवीसी फ्लेक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा।

2. कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा। आधारभूत कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई। मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एलान।

Streetbuzznews

Jul 17 2024, 15:54

Atul Jaiswal Remarkable Transformation: From Trade to Financial Celebrity, Ready for Significant Growth in Indian Market Flourishes.

 

Atul Jaiswal trajectory in trading since 2018 showcases a remarkable evolution. The fact that he started from trading and then transitioned to becoming a key figure in the crypto community highlights his adaptability and entrepreneurial spirit. His success in trading, especially with profitability soaring by the end of 2020, underscores his keen understanding of market dynamics and his ability to make sound investment decisions.

His journey also speaks volumes about his determination to excel and his commitment to continuous learning and improvement. By leveraging his business acumen and relentlessly pursuing excellence, he has managed to carve out a niche for himself in the industry. This has not only led to financial success but also to widespread acclaim and recognition from peers and followers alike.It's evident that Atul Jaiswal journey is a testament to the potential for growth and success in the crypto space for those with the right combination of skills, determination, and foresight.

Atul Jaiswal journey seems to be quite fascinating, especially with his significant presence in the crypto community. With over 40k followers globally and a Telegram community boasting 2000+ members globally , he's certainly made an impact. It's understandable that he wishes to remain anonymous, given the nature of the crypto space. His plan to launch a new project for Indian crypto traders sounds intriguing and could potentially further cement his influence in the industry

His large following on social media platforms like Telegram indicates that he has built a strong reputation and credibility within the crypto community. This trust is essential for any future projects he plans to launch, especially in a market as dynamic and complex as cryptocurrency.

As for his upcoming project for Indian crypto traders, it suggests that he is attuned to the needs and interests of specific segments within the crypto market. Launching a project tailored to Indian traders could tap into a growing market and provide unique value propositions tailored to their needs.

Overall, Atul Jaiswal journey showcases the diverse ways individuals can contribute to and thrive within the crypto space, even while choosing to remain anonymous.

 

Atul Jaiswal rumored upcoming project in India is the launch of a 10x brand. While details may be speculative at this point, it suggests a significant expansion of his business ventures in the Indian

Atul Jaiswal expansion into India the 10x brand indicates a strategic move to capitalize on emerging markets and consumer demand in the region. This initiative could involve various sectors such as retail, technology, or services, aiming to provide innovative solutions and products to the Kolkata market. While specific details are yet to be confirmed, the launch of the 10x brand suggests a focus on growth and potential opportunities for both Jaiswal and consumers in India

The volatility and potential for high returns in the crypto market aligned perfectly with Atul's willingness to take risks, sparking a newfound passion. His journey reflects a blend of persistence, adaptability, and a keen sense of opportunity, transitioning seamlessly from content creation to various forms of online income, and finally into the dynamic world of cryptocurrency trading.

Atul Jaiswal journey into entrepreneurship began in childhood, fueled by a passion to succeed and earn in dollars. Despite facing setbacks in various income streams such as YouTube, blogging, website making, digital marketing, and e-commerce, his determination remained unwavering. After several unsuccessful ventures, he found his footing in the crypto space, where over six years, he delved deep into understanding the mindset of the 1% whales, learning their strategies in playing million-dollar trades. This newfound understanding not only transformed his approach to crypto but also positioned him for success in a volatile yet rewarding market.

India

Jul 17 2024, 12:00

ओमान के पास समंदर में तेल टैंकर पलटा, 13 भारतीयों समेत 16 लापता

#13_indians_among_16_crew_members_missing_after_oil_tanker_sinks_off_oman 

ओमान के पास एक तेल टैंकर समुद्र में पलट गया है। इसके चालक दल के 16 सदस्य लापता हैं, जिसमें 13 लोग भारतीय हैं।देश के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने तेल टैंकर डूबने की सूचना के एक दिन बाद मंगलवार को कहा है कि अभी तक लापता लोगों का पता नहीं लगा है।उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च किया गया है।

ओमानी सेंटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रेस्टीज फाल्कन के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल थे। केंद्र ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि जहाज डूबा हुआ है और उल्टा है। इससे यह पुष्टि नहीं हुई कि जहाज स्थिर हो गया था या तेल या तेल उत्पाद समुद्र में लीक हो रहे थे।

समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक, प्रेस्टीज फाल्कन नाम का तेल टैंकर दुबई के हमरिया पोर्ट से रवाना हुआ था। इस पर कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था। यह यमन के अदन पोर्ट जा रहा था। डुक्म के पोर्ट टाउन के पास रास मद्रकाह से करीब 46 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में तेल टैंकर पलट गया। क्रू मेंबर्स की तलाश में दो दिनों से सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं भारतीय क्रू सदस्यों को ढूंढने के लिए इंडियन नेवी ने अपने युद्धपोत आईएनएस तेग और निगरानी के लिए एयरक्राफ्ट पी-8I भेजा है। वॉरशिप ओमानी वेसल्स के साथ अदन पोर्ट के पास सर्च ऑपरेशन में शामिल है। 15 जुलाई को मामले की सूचना मिलने के तुरंत बाद भारतीय नौसेना ने युद्धपोत को ओमान के लिए भेज दिया था।

India

Jul 12 2024, 20:02

ईरान में मसूद पेजेश्कियान के आने के बाद भारत के साथ रिश्‍तों पर क्‍या होगा असर?

#indiairanrelationsafternewpresidentmasoud_pezeshkian 

इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत के बाद ईरान को नया राष्‍ट्रपति मिल गया है। ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेजेश्कियान ने रूढ़िवादी सईद जलीली पर जीत दर्ज की है।मसूद अकेले सुधारवादी उम्मीदवार थे, जिनको चुनाव लड़ने की इजाजत दी गई थी। हार्ट सर्जन से राजनीति में आए अनुभवी सांसद और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेजेश्कियान ने आश्चर्यजनक रूप से विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। मसूद को ईरान के लॉ प्रोफोइल और चमक-दमक से दूर रहने वाले राजनेताओं में गिना जाता है।

ईरान-भारत के रिश्तों पर क्या होगा असर

69 साल के मसूद के चुनाव जीतने के बाद ये सवाल है कि क्या उनके आने से ईरान और भारत के रिश्तों में क्या कोई बदलाव देखने को मिल सकता है? ईरान की सत्ता संभालने वाले पेजेश्कियान की जीत भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है। रईसी के वक्त भी भारत और ईरान के बीच संबंध काफी अच्छे रहे। भारत और ईरान के बीच मजबूत आर्थिक संबंध रहे हैं। अब जब ईरान की सत्ता पेजेश्कियान के हाथ में जा रही तो दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होने की संभावना है।

कहा जाता है कि ईरान और भारत के बीच संबंध क्षेत्रीय सुरक्षा पर आधारित रहा है। भारत और ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर भी अहम डील हो चुकी है। चाबहार पोर्ट को ग्वादर पोर्ट के लिए चुनौती के तौर पर देखा जाता है। इस पोर्ट के जरिए भारत-ईरान और अफगानिस्तान जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेश्कियान भी भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाते रहेंगे। चाबहार पोर्ट को लेकर भारत और ईरान की जो रणनीति रही है वो भी आगे बढ़ती रहेगी। चाबहार पोर्ट एक ऐसा प्रोजेक्ट है जहां भारत ने बड़ा निवेश किया है। इस प्रोजेक्ट से भारत को जो फायदा होगा वो तो होगा ही, लेकिन ईरान को उससे कहीं ज्यादा लाभ मिलने वाला है। इसलिए नए राष्ट्रपति के आने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत ही होंगे।

ईरान के राजदूत पहले ही दे चुके हैं ये संदेश

इस पर भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही पहले ही अपनी राय जता चुके हैं। उन्होंने कहा है कि भारत और ईरान के रिश्ते मजबूत हैं और आगे इनको और भी बेहतर किया जाएगा। इलाही ने कहा कि किसी भी के राष्ट्रपति बनने से भारत के साथ ईरान की विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं होगा।

WestBengalBangla

Jul 10 2024, 09:27

Raju Bista,Member of Parliament, visit verious place in Darjeeling
SB News Bureau: In the wake of persistent heavy rains causing widespread devastation across our Darjeeling and Kalimpong hills region, yesterday, visited various places like Tindharey, Bagmara, Pagla Jhora, Mahanadi, Shivakhola, Sepoydhura, Norbung and Sukna to assess damages and coordinate urgent relief efforts.

Bagmara, known as the 'Model Village's for its resilient spirit and community unity, has been severely impacted by recent landslides. Bagmara faces significant challenges in the aftermath of the natural disaster, underscoring the urgent need for comprehensive support and recovery efforts.

Our region faces ongoing infrastructure and connectivity challenges along NH-55, particularly in areas like Tindharey, Pagla Jhora and Mahanadi.

