कहां हैं इमरान खान? पूर्व पाकिस्तानी पीएम के बेटे ने मांगा जिंदा होने का सबूत

#imrankhansonkasimallegesdeathcellisolationdemandsproofoffatherlife

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बंद हुए दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वो करीब 845 दिन से सलाखों के पीछे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही पीटीआई के ही किसी नेता को उनसे मिलने की इजाजत है। इस बीच इमरान खान के बेटे के एक पोस्ट ने मामले में हलचल मचाकर रख दी है।

Image 2Image 4

पिता के जिंदा होने के सबूत मांग रहे इमरान के बेटे

कासिम ने ट्विटर पर गुरुवार शाम को एक लंबा पोस्ट किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सरकार से अपने पिता की जिंदगी का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कासिम ने कहा कि उनके पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तान से बाहर और राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने कहा कि उनके पिता को कुछ हुआ तो पाक सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।

छह हफ्तों से मृत्युदंड सेल में हैं इमरान

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिन से गिरफ्तार रहे हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें मृत्युदंड सेल में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां कोई पारदर्शिता नहीं है। अदालत के आदेश के बावजूद उनकी बहनों को मुलाकात नहीं दी गई। न फोन कॉल, न विजिट, न ही इस बात का कोई प्रमाण कि इमरान खान जीवित और सुरक्षित हैं।

पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने का आरोप

कासिम ने आरोप लगाया कि यह ‘सिक्योरिटी प्रोटोकॉल’ नहीं बल्कि उनके पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने की जानबूझकर की गई कोशिश है। उन्होंने साफ कहा कि ‘मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास से होने वाले हर परिणाम के लिए पाकिस्तानी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से दखल का अनुरोध

इमरान खान के बेटे ने वैश्विक मानवाधिकार संगठनों, अंतरराष्ट्रीय नेताओं और लोकतांत्रिक देशों से अपील की कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें। इमरान खान के जीवित होने का प्रमाण मांगें, अदालत के आदेश लागू करवाएं, एकांत कारावास खत्म करवाएं और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें।

इमरान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। इससे उनके परिवार और समर्थकों में बेचैनी है।

वहीं, दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत ठीक होने का दावा किया है और अफवाहों का खंडन किया है। हालांकि उनके परिवार से कोई मिल नहीं पाया है। इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है। ऐसे में इमरान खान की सेहत के बारे में चल रही तमाम अफवाहों को ताकत मिल रही है।

सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार

लखनऊ । भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई और वर्तमान संवेदनशील माहौल के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर फैल रही राष्ट्रविरोधी व भ्रामक जानकारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऐसे मामलों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स किया जा रहा चिन्हित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भारतीय सेना की छवि धूमिल करने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आदेशों के अनुपालन में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक विशेष टीम को सक्रिय किया गया है।

40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार, सभी हैंडल ब्लॉक की प्रक्रिया जारी

यह टीम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने वालों की 24 घंटे निगरानी कर रही है। अब तक इस अभियान में 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, इन सभी अकाउंट्स को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया साइबर क्राइम मुख्यालय के माध्यम से की जा रही है।

इस प्रकार के कंटेंट पर हो रही कार्रवाई

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भ्रामक वीडियो, राष्ट्रविरोधी पोस्ट, फर्जी आईडी के जरिए अफवाह, सेना की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले संदेश, धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले कमेंट और उकसाने वाले कंटेंट पोस्ट किए गए थे। इनमें कुछ अकाउंट्स ने नेताओं या सरकारी संस्थानों के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर भ्रम फैलाया।

चिन्हित सोशल मीडिया अकाउंट्स में शामिल

love_youzindagi_002 (Instagram), ROZAN ALI (Instagram), Sajid Ali (Facebook), Ankit Kumar (Instagram), Parvinda (Facebook), आदित्य भैया सांसद बदायूं (Facebook – फेक आईडी), sadiq999d (Instagram), Krish Yadav (Instagram), Shran Choudhary (Instagram), PRAGYA SHIVA VERMA (Instagram), sonamsingh94068 (Instagram), writerabhi_47 (Instagram), up_83_aps (Instagram), Rinki Singh (Instagram), Aamir Khan 2693 (YouTube), Guddu Baig (Facebook), Jamat Ali (Facebook), Sartaj Malik (Facebook), Mohd Riyaz (Facebook), Vicky Khan (Facebook), Q͢u͢r͢e͢s͢h͢i͢ s͢a͢a͢b͢ (Instagram),

Saddam Hassan (Facebook), Ali Ahmadidreshi (Facebook), Shanu Khan (Facebook), Jishan Quresi (Facebook), Chhota Imran Khan (Facebook), Sajjad Mo (Facebook), Pushpendra Choudhary (Facebook), Afsar Ali Ghosi (Facebook), rihanalvishab (Instagram), Shadab Khan FB (Facebook), Kamil Khan (Facebook), Moed Khan (Facebook), Akeel Khan (Facebook), ali.baba_295 (Instagram), Anish Khan (Facebook), Mohd Zaid (Instagram), Rahis Ahmad (Instagram), Sajid Khan (Facebook), हबीबुल्ला अंसारी (Facebook)

डीजीपी ने जारी की चेतावनी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान संवेदनशील स्थिति को देखते हुए बिना तथ्य सत्यापित किए कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें। भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट शेयर करना एक दंडनीय अपराध है। यदि किसी भी वीडियो, फोटो या समाचार को लेकर संदेह हो तो वह उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से सत्यापित कराया जा सकता है।

सोशल मीडिया की लगातार हो रही मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स की 24x7 निगरानी की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या सेना की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध आईटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल और बुशरा बीबी को 7 साल की सजा, जानें पूरा मामला

#former_pm_imran_khan_and_his_wife_bushra_bibi_guilty_in_corruption_case

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दोषी करार दिया है। पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा सुनाई गई है। इमरान खान पर 10 लाख रुपये और उनकी पत्नी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर वे दोनों जुर्माना नहीं भर पाते हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री को छह महीने और बुशरा को तीन महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

Image 2Image 4

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच जज नासिर जावेद राणा ने यह फैसला सुनाया। इमरान खान पिछले 18 महीने से अडियाला जेल में बंद हैं। फैसला सुनाए जाने के बाद बुशरा बीबी को भी अदालत से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पाक अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बह्रिया टाउन से जुड़ी जमीन और पैसे के लेन-देन से जुड़ा है, जिसमे इमरान खान पर भ्रष्टाचार का आरोप है। यह इमरान खान के पीएम कार्यकाल के दौरान हुआ था। इमरान खान और बुशरा बीबी पर आरोप लगा था कि उन्होंने बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की। अदालत ने इन आरोपों को ठीक पाते हुए इमरान और बुशरा को दोषी ठहराया।

भ्रष्टाचार रोधी अदालत के जज नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर को ही इस मामले पर सुनवाई पूरी कर ली थी। इस मामले में पहले वे तीन बार फैसला टाल चुके हैं। फैसले का एलान होते ही पुलिस बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया। फैसले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्ट आचरण और अधिकार के दुरुपयोग का दोषी ठहराया गया है। जबकि बुशरा बीबी को अवैध गतिविधियों में शामिल होने का दोषी माना गया। न्यायाधीश ने अधिकारियों को अल-कादिर ट्रस्ट विवि को सरकार को सौंपने के निर्देश दिए। फैसले के बाद अदियाला जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इमरान और बुशरा के खिलाफ यह मामला दिसंबर, 2023 में शुरू हुआ था, जब एनएबी (नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) ने इमरान और उनकी पत्नी के खिलाफ अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। दोनों पर ब्लैक मनी का बह्रिया टाउन, कराची की जमीन के भुगतान के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया। इमरान और बुशरा बीबी ने कथित तौर बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपए और सैकड़ों कनाल की जमीन हासिल की ताकि 50 अरब रुपए को वैध बनाया जा सके।

When Alumni Became Chief Guests: RV, Harmeet, and Inderjit Return to Nazrana 2025

Guru Nanak Khalsa College hosted the grand spectacle of Nazrana 2025, an evening brimming with creativity, glamour, and cultural pride. The much-anticipated fashion show was the centerpiece of the event, captivating the audience with its stunning sequences and impeccable execution.

