संविधान को लेकर युवाओं को रहना होगा सचेत: सुरेंद्र

गोंडा।भारतीय संविधान के 76 वें वर्षगांठ पर हाईकोर्ट अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र सूर्य के नेतृत्व में संविधान संदेश जन जागरण यात्रा आरम्भ की गई, जिसके तहत सरस्वती विद्या मंदिर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभियान के संयोजक सुरेन्द्र मिश्र सूर्य ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए युवाओं में संवैधानिक जागरूकता जरूरी है ।

नागरिकों को मतदान के अतिरिक्त संविधान में मिले अपने अन्य अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।पहले कहा जाता था कि यथा राजा तथा प्रजा किंतु अब लोकतंत्र यह उल्टा हो गया है जैसी प्रजा होगी वैसा ही शासन मिलेगा। आज का विद्यार्थी ही कल लोकतंत्र का प्रहरी बनेगा इसलिए यह आवश्यक है कि वह नैतिक मूल्यों से युक्त व संवेदनशील हो तथा कायरता व कुकर्मों से दूर हो ।

सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य रवि कुमार शुक्ला ने कहा कि अनुशासित नागरिक से ही देश का विकास संभव है इसलिए हमें संविधान के बताए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ।गोष्ठी का संचालन जितेंद्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर करुणा सिंधु मिश्रा , कृष्ण कुमार तिवारी दिग्विजय नाथ मिश्र, राहुल तिवारी, शशि दुबे, संजय पाण्डेय, हनुमंत पाण्डेय सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

संविधान दिवस के अवसर पर नन्ही आद्या हुई सम्मानित, सदर विधायक ने किया सम्मानित

गोंडा । संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय रघुकुल विद्यापीठ परिसर में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम में जिले की होनहार बच्ची आद्या मिश्रा का सम्मान किया गया, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर मंच पर हीं आद्या से संविधान की प्रस्तावना सुनी और उसे स्मृति चिन्ह और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया, आपको बता दें जिले के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी शिक्षक अरुण मिश्रा की पुत्री आद्या मिश्रा ने महज 4 वर्ष की अल्पायु में भारत के संविधान की प्रस्तावना 38.38 सेकंड में सुनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 के एडिशन में दर्ज कराया है उसके नाम देश के सबसे कम उम्र की आयु के बच्चे के द्वारा सबसे कम समय में प्रस्तावना सुनने का रिकॉर्ड है।

आद्या के पिता ने बताया की बच्ची ने तीव्र स्मरण शक्ति, स्पष्ट उच्चारण कौशल और नियमित अभ्यास से यह सफलता हासिल की है उसका सपना बड़े होकर सिविल सर्वेंट बनकर समाज और देश की सेवा करना है, इस अवसर पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष कुमार मिश्रा, अमित सिंह, शशांक गुप्ता, डॉ अजय पाठक आशीष शंकर मिश्रा एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

बीएलओ की मौत पर जांच कमेटी गठित,सीआरओ व एसीपी करेंगे जांच

*SIR ड्यूटी में अधिकारियों के दबाव के कारण जहर खाने का आरोप

गोंडा।जिले के खेमपुर ग्राम पंचायत में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ विपिन कुमार यादव के मौत के मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिये गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।इस कमेटी में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय शामिल हैं।दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच कमेटी को सभी बिन्दुओं पर गहनता से पड़ताल करने का निर्देश दिया है।जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि विपिन यादव ने किन परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया,जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।कमेटी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर भी जांच करने को कहा गया है।इस संबंध में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रिम निर्णय लेंगी।उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करने की सलाह दी गई है।

मुंडन समारोह में हुआ बवाल,नेपाली डांसर को लेकर मारपीट

गोंडा।जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम देर रात अखाड़े में तब्दील हो गया।बताते चलें कि गांव के राम सिंह वर्मा के यहाँ भोज,भात और नाच का इंतजाम था जिसमें नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को बुलाया गया था।उनके स्टेज पर आते ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।माया मगर भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थी कि इसी दौरान मेरा आगे खड़े होने और जगह बनाने को लेकर रिश्तेदारों व गांव के कुछ लोगों में कहासुनी शुरू हो गयी तथा देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दो गुट आमने सामने आ गये और धक्का मुक्की मारपीट में तब्दील हो गई जिसे कुछ लोगों ने शांत कराया।

विवाद शांत होने के बाद लगभग सभी लोग अपने अपने काम में व्यस्त हो कि तभी कुछ लोग तो घरों से लाठी डंडे लेकर वापस आ गये और दुबारा भिड़ंत शुरू हो गई।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इटियाथोक थाने की पुलिस पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले डांसर माया मगर को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया उसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और कार्यक्रम के मध्य में ही डांसर माया मगर का शो बंद करवा दिया गया।इस पूरे मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस भीड़ को खदेड़ती दिखाई दे रही है।

इस संबंध में जानकारी करने पर इटियाथोक थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि घटना 23 नवंबर देर रात की है।जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ हटवाया,डांस कार्यक्रम बंद करवाया और डांसर को सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया तथा वायरल वीडियो की जांच चल रही है।