The recent allocation of Rs 22 crores by the Central Government for the restoration of NH-55 is a crucial step forward. Out of this, Rs 4 crores has been earmarked specifically for the restoration of connectivity in Pagla Jhora. The swift action taken by the Central Govt to ensure early connectivity in our region is demonstrative of the high priority central government has accorded our region. Furthermore, I have engaged with West Bengal PWD NH Division to expedite the approval of a proposed alternative route worth Rs 71 lakhs, aimed at restoring connectivity promptly in Pagla Jhora.

In Mahanadi 63 Line under Kurseong sub-division, where significant landslides have disrupted lives, expert consultants will be deployed to assess the landslides and initiate permanent solutions.
As a gesture of solidarity, I will be providing financial assistance to affected families, including Rs 1 Lakh to a family whose house was completely damaged, and Rs 50,000 each to those with partially damaged houses in Mahanadi 63 Line.

He committed to supporting every individual and family in need during this challenging times, and  will continue to work tirelessly with all stakeholders to ensure that our constituents receive the necessary support and that our region emerges stronger from this adversely.

Streetbuzznews

Jul 05 2024, 16:04

Bollywood Astrologer Pradeep Bhanot: Transforming Lives with Two Decades of Expertise

In the realm of Vedic Astrology and Vastu Shastra, Brahmashri Pradeep Bhanot stands as a transformative figure. With 19 years of experience, he has reshaped these fields with his profound knowledge, becoming a beacon of trust, particularly among Bollywood celebrities. His unique approach emphasizes non-invasive modifications, harmonizing energy flow within homes and offices without structural changes. This expertise bridges the gap between celestial influences and earthly experiences, guiding individuals toward a brighter future.

Pioneering Non-Invasive Vastu Solutions

Pradeep Bhanot’s focus on non-invasive modifications sets him apart from traditional Vastu practitioners. He aims to harmonize energy flow without necessitating structural changes. This approach has made him a sought-after consultant for enhancing living and working environments while preserving their integrity.

Proven Proficiency in Vedic Shastra

Trained under the renowned astrologer Dr. Ajai Bhambi, Pradeep Bhanot has honed his skills in Vedic astrology and Vastu Shastra. His mastery over these ancient sciences allows him to gain profound insights into human personalities and destinies. Over two decades, Bhanot has solidified his position as a trusted advisor, providing valuable guidance to a diverse clientele that includes elite Bollywood personalities. His reputation for wisdom and insightful advice has made him a respected figure in the field.

Unveiling Hidden Talents through Soul Motivation Sessions

Pradeep Bhanot’s innovative "Soul Motivation Sessions" delve into the soul to reveal its strengths, hidden roadblocks, and untapped potential. These sessions foster self-awareness and clarity, empowering clients to navigate life with confidence. This approach has created a profound sense of self-awareness among his clients, enabling them to embrace their authentic selves and reach their full potential.

Offering Diverse and Accurate Services

Under the banner of Pradeep Bhanot’s The Cosmic Voice, services are designed to empower individuals and help them realize their true potential. His offerings include:

- Soul Motivation Sessions: Help dismantle mental blocks and cultivate self-belief.

- Vastu Verification without Structural Changes: Consulting on non-invasive modifications to create harmonious energy flow.

- Accurate Astrology Readings: With a proven accuracy rate exceeding 80%, Bhanot offers precise readings and predictions that have earned him a loyal following.

Key Takeaways from Pradeep Bhanot’s Journey

- 19+ Years of Experience: Guiding clients on their journeys of self-discovery.

- Unveiling the Future with Accuracy: His reputation for remarkably accurate forecasts positions him as a trusted advisor.

- Guiding Prominent Figures: His clientele includes renowned personalities and celebrities.

- Privacy Guaranteed: Prioritizes client confidentiality, ensuring a safe space for exploring vulnerabilities and aspirations.

Pradeep Bhanot’s commitment to fostering self-awareness, triggering personal growth, and creating harmonious living spaces has positioned him as the ultimate solution provider for those seeking a guiding light. His transformative impact on the lives of his clients continues to resonate across the realms of Vedic Astrology and Vastu Shastra.

For media inquiries and new coverage, please contact 7710030004.