The judging panel evoked waves of nostalgia as Rajveer Singh (RV), Harmeet Singh Gupta, and Inderjit Singh, all proud alumni of the college, returned to grace the occasion. Rajveer, a celebrated influencer, branding expert, and winner of 13 prestigious awards, inspired the audience with his charisma and expertise. Joining him in the judging panel was Tamanna Bharat, an international beauty queen, crowned Miss Asia Global 2024, Miss Queen of India Runner-Up 2024, and Miss Navi Mumbai 2024. Their insightful commentary and radiant presence added a touch of stardom to the evening.

The judges, alongside chief guests Harmeet and Inderjit, brought an emotional and lively vibe to the celebration, reliving fond college memories while applauding the creativity and talent of the current generation. Trustee Chairman S. Gurinder Singh Bawa, Dr. Jasbir Kaur Makkar, and Dr. Kiran Mangaonkar provided steadfast support, ensuring every aspect of the event was executed seamlessly.

The Fashion Show: A Creative Extravaganza

The fashion show, meticulously planned under the leadership of Principal Dr. Ratna Sharma, was a testament to the teamwork and dedication of hundreds of students and non-teaching staff. Dr Jasmeet Kaur Ghai & Latit Bhodare were the head of Nazrana 2025.

The event, choreographed by Rohan, was managed by a dynamic committee comprising Dr. Gaganjyot Kaur, Dr. Gursimran Kaur Uppal, Dr. Charanjit Kaur, Dr. Sharad Tripathi, Mohd Shahid Qureshi, Sheetal, Komal Kaur, and Jagdeep Kaur. Together, they delivered an evening of unmatched artistry and elegance.

The sequences included:

Non-Teaching Staff Walk: A tribute to the unsung heroes of the college.

Kapoor Group: A vibrant Bollywood-inspired showcase, crowned the winner.

Dream Sequence: An ethereal and imaginative performance.

Chemistry: A creative depiction of bonds and unity.

Cabaret: A dazzling high-energy presentation.

Kishore Kumar Group: A nostalgic musical tribute, winning third place.

Sikh Group: A rich cultural celebration, securing second place.

The evening reached its peak when the Giddha and Bhangra performances ignited the stage, compelling even the judges and chief guests to join the teachers in dancing, much to the crowd's delight.

A Collective Effort Behind the Success

The collaborative efforts of students, teachers, and non-teaching staff transformed Nazrana 2025 into an unforgettable celebration. Weeks of meticulous planning, rigorous rehearsals, and unwavering dedication were evident in every performance. Beyond a showcase of fashion, the event became a symbol of unity, creativity, and cultural pride.

For alumni Rajveer, Harmeet, and Inderjit, the evening was an emotional reunion, celebrating not just the talent of today but also the cherished memories of their college years.

With over 7,000 attendees, Nazrana 2025 was a resounding success, setting a new benchmark for future celebrations and leaving everyone eagerly awaiting the next chapter of this remarkable tradition.

पाकिस्तान में सुलझेंगे राजनीतिक मतभेद! सरकार एवं इमरान खान की पार्टी के बीच होगी बैठक
Image 2Image 4
#imran_khan_pti_pakistan_govt_to_meet_on_jan_2
* पाकिस्तान सरकार और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सियासी मदभेदों को सुलझाने की पहल की है। राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान सरकार और इमरान खान की पीटीआई के बीच महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। यह बैठक गुरुवार को संसद भवन में सुबह 11 बजे होने वाली है, जिसे नेशनल असेंबली स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुलाया है। वह दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाना चाह रहे हैं, जिससे मतभेद सुलझाए जा सकें। यह बैठक 23 दिसंबर को शुरू हुई बातचीत पर आधारित होगी और इसका उद्देश्य राजनीतिक स्थिरता की दिशा में एक कदम बढ़ाना है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई आंतरिक विचार-विमर्श के बाद आगामी सत्र के दौरान लिखित रूप में दो प्रमुख मांगें पेश करने की तैयारी कर रही है। इन मांगों में नौ मई, 2023 की हिंसक घटनाओं और इस्लामाबाद में 26 नवंबर को पीटीआई कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन और 72 वर्षीय खान सहित सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई शामिल है। नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और पीटीआई नेता असद कैसर ने इन मांगों को दोहराते हुए कहा कि पार्टी नौ मई और 26 नवंबर की घटनाओं की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग पर अडिग है। उन्होंने खान की रिहाई की जरूरत पर भी जोर दिया। दोनों पक्षों के बीच 23 दिसंबर को हुई पहली वार्ता को सकारात्मक बताया गया था और इस दौरान उन्होंने वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई थी। सरकारी पक्ष का नेतृत्व करने वाली नौ सदस्यीय समिति में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह, सेनटर इरफान सिद्दीकी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के राजा परवेज अशरफ और नवीद कमर, इत्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) के नेता अलीम खान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्वैद (पीएमएल-क्यू) के नेता चौधरी सलीक हुसैन, बलूचिस्तान अवामी पार्टी के सरदार खालिद माग्सी और मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान के नेता डॉ. खालिद मकबूल सिद्धिकी शामिल हैं।
गुरुग्राम: सुसाइड के बाद RJ सिमरन का पहला इंटरव्यू वायरल, किस सीक्रेट का किया था जिक्र

गुरुग्राम (Gurugram) में रेडियो जॉकी सिमरन सुसाइड केस (RJ Simran Suicide Case) से पूरा देश सन्न है. हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा भी क्या हुआ कि सिमरन ने अपनी जान ही दे दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. सिमरन की पहली नौकरी रेडियो मिर्ची में साल 2021 में लगी थी. उन्होंने जिंदगी का पहला शो होस्ट करते ही एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में सिमरन ने क्या-क्या बताया था चलिए जानते हैं…

RJ सिमरन का पहला इंटरव्यू सामने आया है, जो उन्होंने रेडियो मिर्ची पर पहली बार शो होस्ट करने के बाद दिया था. इस इंटरव्यू में सिमरन काफी खुश दिखीं. उन्होंने बताया कि कैसे वो रेडियो जॉकी बनीं. पहले शो से पहले उन्हें क्या-क्या सीखना पड़ा. साथ ही आगे की प्लानिंग भी उन्होंने इस इंटरव्यू में बताई थी. यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

अपने पहले इंटरव्यू में सिमरन ने कहा- जम्मू के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पास आउट होते ही एक हफ्ते बाद मेरी रेडियो मिर्ची में नौकरी लगी. मैं शुरुआत से ही रेडियो जॉकी बनना चाहती थी. फैमिली का फुल सपोर्ट मिला. जैसे ही मुझे रेडियो मिर्ची का ऑफर लेटर मिला पापा-मम्मी को बहुत गर्व महसूस हुआ. पहले मुझे लगता था कि रेडियो जॉकी बनना कौन सा मुश्किल काम है. लेकिन जब मैंने ज्वाइनिंग और यहां काम देखा तब पता चला कि इसमें बहुत मेहनत होती है.

