गया में पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: अवैध शराब बरामद, पांच गिरफ्तार, अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर भी जप्त, SSP ने की खुलासा
गया। जिले में चलाए जा रहे विशेष पुलिस अभियान के तहत गुरुवार को गया पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली। अवैध शराब कारोबार तथा अवैध खनन पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई इन कार्रवाइयों का नेतृत्व स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने किया। उनके निर्देश पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की, वहीं अवैध खनन में शामिल वाहन भी पकड़े गए।
पहली कार्रवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान 344 लीटर देसी महुआ शराब तथा 25.125 लीटर विदेशी शराब जब्त की। मौके पर शराब की ढुलाई में उपयोग किए जा रहे एक टेंपो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मनीष प्रसाद, रॉकी कुमार, अमित कुमार और तेतर भुइया के रूप में हुई है। सभी आरोपी गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री में काफी समय से सक्रिय थे।
उधर दूसरी ओर, अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बालू से भरे दो ट्रैक्टर को जप्त किया। बताया गया कि ये ट्रैक्टर बिना अनुमति के, देर रात नदी घाटों से अवैध रूप से बालू निकालकर विभिन्न निर्माण स्थलों पर पहुँचाने की तैयारी में थे। पुलिस ने वाहन चालकों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार, खनन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार होती रहेगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k