पूर्व सैनिक के हमलावर 13 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर
![]()
पीड़ित का लखनऊ में चल रहा इलाज,परिजन कर रहे गिरफ्तारी की मांग
गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोयली जंगल में गत 16 नवंबर को पूर्व सैनिक आनंद यादव व उनके परिजनों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 13 दिन बाद भी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।पूर्व सैनिक आनंद यादव का पिछले 13 दिनों से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।उनकी सेहत में सुधार तो दिख रहा है परन्तु स्थिति अभी पूरी तरह से अच्छी नहीं है।आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आनंद यादव व उनके परिजन परेशान हैं।आनंद यादव के पुत्र अमन यादव जो कि जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात हैं अपने चाचा अशर्फी लाल यादव के साथ छुट्टी लेकर घर आये हैं और अपने पिता का इलाज करवा रहे हैं।अमन यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक से भी मुलाकात की है।फरार आरोपियों में अतुल सिंह उर्फ़ विक्की सिंह,आलोक सिंह, अंकुर सिंह,विजय तिवारी व राजेश शर्मा शामिल हैं।परिजन इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और अब आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।आरोपियों का मोबाइल नंबर बंद होने के कारण उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है।देहात कोतवाली पुलिस व अन्य टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।क्षेत्राधिकारी आनंद राय ने आश्वासन दिया कि फरकश्र पांचों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तथा पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।



















1 hour and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k