हमें यहां राइटिंग भी करनी होती है और सॉफ्टवेयर चलाना भी सीखना होता है. मैंने एक से दो महीने तक ट्रेनिंग ली. फिर उसके बाद पहला शो होस्ट किया. मैंने पहले सोचा था कि RJ ही बनूंगी. लेकिन मेरा प्लान बी भी है. मैं रेडियो जॉकी के अलावा और भी काम करूंगी. इंटरव्यू के दौरान सिमरन ने शो को लेकर कहा था- गेम्स, एंटरटेनमेंट और फन चिट चैट्स सब कुछ अपने दर्शकों को डिलीवर करूंगी.

सिमरन का मिर्ची शो

सोमवार से शनिवार सिमरन का ‘मिर्ची सिमरन’ शो आता था. जो कि काफी फेमस हुआ था. पहले इस शो को RJ श्तेतिमा होस्ट करती थीं, जो सिमरन की सबसे पसंदीदा रेडियो जॉकी थीं. उन्होंने ही सिमरन का जॉब के लिए इंटरव्यू लिया था. बाद में सिमरन इस शो की होस्ट बनीं. सिमरन ने RJ श्तेतिमा के अंडर कुछ साल काम किया. फिर वो जम्मू छोड़कर गुरुग्राम आ गईं. यहां उन्होंने दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक कोठी किराए पर ली. फिर यहीं रहकर वो फ्रीलांसिंग का काम करने लगीं.

इंस्टाग्राम पर 7 लाख फॉलोअर्स

छोटी सी उम्र में ही सिमरन काफी फेमस हो गई थीं. उनकी आवाज का जादू ऐसा था कि लोग उन्हें जम्मू की धड़कन भी कहते थे. वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख फॉलोअर्स (rjsimransingh) हैं. सिमरन ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को डाली थी. इस पोस्ट को शेयर कर सिमरन ने लिखा था- अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की. सिमरन के हर पोस्ट पर लाखों व्यूज और लाइक्स आते थे. उन्हें मिर्ची सिमरन के अलावा जम्मू की धड़कन और आवाज की जादूगर के नाम से भी जाना जाता था.

सऊदी अरब ने इमरान खान को सत्ता से हटवाया? बुशरा बीबी का बड़ा दावा

#saudi_arabia_behind_former_pak_pm_imran_khan_ouster

Image 2Image 4

पाकिस्तान और सऊदी अरब दोस्त माने जाते हैं। लेकिन सऊदी अरब पर ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने का आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने लगाया है। एक वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने साल 2022 में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने में सऊदी अरब की भूमिका की बात कही है।वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी नाम लिया है। बुशरा बीबी के वीडियो बयान को पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पति की सत्ता से बाहर होने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने उनके पति इमरान खान को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई है। बुशरा बीबी ने इस मामले में एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा से संपर्क किया और खान के नेतृत्व पर चिंता जाहिर की। साथ ही कहा कि इमरान खान जैसे व्यक्ति को सत्ता में क्‍यों आने दिया गया।

बुशरा बीबी ने दावा किया कि सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से कहा कि 'ये अपने साथ किस आदमी को उठा लाए हो... हम इस मुल्क में शरीयत का निजाम खत्म करना चाहते हैं और तुम शरीयत के ठेकेदारों को उठा लाए हो। हम ऐसे आदमी को नहीं चाहते।' उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद से उन्होंने हमारे खिलाफ 'बदनामी का अभियान शुरू कर दिया और इमरान को यहूदी एजेंट कहना शुरू कर दिया।

धरने में शामिल होने की अपील

बुशरा बीबी ने वीडियो संदेश में पीटीआई समर्थकों से 24 नवम्बर को इस्लामाबाद में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक ने संदेश भेजा है कि सभी 24 नवम्बर के विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए। 'किसी भी हालत में तारीख नहीं बदली जाएगी।' उन्होंने कहा कि जब तक इमरान खान खुद बाहर आकर ऐलान नहीं करते, 24 नवम्बर के धरने की तारीख नहीं बदली जाएगी।

बुशरा बीबी के दावे पर बाजवा का जवाब

बुशरा बीबी के इन आरोपों पर पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने जवाब दिया है। द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कमर बाजवा ने कहा कि कोई भी देश ऐसे दावे नहीं करेगा, खासकर वो देश जिसके साथ पाकिस्तान के लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हों। उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी की सऊदी अरब यात्राओं के दौरान, जिनमें खान-ए-काबा और पैगंबर की मस्जिद जैसे पवित्र स्थलों की यात्राएं भी शामिल थीं, उनका बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया गया और उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए गए थे। उन्होंने कहा कि “इस महिला के दावे (बुशरा बीबी) मुझे हैरान कर रहे हैं। ये 100 प्रतिशत झूठ हैं। ऐसा लगता है कि इमरान खान भी भविष्य में इस कथन का समर्थन करना शुरू कर सकते हैं।

From Taj Lands End to Every Feed: Influence Exchange Confex and Awards Becomes the Viral Talk of the Town with Grand Success Stories

Mumbai, 12th July: The Influence Exchange Confex and Awards, held at the prestigious Taj Lands End in Bandra West, Mumbai, emerged as a monumental success, leaving a lasting impression on all attendees. The event became the talk of the town as prominent content creators and marketers gathered to celebrate excellence and innovation in the digital realm. Watch complete pics and videos on Instagram src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/669560b9ee2c1.png">

The Influence Exchange Confex and Awards Series is renowned for offering a platform where thought leaders can share knowledge, exchange ideas, and explore emerging trends in marketing and influencer engagement. This year's event brought together industry leaders, influencers, marketers, and professionals from diverse sectors, all under one roof.

The evening was graced by the presence of Manisha Kapoor, CEO and SG of The Advertising Standards Council of India, who served as the chief guest. Her insights and wisdom set the tone for a night of celebration and recognition.

The highlight of the evening was the awards ceremony, where the following content creators were honored for their outstanding contributions in various categories:

- Best Marketing & Hospitality Influencer of the Year: Rajveer Singh

- Best Financial Influencer Award: Shreya Jaiswal

- Best Health & Wellbeing Influencer of the Year: Bhavna Harchandrai

- Food/Culinary Influencer of the Year: Parul Gupta

- Educational Content Creator of the Year: Shrreya Siddharth Shah

- Mom Influencer of the Year: Priya Ahuja Rajda

- Entertainment Maven of the Year: Maera Mishra

- Best Art & Photography Influencer: Nishad Naik

- Gaming Influencer of the Year: Nitesh Meena

- Social Media Engagement Champion: Prerna Panda

- Creative Visual Content Creator: Saurav Haldar

- Mega/Celeb-Influencer of the Year: Siddharth Nigam

- Macro-Influencer of the Year: Kajal Jadhav

- Micro-Influencer of the Year: Nikita Pawar

- Nano Influencer of the Year: Aarti Dharampuriya

- Best Fashion and Style Influencer of the Year: Vivek Keshari

- Best Travel Influencer of the Year: Aavi Vadekar

- Best Beauty Influencer of the Year: Hitika Sachdev

- Most Promising Influencer of the Year: Irfan Shaukat

- Blogger of the Year: Ankita Chamria

- Youtuber of the Year: Raju Bharti

Recognizing Marketing Excellence : In addition to content creators, the event also celebrated the achievements of top brands and marketers:

