संविधान को लेकर युवाओं को रहना होगा सचेत: सुरेंद्र
![]()
गोंडा।भारतीय संविधान के 76 वें वर्षगांठ पर हाईकोर्ट अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र सूर्य के नेतृत्व में संविधान संदेश जन जागरण यात्रा आरम्भ की गई, जिसके तहत सरस्वती विद्या मंदिर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभियान के संयोजक सुरेन्द्र मिश्र सूर्य ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए युवाओं में संवैधानिक जागरूकता जरूरी है ।
नागरिकों को मतदान के अतिरिक्त संविधान में मिले अपने अन्य अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।पहले कहा जाता था कि यथा राजा तथा प्रजा किंतु अब लोकतंत्र यह उल्टा हो गया है जैसी प्रजा होगी वैसा ही शासन मिलेगा। आज का विद्यार्थी ही कल लोकतंत्र का प्रहरी बनेगा इसलिए यह आवश्यक है कि वह नैतिक मूल्यों से युक्त व संवेदनशील हो तथा कायरता व कुकर्मों से दूर हो ।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य रवि कुमार शुक्ला ने कहा कि अनुशासित नागरिक से ही देश का विकास संभव है इसलिए हमें संविधान के बताए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ।गोष्ठी का संचालन जितेंद्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर करुणा सिंधु मिश्रा , कृष्ण कुमार तिवारी दिग्विजय नाथ मिश्र, राहुल तिवारी, शशि दुबे, संजय पाण्डेय, हनुमंत पाण्डेय सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे ।











1 hour and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k