सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब वाले विभाग के अधिकारी करें सुधार

फर्रूखाबाद। सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिलारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विभागों की पिछले महीने रैंक खराब आई थी वह अपनी रैंक में सुधार करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें, कार्यदाई संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड, लो0नि0विभाग, उ0प्र0राज्य निर्माण एवं सहकारी संध लिमिटेड, पर्यटन निगम को अपने कार्यो की समय सीमा बढ़वाने के निर्देश जिलाधिलारी द्वारा दिये गये।

पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को चिट्ठी लिखने के निर्देश जिलाधिलारी द्वारा दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0,जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी के बाद किया विभागों का निरीक्षण

फर्रुखाबाद।शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड में पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के अधि0/कर्मचारीगण, यातायात शाखा, पुलिस लाइन में नियुक्त कर्मचारीगण पुलिस कर्मियों व रिक्रूट आरक्षी को शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ कराई गई।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षीगण की पीटी/परेड का निरीक्षण कर अनुशासन/नियमों हेतु ब्रीफ किया गया।परेड निरीक्षण के बाद डायल-112, मेस, परिवहन शाखा, बैरक, क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण किया गया l साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

संकेत राजकीय विद्यालय में बच्चों को यातायात नियमों एवं सीपीआर के प्रति जागरूक किया

फर्रुखाबाद। शुक्रवार को यातायात माह #सड़क_सुरक्षा_जीवन_रक्षा के तहत क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय एवं यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों एवं सीपीआर के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट, सीट बेल्ट, जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग, गति सीमा का पालन, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे नियमों की जानकारी दी गई साथ ही, आकस्मिक स्थिति में किसी व्यक्ति का दिल या सांस रुकने पर प्राथमिक सहायता के रूप में सीपीआर देने की प्रक्रिया को भी सरल एवं व्यावहारिक तरीके से समझाया गया।

अधिशासी अभियंता जल निगम और विद्युत विभाग को दिए नोटिस, आइजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

फर्रूखाबाद। आई0 जी0 आर0 एस0 निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l इस दौरान बैठक में जिलाधिलारी द्वारा आइजीआरएस संदर्भों की रिपोर्ट की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए गये l रिपोर्ट में आवश्यक साक्ष्य के रूप में आवेदक के साथ संपर्क एवं स्थलीय निरीक्षण आवेदक की अनुपस्थि में दो पड़ोस के गवाह आदि साक्ष्य के साथ आख्या अपलोड किया जाए।

आवदेकों से संपर्क न करने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यधिक नाराजगी जताई गई,बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आवदेकों से वार्ता न किया जाना अनुशासनहीनता है, अपराध है,आवेदनों से वार्ता न किए जाने के क्रम में सीडीपीओ राजेपु र , अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत,ए0आर0 सहकारिता विभाग एवं सी एच सी बढ़पुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वीईओ नवाबगंज को नोटिस निर्गत के निर्देश दिए गए, साथ ही साथ निर्देश यह भी दिए गए कि अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें।

निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे,सभी शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात करे, और यदि संदर्भ से संबंधित नहीं हैं, उसको उसी दिन या अगले दिन ही वापस कर दें और शिकायत डिफाल्टर होने से 05 दिन पूर्व ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ होगा या जिले की रैंकिंग खराब होगी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,

जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बिना एचएसआरपी खनन सामग्री ढोते 2 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एआरटीओ-प्रवर्तन एवं खनन अधिकारी के साथ खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाए खनन सामग्री ढोते हुये 2 ट्रक सीज किए गए l साथ ही 35000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था।

सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों से उपखनिजोें का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण खनन के विभागीय पोर्टल पर कराये जाने की बात कहीं है ताकि इन वाहनों में लगे वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा संजय प्रताप, खनन अधिकारी को खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त कर बकाया में संचालित 3 ट्रकों का भी सीज किया गया तथा इन पर रू0 35000 टैक्स तथा रू0 32000 का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए हुईं


फर्रुखाबाद। ब्रह्दत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में बढ़पुर, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर सुरेश चंद ने 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के समापन पर जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया।

इस दौरान ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कुलदीप यादव ,अरुण शर्मा, निष्कर्ष कटियार, कार्तिक यादव, लक्ष्मी वर्मा, आईटी टीचर- अजय कुमार,सरिता मिश्रा,रुचि राठौर, बृजेश कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, ज्ञान सिंह, रामवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