- Marketing Leader of the Year: Sonia Paul, Cluster Director of Marketing, Hyatt Hotels

- Branding Leader of the Year: Lakhbir Singh, Brand Head, Kewal Kiran Clothing Limited

- Digital Marketeer of the Year: Dhruvi Jamda, Head of Digital Marketing & Sales, Everest Industries Limited

- Influencer Marketeer of the Year: Dhwani Shah, Influencer Marketing Manager, Newme

- Social Media Marketeer of the Year: Shivita Sharma, Founding Member, Lead Marketing, NEWME

- Data-Driven Marketer of the Year: Alok Arya, Chief Marketing Officer, Equentis Wealth Advisory Limited

- Brand Activation Strategist of the Year: Himanshu Badlia, Retail Marketing Head, Shoppers Stop Ltd

- Customer Experience Advocate: Suraj Shetty, Head Customer Experience, Learning & Development, Kissht

- Digital Transformation Leader of the Year: Taher Framewala, DGM E-commerce & Digital Transformation Head, Tata Motors

- PR and Communication Strategist of the Year: Suruchi Kore, Head of Digital and Social Strategies, Bajaj Group

Rajveer Singh, an ace journalist and prominent content creator, engaged in insightful conversations with the top content creators and marketers. The event was further enriched by speeches from influential personalities such as Simran Dhanwani, Lakshmi Balasubramanian (CEO of Greenroom), Shraddha More (The Face Shop India Official), Sohil Sarkazi (Meril Life Science), Kanisha Malhotra, Masumi Mewawalla (Founder of Masumi Mewawalla & Emblaze), Khushnaz Ashdin Turner, Ankesh Kumar (Director - Schneider Electric), Pooja Shetty (IMEA, The Lubrizol Corporation), Neha Plasterwala (Lockton India), Irfan Siddique, Sagar Kari, Naina Ahluwalia, Abhinandan Singh, Udita Shroff (Cathay Pacific Airways Limited), Ankita Singh, Anveshi Jain, and Suruchi Kore (Bajaj Group).

The Influence Exchange Confex and Awards was brilliantly orchestrated by Mohamed Suhel, CEO of Influence Exchange Group. His extensive experience in B2B conferences, strategic partnerships, sponsorships, and full-cycle event production ensured the event's flawless execution. Suhel's leadership was widely appreciated by attendees and sponsors alike.

The event's prime sponsors, Greenroom and SocioGenee, played a crucial role in its success. Greenroom is a content and influencer marketing agency based in Bangalore and Mumbai, while SocioGenee is a platform providing transparency and business growth opportunities for influencers.

Many won the awards but the star of the event was the charismatic anchor Bhavana Bhatia, an award winning global emcee rocking the stage for over 14 years hosting landmark events.

The Influence Exchange Confex and Awards has set a new benchmark for excellence in the industry. As attendees left with hearts full of inspiration and gratitude, they eagerly anticipated the next edition of this landmark event.

For news coverage inquiries, please contact 7710030004 or dm on insta

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पर बैन की तैयारी में शरीफ सरकार, सजा-ए मौत का भी खतरा!
Image 2Image 4
#pakistan_govt_to_ban_imran_khan_party_pti

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पर देश विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह जानकारी शहबाज शरीफ सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दी।

तरार ने कहा कि उनकी सरकार पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने जा रही है क्योंकि पाकिस्तान और पीटीआई एक साथ नहीं रह सकते। ये पार्टी और इसकी सोच देश के लिए खतरा बन गए हैं और इसके लोग देशविरोधी कामों में शामिल हैं। प्रतिबंध के फैसले की घोषणा करते हुए मंत्री तरार ने कहा कि पीटीआई पर कार्रवाई के लिए विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी फंडिंग मामले 9 मई के दंगे, सिफर प्रकरण और अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए हमारी सरकार मानना है कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए लिए ये बहुत विश्वसनीय सबूत हैं।

पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही इमरान खान, पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और पूर्व उप सभापति कासिम सूरी के खिलाफ आर्टिकल 6 लगाने का भी ऐलान किया है। आर्टिकल 6 के तहत मामले में मौत की सजा हो सकती है। इससे उनके भविष्य में चुनाव लड़ने पर भी संकट हो सकता है।

सरकार का यह फैसला पीटीआई को आरक्षित सीटों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई राहत के साथ-साथ अवैध विवाह मामले में खान को दी गई राहत के बाद आया है। विशेषज्ञों का कहना है क‍ि यह इमरान खान का सियासी वजूद खत्‍म करने की तैयारी है, ताक‍ि वे अपनी लोकप्र‍ियता का फायदा न उठा पाएं।

71 साल के इमरान खान पाकिस्तान के लोकप्रिय क्रिकेटर रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 में एकदिवसीय वर्ल्डकप जीता था। खेल के बाद वह राजनीति में आए। 1996 में उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का गठन किया। 1996 से 2023 तक वह पीटीआई के अध्यक्ष रहे हैं। अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक वह पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। 2022 पीएम पद से हटने के बाद उनकी मुश्किलें शुरू हुईं। उन पर कई मामले दर्ज हुए और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान फ‍िलहाल रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। उनको दो मामलों में सजा भी सुनाई जा चुकी है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे ने उड़ाया संविधान का मजाक, वीड‍ियो वायरल

#congress_mp_imran_masood_nephew_hamza_made_fun_of_constitution

संविधान को लेकर इन दिनों देश की सियासत काफी गर्म है। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी संविधान को बचाने का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी संविधान बदलने पर तुली ही है। यही नहीं, कांग्रेस ने संविधान बचाने के मुद्दे को इस चुनाव में जोर शोर से उठाया है। इस बीच कांग्रेस के ही एक सांसद के परिवार से संविधान का माखौल बनाया जा रहा है।

Image 2Image 4

यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ लेते आ रहा है। हंसते हुए शपथ ले रहे हमजा को ये कहते हुए सुना जा सकता है ‘मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा’। मैं वचन लेता हूं और मेरा वचन ही है शासन’। इस दौरान देखा सकता है कि एक युवती इस वीडियो रिकॉर्ड कर रही है।

इतना ही नहीं वे हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हमजा मसूद इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद का बेटा है। हमजा मसूद के चाचा इमरान मसूद इस बार सहारनपुर से सांसद चुने गए हैं।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-“संविधान का अपमान, यही है इंडी गठबंधन की पहचान। संविधान को हाथ में लेकर उसका मजाक बनाते हुए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का यह वीडियो अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मनाक है।”

बता दें कि इमरान करीब ढाई दशक से राजनीति में हैं। साल 2006 में उन्होंने चुनावी राजनीति की शुरूआत नगर पालिका से की थी। इसमें वो जीते और सहारनपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन बने थे। इसके बाद अगले ही साल वो विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ही कूद पड़े। इसमें वो मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जगरीश राणा को हराया।इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश विधान सभा की विशेषाधिकार समिति में सदस्य बनाया गया था। 2012 में विधानसभा चुनाव वो कांग्रेस के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से लड़े. इसमें वह बसपा के डा. धर्म सिंह सैनी से हार गए थे। 2014 के चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया, लेकिन मोदी लहर में वह बीजेपी के राघव लखनपाल के सामने बुरी तरह से हार गए थे।