India

Jul 03 2024, 16:15

भारतीय टीम बारबाडोस से भारत के लिए रवाना, कल दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियन्स से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

#team_india_will_return_on_4th_after_winning_t20_world_cup

टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभी तक बारबाडोस के तूफान में फंसे थे, इसलिए अभी तक वापसी नहीं हो पा रही थी। इस बीच खबर आ रही है कि एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से भारतीय खिलाड़ी अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं और जल्द ही घर आ जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया है।

भारतीय टीम को लेने एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर फ्लाइट जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) गई है। यह फ्लाइट भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों, कुछ बोर्ड अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को वापस लाएगी। कल सुबह तक पूरी टीम भारत पहुंच जाएगी। 

खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें सम्मानित करेंगे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दिल्ली में रोड शो कर सकते हैं।

टीम इंडिया को रविवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। बारबाडोस में तूफान के खतरे ने सरकार को हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर किया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। पहले यह बात सामने आई थी कि बुधवार को टीम इंडिया घर लौट आएगी। हालांकि, अब अंतत: भारतीय खिलाड़ी फ्लाइट में चढ़ चुके हैं और उनकी वतन वापसी का सफर शुरू हो चुका है।

बता दें कि भारतीय टीम ने करीब 11 साल बाद किसी आईसीसी खिताब को जीता है, वहीं 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय टीम ने पहली बार ऐसा किया है, जब पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं हारा है। फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को एक कड़ाकेदार मुकाबले में 7 रन से हराने में सफलता हासिल की थी।

India

Jul 01 2024, 13:35

Islamic Terror in France Elections
Just after Marine Le Pen, a right wing french politician won the first round of elections, Muslims started rioting, burning public properties while chanting Allahu Akbar. Most of them are illegal immigrants accepted by the French left win

India

Jul 01 2024, 12:44

Islampur, West Bengal | Tajmul Haque alias JCB, who is accused of beating two people including a woman in Chopra,
brought to a local hospital for medical examination after arrest by police in Islampur

India

Jul 24 2024, 16:01

मोदी सरकार में विदेशी निवेशकों को रिझाने की कोशिश, जानें चीन को कैसे झटका लगेगा ?

#china_in_tension_after_budget_2024_corporate_tax_on_foreign_companies_reduced

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट घोषणा कर दी है। बजट में सरकार ने विदेशी कंपनियों के कॉरपोरेट टैक्स को कम करने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि देश की जरुरत के हिसाब से विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स को 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा जाता है। सरकार के इस फैसले को स्ट्रैटिजिक तौर पर बड़ा कदम माना जा रहा है। ये फैसला विदेशी कंपनियों को भारत की ओर आकर्षित करेगा। वहीं भारत को चीन का विकल्प बनने में मदद करेगा।

उम्मीद की जा रही है कि ये बजट सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के टारगेट को हासिल करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। साथ ही विदेशी कंपनियों के लिए टैक्स कटौती से इस प्रयास में काफी मदद मिल सकती है। यह बजट भारत को ग्लोबल इकोनॉमिक प्लेयर बनने में मदद करेगा, जिसमें एफडीआई को आकर्षित करने पर जोर दिया गया है। खुद को ग्लोबल फैक्ट्री या यूं कहें कि ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में स्थापित करके, भारत न केवल अपने लोकल मार्केट्स के लिए उत्पादन करना चाहता है बल्कि दुनिया के लिए भी प्रोडक्शन करना चाहता है।

जब पूरी दुनिया की नजर दक्षिण एशिया पर टिकी हुई है। साथ ही दुनिया की बड़ी कंपनियां चीन का विकल्प तलाश करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में भारत अपने आपको दुनिया के सामने चीन का ऑप्शन बताने का प्रयास कर रहा है। सरकार का लक्ष्य अगले सात सालों में सालाना 110 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित करना है, जबकि पिछले पांच वर्षों में यह औसतन 70 अरब डॉलर से अधिक है। बजट में अधिक विदेशी धन आकर्षित करने, प्राथमिकता तय करने और विदेशी निवेश के लिए करेंसी के रूप में भारतीय रुपए का उपयोग करने के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एफडीआई के लिए रूल्स और रेगुलेशन को आसान बनाने का प्रयास किया गया है।

भारत ने हाल ही में एपल और फॉक्सकॉन से लेकर विनफास्ट और स्टेलेंटिस जैसी कई कंपनियों को भारत में अपनी निवेश घोषणाओं को करने के लिए मजबूर किया है। वहीं दूसरी ओर टेस्ला और दुनिया की बाकी बड़ी कंपनियों को भी रिझाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर इन कंपनियों को भी पता है कि मौजूदा समय में भारत ही चीन का दूसरा सबसे बड़ा विकल्प है। जहां पर आबादी के साथ—साथ खर्च करने की क्षमता भी है। फॉक्सकॉन भारत में निवेश और व्यापार साझेदारी को दोगुना कर रहा है। कंपनी अब चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन को बढ़ाने के बारे में सोच रही है। जिसके लिए कंपनी ने इस साल की शुरुआत में चेन्नई इंडस्ट्रियल पार्क में लगभग 550,000 वर्ग फुट वेयरहाउसिंग की जगह 10 साल के लिए लीज पर ली है। इसे एपल प्रोडक्ट्स के लिए निर्माण के लिए भारत में सबसे बड़ी यूनिट में से एक कहा जा सकता है।