इस प्रकार विजेताओ में

50 मीटर दौड़( बालक)

प्रथम -लाखन सिंह

द्वितीय -लवकुश

तृतीय-अमीर चंद

50 मीटर दौड़ (बालिका )

प्रथम-आराध्या कश्यप

द्वितीय -आराध्या

तृतीय-रुखसार

कुर्सी दौड़(बालक)

प्रथम -प्रबल

द्वितीय-कुश

तृतीय -रजत

कुर्सी दौड़ ( बालिका)

प्रथम -निराली दीक्षित

द्वितीय- महक

तृतीय-रीतिका

सुलेख प्रतियोगिता-

प्रथम -रेनू

द्वितीय- श्रेया

तृतीय -रोहन

कला प्रतियोगिता-

प्रथम- रिया

द्वितीय -मोनिका मिश्रा

तिथि-राम जी

गणित प्रतियोगिता-

प्रथम -श्रेया

द्वितीय -सचिन

तृतीय-मोनिका मिश्रा

नृत्य प्रतियोगिता(बालक)-

प्रथम -विमल

द्वितीय- राम जी

नृत्य प्रतियोगिता (बालिका)

प्रथम -अंशिका

द्वितीय स्थान पर अंजलि रही l

ब्राह्मण बेटियों के संबंध मेंआई ए एस अधिकारी के घृणित बयान से राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा में आक्रोश

फर्रुखाबाद l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के को दिए ज्ञापन में गृह मंत्री से मांग की है कि मध्य प्रदेश शासन में कृषि विभाग के उपसचिव पद पर नियुक्त संतोष वर्मा आई०ए०एस० के द्वारा आरक्षण के समर्थन को लेकर जो बयान दिया है, वह बहुत ही घृणित व निन्दनीय है, साथ ही उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। यह कि आरक्षण के सम्बन्ध में ब्राहम्मण बेटियों के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की है, उससे सम्पूर्ण भारत के ब्राहम्मण को अत्मीय ठेस पहुंची है, जिसे लेकर ब्राहम्मण समाज में रोष व्याप्त है। आरक्षण का उ‌द्देश्य समानता का स्तर बढ़ाना था, जो कि आज विषमता की खाई को और बढ़ा रहा है। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा ने गृह मंत्री से मांग की है कि इस विकृत एवं दूषित मानसिकता के उपसचिव संतोष वर्मा को पदीय दायित्व से मुक्त करके विद्वेष मूलक एवं घृणित बयान देने के लिये मुकदमा दर्ज करके सामाजिक विद्वेष फैलाने, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिये विस्तृत जांच करा कर दण्डित किए जाने की मांग की है, ताकि आई०ए०एस० जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग समाज और राष्ट्र को तोड़ने के षड़यंत्रों में शामिल न हो सके l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है किसी भी संस्था का व्यक्ति को सामाजिक ताने-वाने को तोड़ने एवं राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिये ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार की दूषित भावना के साथ कृत्य न करें। इस दौरान अभिषेक हुने अनुज दुबे हमेश दुबे मौजूद रहे l

सड़े गले आलू कोल्ड स्टोरेज मलिक मकान के आसपास फेंक कर पर्यावरण कर रहे प्रदूषित,किसान नेता ने डीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग


फर्रुखाबाद।शीतगृहों से रिहायसी मकानों के आसपास सड़े आलू फेंकने पर रोक लगवाने के साथ ही साथ कचरे की समुचित व्यवस्था कराने हेतु आलू विपणन संघ के निर्देशक अशोक कटिहार एडवोकेट ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र दिया है जिसमें कार्रवाई किए जाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि जनपद के शीतगृहाँ में सफाई कार्य चल रहा है और शीतगृह से निकलने वाला सड़ा, गला, हरा, छर्रे कटपीस व कचरा आलू सड़क के किनारे अथवा सार्वजनिक स्थान रिहायसी मकानों के आसपास फेंका जा रहा है। जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है एवं आम जन‌मानस को सड़े आलू की गन्ध के कारण कठिनाई हो रही है। 

यह गंद‌गी नालों के माध्‌यम से पतित पावनी गंगा में भी पहुंचती है। जिससे जन‌भावनायें आहत होती है और शीतगृह अधिनियम व पर्यावरण अधिनियम के विरुद्ध है। इस तरह के कूड़े, कचरे ग़दगी को शीतगृह मालिक नियमानुसार अपनी निजी भूमि में गड्‌डा खोद कर डलवायें, मिट्टी से ढक कर चूना का छिड़‌कने का उपयोग करें l उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि इस सम्बन्ध में जिला आलू विकास अधिकारी को आवश्यवक निर्देश दे जिससे इस प्रकार की गंदगी से लोगों को निजात मिल सके l 