कहां हैं इमरान खान? पूर्व पाकिस्तानी पीएम के बेटे ने मांगा जिंदा होने का सबूत

#imrankhansonkasimallegesdeathcellisolationdemandsproofoffatherlife

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बंद हुए दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वो करीब 845 दिन से सलाखों के पीछे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही पीटीआई के ही किसी नेता को उनसे मिलने की इजाजत है। इस बीच इमरान खान के बेटे के एक पोस्ट ने मामले में हलचल मचाकर रख दी है।

Image 2Image 4

पिता के जिंदा होने के सबूत मांग रहे इमरान के बेटे

कासिम ने ट्विटर पर गुरुवार शाम को एक लंबा पोस्ट किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सरकार से अपने पिता की जिंदगी का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कासिम ने कहा कि उनके पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तान से बाहर और राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने कहा कि उनके पिता को कुछ हुआ तो पाक सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।

छह हफ्तों से मृत्युदंड सेल में हैं इमरान

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिन से गिरफ्तार रहे हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें मृत्युदंड सेल में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां कोई पारदर्शिता नहीं है। अदालत के आदेश के बावजूद उनकी बहनों को मुलाकात नहीं दी गई। न फोन कॉल, न विजिट, न ही इस बात का कोई प्रमाण कि इमरान खान जीवित और सुरक्षित हैं।

पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने का आरोप

कासिम ने आरोप लगाया कि यह ‘सिक्योरिटी प्रोटोकॉल’ नहीं बल्कि उनके पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने की जानबूझकर की गई कोशिश है। उन्होंने साफ कहा कि ‘मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास से होने वाले हर परिणाम के लिए पाकिस्तानी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से दखल का अनुरोध

इमरान खान के बेटे ने वैश्विक मानवाधिकार संगठनों, अंतरराष्ट्रीय नेताओं और लोकतांत्रिक देशों से अपील की कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें। इमरान खान के जीवित होने का प्रमाण मांगें, अदालत के आदेश लागू करवाएं, एकांत कारावास खत्म करवाएं और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें।

इमरान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। इससे उनके परिवार और समर्थकों में बेचैनी है।

वहीं, दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत ठीक होने का दावा किया है और अफवाहों का खंडन किया है। हालांकि उनके परिवार से कोई मिल नहीं पाया है। इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है। ऐसे में इमरान खान की सेहत के बारे में चल रही तमाम अफवाहों को ताकत मिल रही है।

सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार

लखनऊ । भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई और वर्तमान संवेदनशील माहौल के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर फैल रही राष्ट्रविरोधी व भ्रामक जानकारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऐसे मामलों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स किया जा रहा चिन्हित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भारतीय सेना की छवि धूमिल करने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आदेशों के अनुपालन में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक विशेष टीम को सक्रिय किया गया है।

40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार, सभी हैंडल ब्लॉक की प्रक्रिया जारी

यह टीम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने वालों की 24 घंटे निगरानी कर रही है। अब तक इस अभियान में 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, इन सभी अकाउंट्स को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया साइबर क्राइम मुख्यालय के माध्यम से की जा रही है।

इस प्रकार के कंटेंट पर हो रही कार्रवाई

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भ्रामक वीडियो, राष्ट्रविरोधी पोस्ट, फर्जी आईडी के जरिए अफवाह, सेना की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले संदेश, धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले कमेंट और उकसाने वाले कंटेंट पोस्ट किए गए थे। इनमें कुछ अकाउंट्स ने नेताओं या सरकारी संस्थानों के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर भ्रम फैलाया।

चिन्हित सोशल मीडिया अकाउंट्स में शामिल

love_youzindagi_002 (Instagram), ROZAN ALI (Instagram), Sajid Ali (Facebook), Ankit Kumar (Instagram), Parvinda (Facebook), आदित्य भैया सांसद बदायूं (Facebook – फेक आईडी), sadiq999d (Instagram), Krish Yadav (Instagram), Shran Choudhary (Instagram), PRAGYA SHIVA VERMA (Instagram), sonamsingh94068 (Instagram), writerabhi_47 (Instagram), up_83_aps (Instagram), Rinki Singh (Instagram), Aamir Khan 2693 (YouTube), Guddu Baig (Facebook), Jamat Ali (Facebook), Sartaj Malik (Facebook), Mohd Riyaz (Facebook), Vicky Khan (Facebook), Q͢u͢r͢e͢s͢h͢i͢ s͢a͢a͢b͢ (Instagram),

Saddam Hassan (Facebook), Ali Ahmadidreshi (Facebook), Shanu Khan (Facebook), Jishan Quresi (Facebook), Chhota Imran Khan (Facebook), Sajjad Mo (Facebook), Pushpendra Choudhary (Facebook), Afsar Ali Ghosi (Facebook), rihanalvishab (Instagram), Shadab Khan FB (Facebook), Kamil Khan (Facebook), Moed Khan (Facebook), Akeel Khan (Facebook), ali.baba_295 (Instagram), Anish Khan (Facebook), Mohd Zaid (Instagram), Rahis Ahmad (Instagram), Sajid Khan (Facebook), हबीबुल्ला अंसारी (Facebook)

डीजीपी ने जारी की चेतावनी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान संवेदनशील स्थिति को देखते हुए बिना तथ्य सत्यापित किए कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें। भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट शेयर करना एक दंडनीय अपराध है। यदि किसी भी वीडियो, फोटो या समाचार को लेकर संदेह हो तो वह उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से सत्यापित कराया जा सकता है।

सोशल मीडिया की लगातार हो रही मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स की 24x7 निगरानी की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या सेना की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध आईटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल और बुशरा बीबी को 7 साल की सजा, जानें पूरा मामला

#former_pm_imran_khan_and_his_wife_bushra_bibi_guilty_in_corruption_case

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दोषी करार दिया है। पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा सुनाई गई है। इमरान खान पर 10 लाख रुपये और उनकी पत्नी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर वे दोनों जुर्माना नहीं भर पाते हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री को छह महीने और बुशरा को तीन महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

Image 2Image 4

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच जज नासिर जावेद राणा ने यह फैसला सुनाया। इमरान खान पिछले 18 महीने से अडियाला जेल में बंद हैं। फैसला सुनाए जाने के बाद बुशरा बीबी को भी अदालत से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पाक अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बह्रिया टाउन से जुड़ी जमीन और पैसे के लेन-देन से जुड़ा है, जिसमे इमरान खान पर भ्रष्टाचार का आरोप है। यह इमरान खान के पीएम कार्यकाल के दौरान हुआ था। इमरान खान और बुशरा बीबी पर आरोप लगा था कि उन्होंने बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की। अदालत ने इन आरोपों को ठीक पाते हुए इमरान और बुशरा को दोषी ठहराया।

भ्रष्टाचार रोधी अदालत के जज नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर को ही इस मामले पर सुनवाई पूरी कर ली थी। इस मामले में पहले वे तीन बार फैसला टाल चुके हैं। फैसले का एलान होते ही पुलिस बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया। फैसले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्ट आचरण और अधिकार के दुरुपयोग का दोषी ठहराया गया है। जबकि बुशरा बीबी को अवैध गतिविधियों में शामिल होने का दोषी माना गया। न्यायाधीश ने अधिकारियों को अल-कादिर ट्रस्ट विवि को सरकार को सौंपने के निर्देश दिए। फैसले के बाद अदियाला जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इमरान और बुशरा के खिलाफ यह मामला दिसंबर, 2023 में शुरू हुआ था, जब एनएबी (नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) ने इमरान और उनकी पत्नी के खिलाफ अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। दोनों पर ब्लैक मनी का बह्रिया टाउन, कराची की जमीन के भुगतान के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया। इमरान और बुशरा बीबी ने कथित तौर बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपए और सैकड़ों कनाल की जमीन हासिल की ताकि 50 अरब रुपए को वैध बनाया जा सके।

When Alumni Became Chief Guests: RV, Harmeet, and Inderjit Return to Nazrana 2025

Guru Nanak Khalsa College hosted the grand spectacle of Nazrana 2025, an evening brimming with creativity, glamour, and cultural pride. The much-anticipated fashion show was the centerpiece of the event, captivating the audience with its stunning sequences and impeccable execution.