बजट से पहले सोमवार (22 जुलाई) को पेश इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 में चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और निर्यात बाजार का फायदा उठाने के लिए चीन से एफडीआई को बढ़ाने की बात कही गई थी। इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि अमेरिका और यूरोप के देश चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को हटा रहे हैं, लिहाजा चीनी कंपनियों का भारत में निवेश करना और फिर प्रोडक्ट्स का इन बाजारों में निर्यात करना ज्यादा कारगर हो सकता है।

India

Jul 23 2024, 14:33

सोना-चांदी से लेकर मोबाइल फोन तक हुआ सस्ता, जान लें बजट के बाद कितना कम हो जाएगा दाम

#whatwillbecheaperafterbudget2024 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने आज आम बजट पेश किया। इस दौरान सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि बजट में किन-किन चीजों के दाम सस्ते होंगे। सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट 2024 पेश करने के दौरान सोना, चांदी और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान कर दिया है। इस कटौती के बाद ये बहुमूल्य धातुएं सस्ती हो जाएंगी। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% किया जाएगा। सरकार के इस ऐलान के बाद देश में सोने और बहुमूल्य धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिल सकेगा।

अब इस छूट को आम भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आप आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का जेवर खरीदते हैं तो अभी इसकी कीमत 67,510 रुपये है। फिलहाल इस पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी यानी 10,126 रुपये का आयात शुल्क जुड़ा होता है। हालांकि अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब यही सोना करीब 62000 रुपये का पड़ेगा। यानी बजट के इस ऐलान के बाद 10 ग्राम सोने का जेवर करीब 5 हजार रुपये तक सस्ता हो जाएगा। 

वहीं चांदी की बात करें तो आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 88,983 रुपये है। इस पर भी 15% कस्टम ड्यूटी के हिसाब से 12 हजार रुपये का टैक्स लगता है। वहीं अब 6% कस्मट ड्यूटी के हिसाब से जोड़े तो अब यह करीब 7000 रुपये सस्ता पड़ेगा। दूसरी तरफ 10 प्लैटिनम की कीमत 15.4 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ आज 25,520 रुपये है, जो अब करीब 2000 रुपये सस्ता हो जाएगा।

ये चीजें भी होंगी सस्ती

1. कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई। एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया।

2. मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।

3. 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं। 

4. सोलर सेल और सोलर पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट।

इन चीजों के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

1. पीवीसी फ्लेक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा।

2. कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा। आधारभूत कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई। मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एलान।

Streetbuzznews

Jul 17 2024, 15:54

Atul Jaiswal Remarkable Transformation: From Trade to Financial Celebrity, Ready for Significant Growth in Indian Market Flourishes.

 

Atul Jaiswal trajectory in trading since 2018 showcases a remarkable evolution. The fact that he started from trading and then transitioned to becoming a key figure in the crypto community highlights his adaptability and entrepreneurial spirit. His success in trading, especially with profitability soaring by the end of 2020, underscores his keen understanding of market dynamics and his ability to make sound investment decisions.

His journey also speaks volumes about his determination to excel and his commitment to continuous learning and improvement. By leveraging his business acumen and relentlessly pursuing excellence, he has managed to carve out a niche for himself in the industry. This has not only led to financial success but also to widespread acclaim and recognition from peers and followers alike.It's evident that Atul Jaiswal journey is a testament to the potential for growth and success in the crypto space for those with the right combination of skills, determination, and foresight.

Atul Jaiswal journey seems to be quite fascinating, especially with his significant presence in the crypto community. With over 40k followers globally and a Telegram community boasting 2000+ members globally , he's certainly made an impact. It's understandable that he wishes to remain anonymous, given the nature of the crypto space. His plan to launch a new project for Indian crypto traders sounds intriguing and could potentially further cement his influence in the industry

His large following on social media platforms like Telegram indicates that he has built a strong reputation and credibility within the crypto community. This trust is essential for any future projects he plans to launch, especially in a market as dynamic and complex as cryptocurrency.

