सम्मन देने गये दो पुलिस कर्मियों से मारपीट, दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सम्मन देने गये दो पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया गया।बताते चलें कि महराजगंज जनपद से आये दिव्यांग हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव व नगर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अरुण कुमार गुप्ता के साथ इमामबाड़ा के चमरटोलिया गांव में मारपीट की गई।इस दौरान उनके मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिये गये, जिससे उसकी स्क्रीन भी टूट गयी।मारपीट में हेड कांस्टेबल छोटे लाल यादव व सिपाही अरुण कुमार गुप्ता घायल हो गए।उनका गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया गया।पुलिस के अनुसार,आरोपियों ने सम्मन लेने से इन्कार कर दिया और पुलिस कर्मियों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।नगर कोतवाली पुलिस ने हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव की तहरीर पर शशि आनंद व राजन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा,मारपीट व गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक मनीष कुमार को सौंपी गई है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।उक्त घटना का एक 53 सेकेण्ड का वीडियो भी सामने आया है,जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में हैडकांस्टेबल छोटे लाल यादव वीडिओ रिकार्डिंग करते दिख रहे हैं,जबकि कांस्टेबल अरुण कुमार गुप्ता आरोपियों से सम्मन लेने के लिए कह रहे हैं।इस दौरान भी आरोपी पुलिसकर्मियों के मोबाइल छीनने और विवाद करने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।हैडकांस्टेबल छोटे लाल यादव महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने में तैनात हैं।वह न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेन्दा,महराजगंज द्वारा जारी नोटिस शशि आनंद, राजन व नीता को देने गोंडा आये थे।इन सभी को 27 नवंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेन्दा, महराजगंज की अदालत में हाजिर होना था।जब सम्मन लेने से आरोपियों ने मना किया तो हैडकांस्टेबल ने दोबारा सम्मन लेने के लिए कहा तो नाराज होकर आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया।आरोपी शशि गौतम उर्फ आनन्द गौतम ने अपने छोटे भाई की शादी महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की से लगाई थी परन्तु कुछ लेन देन को लेकर राजन गौतम ने शादी से इन्कार कर दिया था।जिसका मुकदमा लड़की के पिता ने न्यायालय में दायर किया है।उसी का सम्मन न्यायालय से राजन गौतम और उसके बडे़ भाई शशि आनंद उर्फ आनन्द गौतम व नीता के नाम पर जारी हुआ था।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूरे मामले की शुरू कर दी गयी है।दोनों आरोपियों ने हमारे थाना क्षेत्र के महराजगंज चौकी पर तैनात सिपाही के साथ मारपीट की है तथा साथ ही साथ महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने पर तैनात हेडकांसटेबल छोटे लाल यादव के साथ भी मारपीट की है।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने थाना नवाबगंज का किया वार्षिक निरीक्षण

गोण्डा।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर मुथा अशोक जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के साथ थाना नवाबगंज पहुँचकर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व का स्वागत क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा किया गया । तदोपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा गार्द की सलामी ली गई। निरीक्षण के दौरान महोदय ने थाना परिसर के थाना कार्यालय का अवलोकन कर भोजनालय, आवासीय परिसर, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, आवासीय बैरक, मालखाना एवं बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया। महोदय ने थाना परिसर में सफाई व्यवस्था, कार्यालय के अभिलेखों एवं पत्रावलियों के सुव्यवस्थित एवं अद्यतन रख-रखाव, भोजनालय में पोषक एवं स्वच्छ भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने शस्त्रागार में शस्त्रों की नियमित सफाई करने, रजिस्टरों के अद्यतन रखरखाव तथा सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन द्वारा थाने पर नवनिर्मित साइबर हेल्पडेस्क का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया, जिसमें साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन गोरखपुर जोन की अध्यक्षा श्रीमती शोभा जैन द्वारा थाना नवाबगंज पर नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को और अधिक सुदृढ़ करना है। महिला हेल्प डेस्क/मिशन शक्ति केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ने महिला फरियादियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता तथा सहानुभूति बरतते हुये त्वरित निस्तारण पर विशेष बल देते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने विवेचना कक्ष में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संपादित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों को अनुशासन, संवेदनशीलता, त्वरित सेवा-प्रदान तथा आमजन की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण पर केंद्रित रहते हुए दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, वामासारथी जोन अध्यक्ष शोभा जैन, थाना प्रभारी नवाबगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सांसद कैसरगंज को हाईकोर्ट ने नहीं मिली राहत,अवैध खनन पर लगा था 10 लाख का जुर्माना