The judging panel evoked waves of nostalgia as Rajveer Singh (RV), Harmeet Singh Gupta, and Inderjit Singh, all proud alumni of the college, returned to grace the occasion. Rajveer, a celebrated influencer, branding expert, and winner of 13 prestigious awards, inspired the audience with his charisma and expertise. Joining him in the judging panel was Tamanna Bharat, an international beauty queen, crowned Miss Asia Global 2024, Miss Queen of India Runner-Up 2024, and Miss Navi Mumbai 2024. Their insightful commentary and radiant presence added a touch of stardom to the evening.

The judges, alongside chief guests Harmeet and Inderjit, brought an emotional and lively vibe to the celebration, reliving fond college memories while applauding the creativity and talent of the current generation. Trustee Chairman S. Gurinder Singh Bawa, Dr. Jasbir Kaur Makkar, and Dr. Kiran Mangaonkar provided steadfast support, ensuring every aspect of the event was executed seamlessly.

The Fashion Show: A Creative Extravaganza

The fashion show, meticulously planned under the leadership of Principal Dr. Ratna Sharma, was a testament to the teamwork and dedication of hundreds of students and non-teaching staff. Dr Jasmeet Kaur Ghai & Latit Bhodare were the head of Nazrana 2025.

The event, choreographed by Rohan, was managed by a dynamic committee comprising Dr. Gaganjyot Kaur, Dr. Gursimran Kaur Uppal, Dr. Charanjit Kaur, Dr. Sharad Tripathi, Mohd Shahid Qureshi, Sheetal, Komal Kaur, and Jagdeep Kaur. Together, they delivered an evening of unmatched artistry and elegance.

The sequences included:

Non-Teaching Staff Walk: A tribute to the unsung heroes of the college.

Kapoor Group: A vibrant Bollywood-inspired showcase, crowned the winner.

Dream Sequence: An ethereal and imaginative performance.

Chemistry: A creative depiction of bonds and unity.

Cabaret: A dazzling high-energy presentation.

Kishore Kumar Group: A nostalgic musical tribute, winning third place.

Sikh Group: A rich cultural celebration, securing second place.

The evening reached its peak when the Giddha and Bhangra performances ignited the stage, compelling even the judges and chief guests to join the teachers in dancing, much to the crowd's delight.

A Collective Effort Behind the Success

The collaborative efforts of students, teachers, and non-teaching staff transformed Nazrana 2025 into an unforgettable celebration. Weeks of meticulous planning, rigorous rehearsals, and unwavering dedication were evident in every performance. Beyond a showcase of fashion, the event became a symbol of unity, creativity, and cultural pride.

For alumni Rajveer, Harmeet, and Inderjit, the evening was an emotional reunion, celebrating not just the talent of today but also the cherished memories of their college years.

With over 7,000 attendees, Nazrana 2025 was a resounding success, setting a new benchmark for future celebrations and leaving everyone eagerly awaiting the next chapter of this remarkable tradition.

पाकिस्तान में सुलझेंगे राजनीतिक मतभेद! सरकार एवं इमरान खान की पार्टी के बीच होगी बैठक
Image 2Image 4
#imran_khan_pti_pakistan_govt_to_meet_on_jan_2
* पाकिस्तान सरकार और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सियासी मदभेदों को सुलझाने की पहल की है। राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान सरकार और इमरान खान की पीटीआई के बीच महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। यह बैठक गुरुवार को संसद भवन में सुबह 11 बजे होने वाली है, जिसे नेशनल असेंबली स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुलाया है। वह दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाना चाह रहे हैं, जिससे मतभेद सुलझाए जा सकें। यह बैठक 23 दिसंबर को शुरू हुई बातचीत पर आधारित होगी और इसका उद्देश्य राजनीतिक स्थिरता की दिशा में एक कदम बढ़ाना है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई आंतरिक विचार-विमर्श के बाद आगामी सत्र के दौरान लिखित रूप में दो प्रमुख मांगें पेश करने की तैयारी कर रही है। इन मांगों में नौ मई, 2023 की हिंसक घटनाओं और इस्लामाबाद में 26 नवंबर को पीटीआई कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन और 72 वर्षीय खान सहित सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई शामिल है। नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और पीटीआई नेता असद कैसर ने इन मांगों को दोहराते हुए कहा कि पार्टी नौ मई और 26 नवंबर की घटनाओं की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग पर अडिग है। उन्होंने खान की रिहाई की जरूरत पर भी जोर दिया। दोनों पक्षों के बीच 23 दिसंबर को हुई पहली वार्ता को सकारात्मक बताया गया था और इस दौरान उन्होंने वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई थी। सरकारी पक्ष का नेतृत्व करने वाली नौ सदस्यीय समिति में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह, सेनटर इरफान सिद्दीकी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के राजा परवेज अशरफ और नवीद कमर, इत्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) के नेता अलीम खान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्वैद (पीएमएल-क्यू) के नेता चौधरी सलीक हुसैन, बलूचिस्तान अवामी पार्टी के सरदार खालिद माग्सी और मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान के नेता डॉ. खालिद मकबूल सिद्धिकी शामिल हैं।
गुरुग्राम: सुसाइड के बाद RJ सिमरन का पहला इंटरव्यू वायरल, किस सीक्रेट का किया था जिक्र

गुरुग्राम (Gurugram) में रेडियो जॉकी सिमरन सुसाइड केस (RJ Simran Suicide Case) से पूरा देश सन्न है. हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा भी क्या हुआ कि सिमरन ने अपनी जान ही दे दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. सिमरन की पहली नौकरी रेडियो मिर्ची में साल 2021 में लगी थी. उन्होंने जिंदगी का पहला शो होस्ट करते ही एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में सिमरन ने क्या-क्या बताया था चलिए जानते हैं…

RJ सिमरन का पहला इंटरव्यू सामने आया है, जो उन्होंने रेडियो मिर्ची पर पहली बार शो होस्ट करने के बाद दिया था. इस इंटरव्यू में सिमरन काफी खुश दिखीं. उन्होंने बताया कि कैसे वो रेडियो जॉकी बनीं. पहले शो से पहले उन्हें क्या-क्या सीखना पड़ा. साथ ही आगे की प्लानिंग भी उन्होंने इस इंटरव्यू में बताई थी. यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

अपने पहले इंटरव्यू में सिमरन ने कहा- जम्मू के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पास आउट होते ही एक हफ्ते बाद मेरी रेडियो मिर्ची में नौकरी लगी. मैं शुरुआत से ही रेडियो जॉकी बनना चाहती थी. फैमिली का फुल सपोर्ट मिला. जैसे ही मुझे रेडियो मिर्ची का ऑफर लेटर मिला पापा-मम्मी को बहुत गर्व महसूस हुआ. पहले मुझे लगता था कि रेडियो जॉकी बनना कौन सा मुश्किल काम है. लेकिन जब मैंने ज्वाइनिंग और यहां काम देखा तब पता चला कि इसमें बहुत मेहनत होती है.