As for his upcoming project for Indian crypto traders, it suggests that he is attuned to the needs and interests of specific segments within the crypto market. Launching a project tailored to Indian traders could tap into a growing market and provide unique value propositions tailored to their needs.

Overall, Atul Jaiswal journey showcases the diverse ways individuals can contribute to and thrive within the crypto space, even while choosing to remain anonymous.

 

Atul Jaiswal rumored upcoming project in India is the launch of a 10x brand. While details may be speculative at this point, it suggests a significant expansion of his business ventures in the Indian

Atul Jaiswal expansion into India the 10x brand indicates a strategic move to capitalize on emerging markets and consumer demand in the region. This initiative could involve various sectors such as retail, technology, or services, aiming to provide innovative solutions and products to the Kolkata market. While specific details are yet to be confirmed, the launch of the 10x brand suggests a focus on growth and potential opportunities for both Jaiswal and consumers in India

The volatility and potential for high returns in the crypto market aligned perfectly with Atul's willingness to take risks, sparking a newfound passion. His journey reflects a blend of persistence, adaptability, and a keen sense of opportunity, transitioning seamlessly from content creation to various forms of online income, and finally into the dynamic world of cryptocurrency trading.

Atul Jaiswal journey into entrepreneurship began in childhood, fueled by a passion to succeed and earn in dollars. Despite facing setbacks in various income streams such as YouTube, blogging, website making, digital marketing, and e-commerce, his determination remained unwavering. After several unsuccessful ventures, he found his footing in the crypto space, where over six years, he delved deep into understanding the mindset of the 1% whales, learning their strategies in playing million-dollar trades. This newfound understanding not only transformed his approach to crypto but also positioned him for success in a volatile yet rewarding market.

India

Jul 17 2024, 12:00

ओमान के पास समंदर में तेल टैंकर पलटा, 13 भारतीयों समेत 16 लापता

#13_indians_among_16_crew_members_missing_after_oil_tanker_sinks_off_oman 

ओमान के पास एक तेल टैंकर समुद्र में पलट गया है। इसके चालक दल के 16 सदस्य लापता हैं, जिसमें 13 लोग भारतीय हैं।देश के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने तेल टैंकर डूबने की सूचना के एक दिन बाद मंगलवार को कहा है कि अभी तक लापता लोगों का पता नहीं लगा है।उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च किया गया है।

ओमानी सेंटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रेस्टीज फाल्कन के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल थे। केंद्र ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि जहाज डूबा हुआ है और उल्टा है। इससे यह पुष्टि नहीं हुई कि जहाज स्थिर हो गया था या तेल या तेल उत्पाद समुद्र में लीक हो रहे थे।

समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक, प्रेस्टीज फाल्कन नाम का तेल टैंकर दुबई के हमरिया पोर्ट से रवाना हुआ था। इस पर कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था। यह यमन के अदन पोर्ट जा रहा था। डुक्म के पोर्ट टाउन के पास रास मद्रकाह से करीब 46 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में तेल टैंकर पलट गया। क्रू मेंबर्स की तलाश में दो दिनों से सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं भारतीय क्रू सदस्यों को ढूंढने के लिए इंडियन नेवी ने अपने युद्धपोत आईएनएस तेग और निगरानी के लिए एयरक्राफ्ट पी-8I भेजा है। वॉरशिप ओमानी वेसल्स के साथ अदन पोर्ट के पास सर्च ऑपरेशन में शामिल है। 15 जुलाई को मामले की सूचना मिलने के तुरंत बाद भारतीय नौसेना ने युद्धपोत को ओमान के लिए भेज दिया था।

India

Jul 12 2024, 20:02

ईरान में मसूद पेजेश्कियान के आने के बाद भारत के साथ रिश्‍तों पर क्‍या होगा असर?

#indiairanrelationsafternewpresidentmasoud_pezeshkian 

इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत के बाद ईरान को नया राष्‍ट्रपति मिल गया है। ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेजेश्कियान ने रूढ़िवादी सईद जलीली पर जीत दर्ज की है।मसूद अकेले सुधारवादी उम्मीदवार थे, जिनको चुनाव लड़ने की इजाजत दी गई थी। हार्ट सर्जन से राजनीति में आए अनुभवी सांसद और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेजेश्कियान ने आश्चर्यजनक रूप से विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। मसूद को ईरान के लॉ प्रोफोइल और चमक-दमक से दूर रहने वाले राजनेताओं में गिना जाता है।