गोंडा।कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह को अवैध खनन मामले में लखनऊ हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।उनकी फर्म मेसर्स नंदिनी इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगे जुर्माने और रॉयल्टी जमा करने के आदेश को उच्च न्यायालय ने रद्द नहीं किया है।हाईकोर्ट ने उन्हें राज्य प्राधिकरण में रिवीजन याचिका दाखिल करने की छूट दी है।न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ व मंजवी शुक्ला की खंडपीठ ने 21 नवंबर को सांसद की याचिका पर सुनवाई की थी।कोर्ट ने मेरिट के आधार पर याचिका खारिज करते हुए यह निर्देश दिया।बताते चलें कि सांसद करण भूषण सिंह ने अपनी याचिका में 10 लाख रुपए के जुर्माने और 4.88 करोंड़ रुपये की रॉयल्टी को रद्द करने की मांग की थी।यह मामला वर्ष 2019 का है।19 व20 जनवरी 2019 को गोंडा के खनन निरीक्षक और भूतत्व व खनिकर्म कार्यालय अयोध्या के सर्वेयर ने गोंडा के खनन पट्टे का स्थलीय निरीक्षण किया था।इस निरीक्षण में स्वीकृत पट्टे से 1.72 लाख घनमीटर अधिक खनन पाया गया था।

तत्कालीन जिलाधिकारी नितिन बंसल ने 15 जून 2019 को मैसर्स नंदिनी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।इसके साथ ही बालु की रॉयल्टी और खनिज मुल की राशि के रुप में 4.88 करोंड़ रुपये 15 दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया था।गोंडा खनन विभाग ने इस संबंध में करण भूषण सिंह और उनकी फर्म को कई नोटिस जारी किया था।नोटिस मिलने के बाद जुर्माना और बालु की रॉयल्टी जमा नहीं की गई।जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा।भाजपा सांसद करण भूषण सिंह और उनकी फर्म को तरबगंज तहसील क्षेत्र के दुर्गागंज ग्राम पंचायत में बालु खनन के लिए पांच साल का पट्टा मिला था।

इस कार्यवाही के बाद से सांसद व उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई नया बालु खनन पट्टा नहीं लिया है।सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि गलत तरीके से जुर्माना लगाया गया था।इसी जुर्माने व रॉयल्टी को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।हाईकोर्ट ने राज्य प्राधिकरण में रिवीजन प्रस्तुत करने को लेकर हुई देरी से छूट दी है।भाजपा सांसद द्वारा अपने फर्म के माध्यम से खनन निदेशक उत्तर प्रदेश,प्रमुख सचिव खनन विभाग,आयुक्त देवीपाटन मंडल व जिलाधिकारी गोंडा को इस पूरै मामले में पार्टी बनाया गया था।

गोण्डा: ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में छेड़खानी के आरोपी को 3 साल की सजा

गोण्डा। मिशन शक्ति के तहत चलाए गए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के अंतर्गत गोण्डा पुलिस और अभियोजन की प्रभावी पैरवी से छेड़खानी के आरोपी को न्यायालय ने 03 वर्ष सश्रम कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

घटना दिनांक 12 जनवरी 2020 की है, जब थाना कटरा बाजार में वादी ने शिकायत दी थी कि सहबे आलम पुत्र अमीन ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें कीं और फोटो खींचने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया और जेल भेजा।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी पैरवी की गई। 26 नवंबर 2025 को अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम श्री निर्भय प्रकाश ने अभियुक्त सहबे आलम को दोषी मानते हुए दंडित किया।

अभियुक्त का विवरण:

नाम: सहबे आलम

पिता: अमीन

पता: ग्राम मंगरे पुरवा, थाना कटरा बाजार, गोण्डा

अभियोग का विवरण:

मामला संख्या: मु0अ0सं0-08/2020

धारा: 354 भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट

संविधान को लेकर युवाओं को रहना होगा सचेत: सुरेंद्र

गोंडा।भारतीय संविधान के 76 वें वर्षगांठ पर हाईकोर्ट अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र सूर्य के नेतृत्व में संविधान संदेश जन जागरण यात्रा आरम्भ की गई, जिसके तहत सरस्वती विद्या मंदिर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभियान के संयोजक सुरेन्द्र मिश्र सूर्य ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए युवाओं में संवैधानिक जागरूकता जरूरी है ।

नागरिकों को मतदान के अतिरिक्त संविधान में मिले अपने अन्य अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।पहले कहा जाता था कि यथा राजा तथा प्रजा किंतु अब लोकतंत्र यह उल्टा हो गया है जैसी प्रजा होगी वैसा ही शासन मिलेगा। आज का विद्यार्थी ही कल लोकतंत्र का प्रहरी बनेगा इसलिए यह आवश्यक है कि वह नैतिक मूल्यों से युक्त व संवेदनशील हो तथा कायरता व कुकर्मों से दूर हो ।

सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य रवि कुमार शुक्ला ने कहा कि अनुशासित नागरिक से ही देश का विकास संभव है इसलिए हमें संविधान के बताए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ।गोष्ठी का संचालन जितेंद्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर करुणा सिंधु मिश्रा , कृष्ण कुमार तिवारी दिग्विजय नाथ मिश्र, राहुल तिवारी, शशि दुबे, संजय पाण्डेय, हनुमंत पाण्डेय सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