भवदीचं

संविधान दिवस पर जिलाधिलारी द्वारा दिलाई गई संविधान की शपथ


फर्रुखाबाद l बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया, इस दौरान डीएम द्वारा सभी कर्मियों और अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई l साथ ही लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया व मुख्यमंत्री का संबोधन सुना गया व संविधान पर आधारित लघु फ़िल्म को देखा गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

तटबंध का निर्माण कराया जाने को लेकर, तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने प्रशासन को दी चेतावनी, एक माह में निर्माण कार्य शुरू न होने पर, होगा आंदोलन

फर्रुखाबाद।तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा (आशीष मिश्रा) के नेतृत्व में बहुत बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले की सीमा तक गंगा जी के दोनों किनारो पर तटबंध बनाने के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए बहुत आवश्यक है कि तटबंध बने जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस मांग पर बहुत सकारात्मक रुख दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस पर कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी ।

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनपद में प्रतिवर्ष भीषण बाढ़ से गंगा जी के दोनों किनारो पर बसे हजारों गांव और इसमें रहने वाली लाखों की जनता बहुत बुरी तरीके से प्रभावित होती है न जाने कितने लोगों की जान खेत , घर मकान एवं पशुधन की हानि होती है यह हर वर्ष होता है इसलिए बहुत आवश्यक है तदबंध बने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बता दिया गया है की ठीक 1 महीने में अगर इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ ना हुई तो जन संघर्ष समिति व्यापक आंदोलन प्रारंभ कर देगी।

उन्होंने कहा कि जनपद के प्रारंभिक गांव से लेकर जहां तक गंगा जी जनपद में बहती हैं वहां तक सैकड़ो लोगों के साथ में पदयात्रा की जाएगी जन-जन को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा और सरकार के ना सुनने पर जनपद की प्रत्येक तहसील पर बड़ा आंदोलन होगा किसी भी सूरत में जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है l प्रधान अनूप अग्निहोत्री ने कहा तटबंध क्षेत्र के लिए जीवन रेखा बनेगी जिससे लोगों की बर्बादी रुकेगी इसलिए इसका बनना बहुत आवश्यक है।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा गंगा जी के दोनों तरफ बसने वाले क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति चाहते हैं कि तटबंध बने बाढ़ के समय जो तबाही होती है उसे हमेशा के लिए बचा जा सकेगा बिलावलपुर प्रधान महाराम सिंह पाल ने कहा कि यदि तटवंद ना बना तो अगले वर्ष कई गांव नक्शे से मिट जाएंगे , डॉ पंकज राठौर ने कहा की हर हालत में तदबंधन बनना बहुत जरूरत है प्रधान गौरव सिंह कुशवाहा ने कहा तटबंध बनेगा तभी जीवन बचेगा तभी खेत बचेंगे ओपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तटबंध बनने से लोगों का जीवन सुधर जाएगा गंगा पार का भविष्य सभर जाएगा करणी सेना के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा करणी सेना पूरी तरीके से इस आंदोलन में सम्मिलित है और हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर तटबंध बनाओ अभियान में हिस्सेदारी लेगी, फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद के सभासद कृष्ण मोहन शर्मा उर्फ नन्हे पंडित, महेश अग्निहोत्री बाबू, उमेश गौतम, विश्वनाथ वर्मा, शशांक शेखर मिश्रा, आशुतोष अग्निहोत्री डब्बू आदि ने भी इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि सारे सभासद भविष्य में इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशु दुबे पूर्व सभासद, राजीव पाल,प्रशांत पाठक ,ओपेंद्र सिंह यादव, राहुल दीक्षित गुड्डा, प्रशांत मिश्रा, आयुष सक्सेना, सनी बाथम,श्याम मनोहर शुक्ला, लवी सक्सेना,सागर गुप्ता, ओम निवास पाठक, राजीव वर्मा, मोहित खन्ना, विष्णु मिश्रा, सुभाष कोटेदार, गौरव सिंह कुशवाहा प्रधान, रामवीर बाथम प्रधान, शिवांग बाजपेई, साहिल मिश्रा चित्रांश त्रिवेदी, राहुल, शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l