ईरान-भारत के रिश्तों पर क्या होगा असर

69 साल के मसूद के चुनाव जीतने के बाद ये सवाल है कि क्या उनके आने से ईरान और भारत के रिश्तों में क्या कोई बदलाव देखने को मिल सकता है? ईरान की सत्ता संभालने वाले पेजेश्कियान की जीत भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है। रईसी के वक्त भी भारत और ईरान के बीच संबंध काफी अच्छे रहे। भारत और ईरान के बीच मजबूत आर्थिक संबंध रहे हैं। अब जब ईरान की सत्ता पेजेश्कियान के हाथ में जा रही तो दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होने की संभावना है।

कहा जाता है कि ईरान और भारत के बीच संबंध क्षेत्रीय सुरक्षा पर आधारित रहा है। भारत और ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर भी अहम डील हो चुकी है। चाबहार पोर्ट को ग्वादर पोर्ट के लिए चुनौती के तौर पर देखा जाता है। इस पोर्ट के जरिए भारत-ईरान और अफगानिस्तान जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेश्कियान भी भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाते रहेंगे। चाबहार पोर्ट को लेकर भारत और ईरान की जो रणनीति रही है वो भी आगे बढ़ती रहेगी। चाबहार पोर्ट एक ऐसा प्रोजेक्ट है जहां भारत ने बड़ा निवेश किया है। इस प्रोजेक्ट से भारत को जो फायदा होगा वो तो होगा ही, लेकिन ईरान को उससे कहीं ज्यादा लाभ मिलने वाला है। इसलिए नए राष्ट्रपति के आने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत ही होंगे।

ईरान के राजदूत पहले ही दे चुके हैं ये संदेश

इस पर भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही पहले ही अपनी राय जता चुके हैं। उन्होंने कहा है कि भारत और ईरान के रिश्ते मजबूत हैं और आगे इनको और भी बेहतर किया जाएगा। इलाही ने कहा कि किसी भी के राष्ट्रपति बनने से भारत के साथ ईरान की विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं होगा।

WestBengalBangla

Jul 10 2024, 09:27

Raju Bista,Member of Parliament, visit verious place in Darjeeling
SB News Bureau: In the wake of persistent heavy rains causing widespread devastation across our Darjeeling and Kalimpong hills region, yesterday, visited various places like Tindharey, Bagmara, Pagla Jhora, Mahanadi, Shivakhola, Sepoydhura, Norbung and Sukna to assess damages and coordinate urgent relief efforts.

Bagmara, known as the 'Model Village's for its resilient spirit and community unity, has been severely impacted by recent landslides. Bagmara faces significant challenges in the aftermath of the natural disaster, underscoring the urgent need for comprehensive support and recovery efforts.

Our region faces ongoing infrastructure and connectivity challenges along NH-55, particularly in areas like Tindharey, Pagla Jhora and Mahanadi.

The recent allocation of Rs 22 crores by the Central Government for the restoration of NH-55 is a crucial step forward. Out of this, Rs 4 crores has been earmarked specifically for the restoration of connectivity in Pagla Jhora. The swift action taken by the Central Govt to ensure early connectivity in our region is demonstrative of the high priority central government has accorded our region. Furthermore, I have engaged with West Bengal PWD NH Division to expedite the approval of a proposed alternative route worth Rs 71 lakhs, aimed at restoring connectivity promptly in Pagla Jhora.

In Mahanadi 63 Line under Kurseong sub-division, where significant landslides have disrupted lives, expert consultants will be deployed to assess the landslides and initiate permanent solutions.
As a gesture of solidarity, I will be providing financial assistance to affected families, including Rs 1 Lakh to a family whose house was completely damaged, and Rs 50,000 each to those with partially damaged houses in Mahanadi 63 Line.

He committed to supporting every individual and family in need during this challenging times, and  will continue to work tirelessly with all stakeholders to ensure that our constituents receive the necessary support and that our region emerges stronger from this adversely.

Streetbuzznews

Jul 05 2024, 16:04

Bollywood Astrologer Pradeep Bhanot: Transforming Lives with Two Decades of Expertise

In the realm of Vedic Astrology and Vastu Shastra, Brahmashri Pradeep Bhanot stands as a transformative figure. With 19 years of experience, he has reshaped these fields with his profound knowledge, becoming a beacon of trust, particularly among Bollywood celebrities. His unique approach emphasizes non-invasive modifications, harmonizing energy flow within homes and offices without structural changes. This expertise bridges the gap between celestial influences and earthly experiences, guiding individuals toward a brighter future.