संविधान दिवस के अवसर पर नन्ही आद्या हुई सम्मानित, सदर विधायक ने किया सम्मानित

गोंडा । संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय रघुकुल विद्यापीठ परिसर में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम में जिले की होनहार बच्ची आद्या मिश्रा का सम्मान किया गया, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर मंच पर हीं आद्या से संविधान की प्रस्तावना सुनी और उसे स्मृति चिन्ह और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया, आपको बता दें जिले के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी शिक्षक अरुण मिश्रा की पुत्री आद्या मिश्रा ने महज 4 वर्ष की अल्पायु में भारत के संविधान की प्रस्तावना 38.38 सेकंड में सुनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 के एडिशन में दर्ज कराया है उसके नाम देश के सबसे कम उम्र की आयु के बच्चे के द्वारा सबसे कम समय में प्रस्तावना सुनने का रिकॉर्ड है।

आद्या के पिता ने बताया की बच्ची ने तीव्र स्मरण शक्ति, स्पष्ट उच्चारण कौशल और नियमित अभ्यास से यह सफलता हासिल की है उसका सपना बड़े होकर सिविल सर्वेंट बनकर समाज और देश की सेवा करना है, इस अवसर पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष कुमार मिश्रा, अमित सिंह, शशांक गुप्ता, डॉ अजय पाठक आशीष शंकर मिश्रा एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

बीएलओ की मौत पर जांच कमेटी गठित,सीआरओ व एसीपी करेंगे जांच

*SIR ड्यूटी में अधिकारियों के दबाव के कारण जहर खाने का आरोप

गोंडा।जिले के खेमपुर ग्राम पंचायत में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ विपिन कुमार यादव के मौत के मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिये गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।इस कमेटी में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय शामिल हैं।दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच कमेटी को सभी बिन्दुओं पर गहनता से पड़ताल करने का निर्देश दिया है।जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि विपिन यादव ने किन परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया,जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।कमेटी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर भी जांच करने को कहा गया है।इस संबंध में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रिम निर्णय लेंगी।उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करने की सलाह दी गई है।

मुंडन समारोह में हुआ बवाल,नेपाली डांसर को लेकर मारपीट

गोंडा।जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम देर रात अखाड़े में तब्दील हो गया।बताते चलें कि गांव के राम सिंह वर्मा के यहाँ भोज,भात और नाच का इंतजाम था जिसमें नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को बुलाया गया था।उनके स्टेज पर आते ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।माया मगर भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थी कि इसी दौरान मेरा आगे खड़े होने और जगह बनाने को लेकर रिश्तेदारों व गांव के कुछ लोगों में कहासुनी शुरू हो गयी तथा देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दो गुट आमने सामने आ गये और धक्का मुक्की मारपीट में तब्दील हो गई जिसे कुछ लोगों ने शांत कराया।

विवाद शांत होने के बाद लगभग सभी लोग अपने अपने काम में व्यस्त हो कि तभी कुछ लोग तो घरों से लाठी डंडे लेकर वापस आ गये और दुबारा भिड़ंत शुरू हो गई।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इटियाथोक थाने की पुलिस पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले डांसर माया मगर को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया उसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और कार्यक्रम के मध्य में ही डांसर माया मगर का शो बंद करवा दिया गया।इस पूरे मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस भीड़ को खदेड़ती दिखाई दे रही है।

इस संबंध में जानकारी करने पर इटियाथोक थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि घटना 23 नवंबर देर रात की है।जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ हटवाया,डांस कार्यक्रम बंद करवाया और डांसर को सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया तथा वायरल वीडियो की जांच चल रही है।

*संविधान दिवस पर कमिश्नरेट में हुआ गरिमामय आयोजन*

संविधान दिवस पर अपर आयुक्त न्यायिक ने दिलाई शपथ

गोण्डा, 26 नवंबर 2025 – संविधान दिवस के अवसर पर देवीपाटन कमिश्नरेट में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षक है।

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संविधान की सामूहिक प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान देश की संप्रभुता, अखंडता और एकता की रक्षा करने तथा अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली गई।

अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिकों और सरकारी कर्मियों की जिम्मेदारी है कि वे संविधान में निहित आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपने कार्यों में लागू करें। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक मजबूती से अपनाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर कमिश्नरेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे और पूरे सम्मान एवं उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम गरिमामय एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

आयुक्त ने विकास भवन व तहसील में किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

गोण्डा। 25 नवम्बर 2025 देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार की शाम मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले विकास भवन, गोण्डा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हों, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी फील्ड स्तर पर सतर्कता रखें।

समीक्षा के बाद आयुक्त सुशील तहसील सदर पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, फार्मों और प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से जांचते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके उपरांत आयुक्त ने शहर गोंडा के पोलिंग बूथ संख्या 89, 86, 88 और 83 का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ से फार्मों के डिजिटाइजेशन की स्थिति, नए मतदाताओं के पंजीकरण और त्रुटि संशोधन से संबंधित जानकारी ली। आयुक्त ने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक फार्म का समय पर सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन बनाई जा सके।