अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने थाना नवाबगंज का किया वार्षिक निरीक्षण
![]()
गोण्डा।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर मुथा अशोक जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के साथ थाना नवाबगंज पहुँचकर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व का स्वागत क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा किया गया । तदोपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा गार्द की सलामी ली गई। निरीक्षण के दौरान महोदय ने थाना परिसर के थाना कार्यालय का अवलोकन कर भोजनालय, आवासीय परिसर, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, आवासीय बैरक, मालखाना एवं बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया। महोदय ने थाना परिसर में सफाई व्यवस्था, कार्यालय के अभिलेखों एवं पत्रावलियों के सुव्यवस्थित एवं अद्यतन रख-रखाव, भोजनालय में पोषक एवं स्वच्छ भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने शस्त्रागार में शस्त्रों की नियमित सफाई करने, रजिस्टरों के अद्यतन रखरखाव तथा सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन द्वारा थाने पर नवनिर्मित साइबर हेल्पडेस्क का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया, जिसमें साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन गोरखपुर जोन की अध्यक्षा श्रीमती शोभा जैन द्वारा थाना नवाबगंज पर नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को और अधिक सुदृढ़ करना है। महिला हेल्प डेस्क/मिशन शक्ति केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ने महिला फरियादियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता तथा सहानुभूति बरतते हुये त्वरित निस्तारण पर विशेष बल देते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने विवेचना कक्ष में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संपादित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों को अनुशासन, संवेदनशीलता, त्वरित सेवा-प्रदान तथा आमजन की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण पर केंद्रित रहते हुए दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, वामासारथी जोन अध्यक्ष शोभा जैन, थाना प्रभारी नवाबगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

















2 hours and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k