Pioneering Non-Invasive Vastu Solutions

Pradeep Bhanot’s focus on non-invasive modifications sets him apart from traditional Vastu practitioners. He aims to harmonize energy flow without necessitating structural changes. This approach has made him a sought-after consultant for enhancing living and working environments while preserving their integrity.

Proven Proficiency in Vedic Shastra

Trained under the renowned astrologer Dr. Ajai Bhambi, Pradeep Bhanot has honed his skills in Vedic astrology and Vastu Shastra. His mastery over these ancient sciences allows him to gain profound insights into human personalities and destinies. Over two decades, Bhanot has solidified his position as a trusted advisor, providing valuable guidance to a diverse clientele that includes elite Bollywood personalities. His reputation for wisdom and insightful advice has made him a respected figure in the field.

Unveiling Hidden Talents through Soul Motivation Sessions

Pradeep Bhanot’s innovative "Soul Motivation Sessions" delve into the soul to reveal its strengths, hidden roadblocks, and untapped potential. These sessions foster self-awareness and clarity, empowering clients to navigate life with confidence. This approach has created a profound sense of self-awareness among his clients, enabling them to embrace their authentic selves and reach their full potential.

Offering Diverse and Accurate Services

Under the banner of Pradeep Bhanot’s The Cosmic Voice, services are designed to empower individuals and help them realize their true potential. His offerings include:

- Soul Motivation Sessions: Help dismantle mental blocks and cultivate self-belief.

- Vastu Verification without Structural Changes: Consulting on non-invasive modifications to create harmonious energy flow.

- Accurate Astrology Readings: With a proven accuracy rate exceeding 80%, Bhanot offers precise readings and predictions that have earned him a loyal following.

Key Takeaways from Pradeep Bhanot’s Journey

- 19+ Years of Experience: Guiding clients on their journeys of self-discovery.

- Unveiling the Future with Accuracy: His reputation for remarkably accurate forecasts positions him as a trusted advisor.

- Guiding Prominent Figures: His clientele includes renowned personalities and celebrities.

- Privacy Guaranteed: Prioritizes client confidentiality, ensuring a safe space for exploring vulnerabilities and aspirations.

Pradeep Bhanot’s commitment to fostering self-awareness, triggering personal growth, and creating harmonious living spaces has positioned him as the ultimate solution provider for those seeking a guiding light. His transformative impact on the lives of his clients continues to resonate across the realms of Vedic Astrology and Vastu Shastra.

For media inquiries and new coverage, please contact 7710030004.

India

Jul 03 2024, 16:15

भारतीय टीम बारबाडोस से भारत के लिए रवाना, कल दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियन्स से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

#team_india_will_return_on_4th_after_winning_t20_world_cup

टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभी तक बारबाडोस के तूफान में फंसे थे, इसलिए अभी तक वापसी नहीं हो पा रही थी। इस बीच खबर आ रही है कि एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से भारतीय खिलाड़ी अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं और जल्द ही घर आ जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया है।

भारतीय टीम को लेने एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर फ्लाइट जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) गई है। यह फ्लाइट भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों, कुछ बोर्ड अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को वापस लाएगी। कल सुबह तक पूरी टीम भारत पहुंच जाएगी। 

खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें सम्मानित करेंगे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दिल्ली में रोड शो कर सकते हैं।

टीम इंडिया को रविवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। बारबाडोस में तूफान के खतरे ने सरकार को हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर किया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। पहले यह बात सामने आई थी कि बुधवार को टीम इंडिया घर लौट आएगी। हालांकि, अब अंतत: भारतीय खिलाड़ी फ्लाइट में चढ़ चुके हैं और उनकी वतन वापसी का सफर शुरू हो चुका है।

बता दें कि भारतीय टीम ने करीब 11 साल बाद किसी आईसीसी खिताब को जीता है, वहीं 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय टीम ने पहली बार ऐसा किया है, जब पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं हारा है। फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को एक कड़ाकेदार मुकाबले में 7 रन से हराने में सफलता हासिल की थी।

India

Jul 01 2024, 13:35

Islamic Terror in France Elections
Just after Marine Le Pen, a right wing french politician won the first round of elections, Muslims started rioting, burning public properties while chanting Allahu Akbar. Most of them are illegal immigrants accepted by the French left win

India

Jul 01 2024, 12:44

Islampur, West Bengal | Tajmul Haque alias JCB, who is accused of beating two people including a woman in Chopra,
brought to a local hospital for medical examination after arrest by police in Islampur