ड्रग्स के खिलाफ बड़ा कदम: सीएम योगी ने ANTF को और सशक्त करने के निर्देश दिए
![]()
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध ड्रग नेटवर्क को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को और अधिक प्रभावी, सक्षम और संसाधन-संपन्न बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई केवल कानून-व्यवस्था का विषय नहीं बल्कि समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को यह सख्त संदेश जाना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अवैध ड्रग कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सभी थानों व यूनिटों में स्थायी मैनपॉवर की तैनाती के निर्देश
सीएम योगी ने बताया कि ANTF की संरचना को मजबूत करते हुए इसके 6 थानों और 8 यूनिटों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य आवश्यक मैनपॉवर की स्थायी तैनाती तत्काल पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि टीम को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि कार्रवाई अधिक प्रभावी और पेशेवर ढंग से हो सके।
एएनटीएफ को आधुनिक तकनीक व डिजिटल सिस्टम से लैस किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने एएनटीएफ को आधुनिक उपकरण, डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम, उन्नत निगरानी संसाधन और अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि तकनीकी क्षमता बढ़ने से कार्रवाई तेज, सटीक और परिणामकारी होगी।प्रस्तावित थानों के लिए न्यायालय आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम मामलों की त्वरित सुनवाई और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि फोर्स के सभी थानों के लिए स्थायी भवन निर्माण भी आवश्यक है, जिससे कार्यप्रणाली और बेहतर होगी।
883 तस्कर गिरफ्तार किया
2023 से 2025 के बीच बड़ी कार्रवाई—310 मामले, 35 हजार किलो से अधिक ड्रग्स जब्त। बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार एएनटीएफ गठन के बाद कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।2023 से 2025 के बीच, 310 मुकदमे दर्ज, 35,313 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त, 883 तस्कर गिरफ्तार किया, जब्त माल की कीमत 343 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई
अब तक 2.61 लाख किलो ड्रग्स का विनष्टीकरण
समीक्षा के दौरान यह भी बताया गया कि सामान्य कार्रवाई के साथ-साथ बड़े नेटवर्क और माफियाओं पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है।पिछले तीन वर्षों में 2,61,391 किलो अवैध मादक पदार्थों का विधिसम्मत विनष्टीकरण किया गया, जिसका अनुमानित कीमत लगभग 775 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स का निस्तारण नियमित, पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से जारी रहना चाहिए ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे।
ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में समाज की भूमिका पर बल
मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कहा कि ड्रग्स के खिलाफ संघर्ष केवल पुलिस या सरकार का काम नहीं है, बल्कि यह युवाओं की सुरक्षा, परिवारों की भलाई और समाज की जिम्मेदारी का मुद्दा है। उन्होंने परिवारों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय प्रशासन से सहयोग बढ़ाने की अपील की।उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि नशे की पहुंच किसी भी हालत में युवाओं तक न हो। कानून सख्त है और कार्रवाई और सख्त होगी।”


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध ड्रग नेटवर्क को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को और अधिक प्रभावी, सक्षम और संसाधन-संपन्न बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई केवल कानून-व्यवस्था का विषय नहीं बल्कि समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को यह सख्त संदेश जाना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अवैध ड्रग कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लखनऊ। काकोरी के चकौली गांव में सोमवार रात शादी समारोह में गए मौरंग-बालू कारोबारी के मकान में घुसे चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लखनऊ । राजधानी में सड़क हादसे में घायल युवक को समय पर सरकारी एंबुलेंस न मिलने से गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे किनारे तड़पते हुए घायल युवक संजय सिंह (बाराबंकी के जिंदरपुर निवासी) को पुलिसकर्मियों ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर में शनिवार को रायबरेली की रहने वाली 19 वर्षीय अफसरी बानो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अफसरी की पहचान मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में उनके भाई रईस ने की। आरोप है कि अफसरी की हत्या उनके लिवइन पार्टनर ने की।रईस ने बताया कि दो माह पहले उनकी बहन रायबरेली के ही युवक के साथ गोमतीनगर आ गई थी और तब से दोनों लिवइन में रह रहे थे। शनिवार को युवक ने घरवालों को कॉल कर कहा कि अफसरी ने फंदा लगा लिया है। इसके बाद उसने अफसरी को लोहिया अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया और चला गया। अफसरी कुछ देर बाद ही मौत के मुंह में चली गई।
2 hours and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k