हमें यहां राइटिंग भी करनी होती है और सॉफ्टवेयर चलाना भी सीखना होता है. मैंने एक से दो महीने तक ट्रेनिंग ली. फिर उसके बाद पहला शो होस्ट किया. मैंने पहले सोचा था कि RJ ही बनूंगी. लेकिन मेरा प्लान बी भी है. मैं रेडियो जॉकी के अलावा और भी काम करूंगी. इंटरव्यू के दौरान सिमरन ने शो को लेकर कहा था- गेम्स, एंटरटेनमेंट और फन चिट चैट्स सब कुछ अपने दर्शकों को डिलीवर करूंगी.

सिमरन का मिर्ची शो

सोमवार से शनिवार सिमरन का ‘मिर्ची सिमरन’ शो आता था. जो कि काफी फेमस हुआ था. पहले इस शो को RJ श्तेतिमा होस्ट करती थीं, जो सिमरन की सबसे पसंदीदा रेडियो जॉकी थीं. उन्होंने ही सिमरन का जॉब के लिए इंटरव्यू लिया था. बाद में सिमरन इस शो की होस्ट बनीं. सिमरन ने RJ श्तेतिमा के अंडर कुछ साल काम किया. फिर वो जम्मू छोड़कर गुरुग्राम आ गईं. यहां उन्होंने दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक कोठी किराए पर ली. फिर यहीं रहकर वो फ्रीलांसिंग का काम करने लगीं.

इंस्टाग्राम पर 7 लाख फॉलोअर्स

छोटी सी उम्र में ही सिमरन काफी फेमस हो गई थीं. उनकी आवाज का जादू ऐसा था कि लोग उन्हें जम्मू की धड़कन भी कहते थे. वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख फॉलोअर्स (rjsimransingh) हैं. सिमरन ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को डाली थी. इस पोस्ट को शेयर कर सिमरन ने लिखा था- अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की. सिमरन के हर पोस्ट पर लाखों व्यूज और लाइक्स आते थे. उन्हें मिर्ची सिमरन के अलावा जम्मू की धड़कन और आवाज की जादूगर के नाम से भी जाना जाता था.

सऊदी अरब ने इमरान खान को सत्ता से हटवाया? बुशरा बीबी का बड़ा दावा

#saudi_arabia_behind_former_pak_pm_imran_khan_ouster

Image 2Image 4

पाकिस्तान और सऊदी अरब दोस्त माने जाते हैं। लेकिन सऊदी अरब पर ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने का आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने लगाया है। एक वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने साल 2022 में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने में सऊदी अरब की भूमिका की बात कही है।वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी नाम लिया है। बुशरा बीबी के वीडियो बयान को पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पति की सत्ता से बाहर होने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने उनके पति इमरान खान को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई है। बुशरा बीबी ने इस मामले में एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा से संपर्क किया और खान के नेतृत्व पर चिंता जाहिर की। साथ ही कहा कि इमरान खान जैसे व्यक्ति को सत्ता में क्‍यों आने दिया गया।

बुशरा बीबी ने दावा किया कि सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से कहा कि 'ये अपने साथ किस आदमी को उठा लाए हो... हम इस मुल्क में शरीयत का निजाम खत्म करना चाहते हैं और तुम शरीयत के ठेकेदारों को उठा लाए हो। हम ऐसे आदमी को नहीं चाहते।' उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद से उन्होंने हमारे खिलाफ 'बदनामी का अभियान शुरू कर दिया और इमरान को यहूदी एजेंट कहना शुरू कर दिया।

धरने में शामिल होने की अपील

बुशरा बीबी ने वीडियो संदेश में पीटीआई समर्थकों से 24 नवम्बर को इस्लामाबाद में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक ने संदेश भेजा है कि सभी 24 नवम्बर के विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए। 'किसी भी हालत में तारीख नहीं बदली जाएगी।' उन्होंने कहा कि जब तक इमरान खान खुद बाहर आकर ऐलान नहीं करते, 24 नवम्बर के धरने की तारीख नहीं बदली जाएगी।

बुशरा बीबी के दावे पर बाजवा का जवाब

बुशरा बीबी के इन आरोपों पर पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने जवाब दिया है। द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कमर बाजवा ने कहा कि कोई भी देश ऐसे दावे नहीं करेगा, खासकर वो देश जिसके साथ पाकिस्तान के लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हों। उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी की सऊदी अरब यात्राओं के दौरान, जिनमें खान-ए-काबा और पैगंबर की मस्जिद जैसे पवित्र स्थलों की यात्राएं भी शामिल थीं, उनका बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया गया और उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए गए थे। उन्होंने कहा कि “इस महिला के दावे (बुशरा बीबी) मुझे हैरान कर रहे हैं। ये 100 प्रतिशत झूठ हैं। ऐसा लगता है कि इमरान खान भी भविष्य में इस कथन का समर्थन करना शुरू कर सकते हैं।

From Taj Lands End to Every Feed: Influence Exchange Confex and Awards Becomes the Viral Talk of the Town with Grand Success Stories

Mumbai, 12th July: The Influence Exchange Confex and Awards, held at the prestigious Taj Lands End in Bandra West, Mumbai, emerged as a monumental success, leaving a lasting impression on all attendees. The event became the talk of the town as prominent content creators and marketers gathered to celebrate excellence and innovation in the digital realm. Watch complete pics and videos on Instagram src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/669560b9ee2c1.png">

The Influence Exchange Confex and Awards Series is renowned for offering a platform where thought leaders can share knowledge, exchange ideas, and explore emerging trends in marketing and influencer engagement. This year's event brought together industry leaders, influencers, marketers, and professionals from diverse sectors, all under one roof.

The evening was graced by the presence of Manisha Kapoor, CEO and SG of The Advertising Standards Council of India, who served as the chief guest. Her insights and wisdom set the tone for a night of celebration and recognition.

The highlight of the evening was the awards ceremony, where the following content creators were honored for their outstanding contributions in various categories:

- Best Marketing & Hospitality Influencer of the Year: Rajveer Singh

- Best Financial Influencer Award: Shreya Jaiswal

- Best Health & Wellbeing Influencer of the Year: Bhavna Harchandrai

- Food/Culinary Influencer of the Year: Parul Gupta

- Educational Content Creator of the Year: Shrreya Siddharth Shah

- Mom Influencer of the Year: Priya Ahuja Rajda

- Entertainment Maven of the Year: Maera Mishra

- Best Art & Photography Influencer: Nishad Naik

- Gaming Influencer of the Year: Nitesh Meena

- Social Media Engagement Champion: Prerna Panda

- Creative Visual Content Creator: Saurav Haldar

- Mega/Celeb-Influencer of the Year: Siddharth Nigam

- Macro-Influencer of the Year: Kajal Jadhav

- Micro-Influencer of the Year: Nikita Pawar

- Nano Influencer of the Year: Aarti Dharampuriya

- Best Fashion and Style Influencer of the Year: Vivek Keshari

- Best Travel Influencer of the Year: Aavi Vadekar

- Best Beauty Influencer of the Year: Hitika Sachdev

- Most Promising Influencer of the Year: Irfan Shaukat

- Blogger of the Year: Ankita Chamria

- Youtuber of the Year: Raju Bharti

Recognizing Marketing Excellence : In addition to content creators, the event also celebrated the achievements of top brands and marketers:

- Marketing Leader of the Year: Sonia Paul, Cluster Director of Marketing, Hyatt Hotels

- Branding Leader of the Year: Lakhbir Singh, Brand Head, Kewal Kiran Clothing Limited

- Digital Marketeer of the Year: Dhruvi Jamda, Head of Digital Marketing & Sales, Everest Industries Limited

- Influencer Marketeer of the Year: Dhwani Shah, Influencer Marketing Manager, Newme

- Social Media Marketeer of the Year: Shivita Sharma, Founding Member, Lead Marketing, NEWME

- Data-Driven Marketer of the Year: Alok Arya, Chief Marketing Officer, Equentis Wealth Advisory Limited

- Brand Activation Strategist of the Year: Himanshu Badlia, Retail Marketing Head, Shoppers Stop Ltd

- Customer Experience Advocate: Suraj Shetty, Head Customer Experience, Learning & Development, Kissht

- Digital Transformation Leader of the Year: Taher Framewala, DGM E-commerce & Digital Transformation Head, Tata Motors

- PR and Communication Strategist of the Year: Suruchi Kore, Head of Digital and Social Strategies, Bajaj Group

Rajveer Singh, an ace journalist and prominent content creator, engaged in insightful conversations with the top content creators and marketers. The event was further enriched by speeches from influential personalities such as Simran Dhanwani, Lakshmi Balasubramanian (CEO of Greenroom), Shraddha More (The Face Shop India Official), Sohil Sarkazi (Meril Life Science), Kanisha Malhotra, Masumi Mewawalla (Founder of Masumi Mewawalla & Emblaze), Khushnaz Ashdin Turner, Ankesh Kumar (Director - Schneider Electric), Pooja Shetty (IMEA, The Lubrizol Corporation), Neha Plasterwala (Lockton India), Irfan Siddique, Sagar Kari, Naina Ahluwalia, Abhinandan Singh, Udita Shroff (Cathay Pacific Airways Limited), Ankita Singh, Anveshi Jain, and Suruchi Kore (Bajaj Group).

The Influence Exchange Confex and Awards was brilliantly orchestrated by Mohamed Suhel, CEO of Influence Exchange Group. His extensive experience in B2B conferences, strategic partnerships, sponsorships, and full-cycle event production ensured the event's flawless execution. Suhel's leadership was widely appreciated by attendees and sponsors alike.

The event's prime sponsors, Greenroom and SocioGenee, played a crucial role in its success. Greenroom is a content and influencer marketing agency based in Bangalore and Mumbai, while SocioGenee is a platform providing transparency and business growth opportunities for influencers.

Many won the awards but the star of the event was the charismatic anchor Bhavana Bhatia, an award winning global emcee rocking the stage for over 14 years hosting landmark events.

The Influence Exchange Confex and Awards has set a new benchmark for excellence in the industry. As attendees left with hearts full of inspiration and gratitude, they eagerly anticipated the next edition of this landmark event.

For news coverage inquiries, please contact 7710030004 or dm on insta

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पर बैन की तैयारी में शरीफ सरकार, सजा-ए मौत का भी खतरा!
Image 2Image 4
#pakistan_govt_to_ban_imran_khan_party_pti

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पर देश विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह जानकारी शहबाज शरीफ सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दी।

तरार ने कहा कि उनकी सरकार पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने जा रही है क्योंकि पाकिस्तान और पीटीआई एक साथ नहीं रह सकते। ये पार्टी और इसकी सोच देश के लिए खतरा बन गए हैं और इसके लोग देशविरोधी कामों में शामिल हैं। प्रतिबंध के फैसले की घोषणा करते हुए मंत्री तरार ने कहा कि पीटीआई पर कार्रवाई के लिए विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी फंडिंग मामले 9 मई के दंगे, सिफर प्रकरण और अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए हमारी सरकार मानना है कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए लिए ये बहुत विश्वसनीय सबूत हैं।

पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही इमरान खान, पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और पूर्व उप सभापति कासिम सूरी के खिलाफ आर्टिकल 6 लगाने का भी ऐलान किया है। आर्टिकल 6 के तहत मामले में मौत की सजा हो सकती है। इससे उनके भविष्य में चुनाव लड़ने पर भी संकट हो सकता है।

सरकार का यह फैसला पीटीआई को आरक्षित सीटों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई राहत के साथ-साथ अवैध विवाह मामले में खान को दी गई राहत के बाद आया है। विशेषज्ञों का कहना है क‍ि यह इमरान खान का सियासी वजूद खत्‍म करने की तैयारी है, ताक‍ि वे अपनी लोकप्र‍ियता का फायदा न उठा पाएं।

71 साल के इमरान खान पाकिस्तान के लोकप्रिय क्रिकेटर रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 में एकदिवसीय वर्ल्डकप जीता था। खेल के बाद वह राजनीति में आए। 1996 में उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का गठन किया। 1996 से 2023 तक वह पीटीआई के अध्यक्ष रहे हैं। अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक वह पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। 2022 पीएम पद से हटने के बाद उनकी मुश्किलें शुरू हुईं। उन पर कई मामले दर्ज हुए और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान फ‍िलहाल रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। उनको दो मामलों में सजा भी सुनाई जा चुकी है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे ने उड़ाया संविधान का मजाक, वीड‍ियो वायरल

#congress_mp_imran_masood_nephew_hamza_made_fun_of_constitution

संविधान को लेकर इन दिनों देश की सियासत काफी गर्म है। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी संविधान को बचाने का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी संविधान बदलने पर तुली ही है। यही नहीं, कांग्रेस ने संविधान बचाने के मुद्दे को इस चुनाव में जोर शोर से उठाया है। इस बीच कांग्रेस के ही एक सांसद के परिवार से संविधान का माखौल बनाया जा रहा है।

Image 2Image 4

यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ लेते आ रहा है। हंसते हुए शपथ ले रहे हमजा को ये कहते हुए सुना जा सकता है ‘मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा’। मैं वचन लेता हूं और मेरा वचन ही है शासन’। इस दौरान देखा सकता है कि एक युवती इस वीडियो रिकॉर्ड कर रही है।

इतना ही नहीं वे हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हमजा मसूद इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद का बेटा है। हमजा मसूद के चाचा इमरान मसूद इस बार सहारनपुर से सांसद चुने गए हैं।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-“संविधान का अपमान, यही है इंडी गठबंधन की पहचान। संविधान को हाथ में लेकर उसका मजाक बनाते हुए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का यह वीडियो अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मनाक है।”

बता दें कि इमरान करीब ढाई दशक से राजनीति में हैं। साल 2006 में उन्होंने चुनावी राजनीति की शुरूआत नगर पालिका से की थी। इसमें वो जीते और सहारनपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन बने थे। इसके बाद अगले ही साल वो विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ही कूद पड़े। इसमें वो मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जगरीश राणा को हराया।इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश विधान सभा की विशेषाधिकार समिति में सदस्य बनाया गया था। 2012 में विधानसभा चुनाव वो कांग्रेस के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से लड़े. इसमें वह बसपा के डा. धर्म सिंह सैनी से हार गए थे। 2014 के चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया, लेकिन मोदी लहर में वह बीजेपी के राघव लखनपाल के सामने बुरी तरह से हार गए थे।