सम्मन देने गये दो पुलिस कर्मियों से मारपीट, दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सम्मन देने गये दो पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया गया।बताते चलें कि महराजगंज जनपद से आये दिव्यांग हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव व नगर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अरुण कुमार गुप्ता के साथ इमामबाड़ा के चमरटोलिया गांव में मारपीट की गई।इस दौरान उनके मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिये गये, जिससे उसकी स्क्रीन भी टूट गयी।मारपीट में हेड कांस्टेबल छोटे लाल यादव व सिपाही अरुण कुमार गुप्ता घायल हो गए।उनका गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया गया।पुलिस के अनुसार,आरोपियों ने सम्मन लेने से इन्कार कर दिया और पुलिस कर्मियों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।नगर कोतवाली पुलिस ने हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव की तहरीर पर शशि आनंद व राजन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा,मारपीट व गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक मनीष कुमार को सौंपी गई है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।उक्त घटना का एक 53 सेकेण्ड का वीडियो भी सामने आया है,जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में हैडकांस्टेबल छोटे लाल यादव वीडिओ रिकार्डिंग करते दिख रहे हैं,जबकि कांस्टेबल अरुण कुमार गुप्ता आरोपियों से सम्मन लेने के लिए कह रहे हैं।इस दौरान भी आरोपी पुलिसकर्मियों के मोबाइल छीनने और विवाद करने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।हैडकांस्टेबल छोटे लाल यादव महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने में तैनात हैं।वह न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेन्दा,महराजगंज द्वारा जारी नोटिस शशि आनंद, राजन व नीता को देने गोंडा आये थे।इन सभी को 27 नवंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेन्दा, महराजगंज की अदालत में हाजिर होना था।जब सम्मन लेने से आरोपियों ने मना किया तो हैडकांस्टेबल ने दोबारा सम्मन लेने के लिए कहा तो नाराज होकर आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया।आरोपी शशि गौतम उर्फ आनन्द गौतम ने अपने छोटे भाई की शादी महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की से लगाई थी परन्तु कुछ लेन देन को लेकर राजन गौतम ने शादी से इन्कार कर दिया था।जिसका मुकदमा लड़की के पिता ने न्यायालय में दायर किया है।उसी का सम्मन न्यायालय से राजन गौतम और उसके बडे़ भाई शशि आनंद उर्फ आनन्द गौतम व नीता के नाम पर जारी हुआ था।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूरे मामले की शुरू कर दी गयी है।दोनों आरोपियों ने हमारे थाना क्षेत्र के महराजगंज चौकी पर तैनात सिपाही के साथ मारपीट की है तथा साथ ही साथ महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने पर तैनात हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव के साथ भी मारपीट की है।


















1 hour and 52 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k