*संविधान दिवस पर कमिश्नरेट में हुआ गरिमामय आयोजन*

संविधान दिवस पर अपर आयुक्त न्यायिक ने दिलाई शपथ

गोण्डा, 26 नवंबर 2025 – संविधान दिवस के अवसर पर देवीपाटन कमिश्नरेट में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षक है।

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संविधान की सामूहिक प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान देश की संप्रभुता, अखंडता और एकता की रक्षा करने तथा अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली गई।

अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिकों और सरकारी कर्मियों की जिम्मेदारी है कि वे संविधान में निहित आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपने कार्यों में लागू करें। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक मजबूती से अपनाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर कमिश्नरेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे और पूरे सम्मान एवं उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम गरिमामय एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

आयुक्त ने विकास भवन व तहसील में किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

गोण्डा। 25 नवम्बर 2025 देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार की शाम मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले विकास भवन, गोण्डा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हों, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी फील्ड स्तर पर सतर्कता रखें।

समीक्षा के बाद आयुक्त सुशील तहसील सदर पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, फार्मों और प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से जांचते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके उपरांत आयुक्त ने शहर गोंडा के पोलिंग बूथ संख्या 89, 86, 88 और 83 का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ से फार्मों के डिजिटाइजेशन की स्थिति, नए मतदाताओं के पंजीकरण और त्रुटि संशोधन से संबंधित जानकारी ली। आयुक्त ने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक फार्म का समय पर सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन बनाई जा सके।

बच्ची से नाबालिग ने किया रेप,आरोपी हिरासत में

*साइकिल में हवा भरवाने गई बच्ची के साथ वारदात

गोंडा।जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में 8 वर्ष की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है।आरोप है कि गांव में अपने ननिहाल में रह रहे 14 साल के नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया।बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी,जिसके बाद लड़की के परिजन मनकापुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध तहरीर दिया।पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग बलरामपुर जिले का निवासी है और मनकापुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है।घटना कल देर शाम की है जब 8 वर्षीय बच्ची अपनी साइकिल में हवा भरवाने घर से कुछ दूरी पर गई थी।आरोप है कि नाबालिग आरोपी उसे बहला फुसलाकर नहर पुलिया के पास ले गया और दुष्कर्म किया।

घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।जब बच्ची के परिजन आरोपी नाबालिग के ननिहाल पहुंचे और शिकायत की,तो उसके परिजनों ने घटना से इन्कार कर दिया।इसके बाद परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया।मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।पीड़ित बच्ची का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में महिला डाक्टर द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने दिल्ली में किया ऐतिहासिक प्रदर्शन

गोंडा।शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने की तिथि से पूर्व के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता से छूट दिए जाने की माँग को लेकर आज देशभर के २२ राज्यों के करीब एक लाख से अधिक शिक्षकों ने आज दिल्ली के जंतर- मंतर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। २८ शिक्षक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से गठित अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनरतले शिक्षकों ने सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि संसद के शीतकालीन सत्र में सेवारत शिक्षकों को टीईटी से मुक्त किए जाने संबंधी संशोधित अध्यादेश पारित नहीं किया जाता है तो देशभर के लाखों अध्यापक संसद का घेराव करेंगे।

आरटीई लागू होने से पूर्व के नियुक्त अध्यापकों को टीईटी से छूट दिए जाने का अध्यादेश पारित किया जाए। धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक बासवराज गुरिकर, सह संयोजक एवं यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष कारण राजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश संगठन मंत्री यादवेन्द्र शर्मा ने संबोधित किया वहीं यूटा के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ,जिला संरक्षक हेमंत तिवारी,महामंत्री आत्रेय मिश्रा,विपिन मिश्रा कोषाध्यक्ष चंदन सिंह,बृजभूषण पांडेय,अरुण मिश्रा,गिरीश पांडेय सहित सहित सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने प्रभावी प्रतिभागिता की कर शिक्षकों की आवाज को बुलन्द किया।

रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया निलम्बित

गोंडा।जिले में तीन महीने में तीन मालगाड़ियों के डिब्बे और इंजन बेपटरी होने के बाद रेलवे विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पथ निरीक्षक (pwi) संतोष चौरसिया को निलम्बित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।रेलवे के अधिकारी सुरक्षित ट्रेन संचालन का दावा करते रहे हैं परन्तु इन घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।बताते चलें कि पहली घटना 24 सितंबर को हुई थी।रेलवे यार्ड के मुख्य यार्ड मास्टर दफ्तर के पास लाइन नंबर 24 से बीसीएम लखनऊ जाते समय मालगाड़ी के पहले इंजन के चारों पहिये ट्रैक से उतर गये थे।

इस घटना के कारण शंटिंग का कार्य लगभग 5 घंटे तक बाधित रहा था।दूसरी घटना 1 नवंबर को सामने आई।जिसमें पत्थर की गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी गोंडा की मेन लाइन नंबर 4 से कचेहरी की तरफ जा रही थी,तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये थे जिसके कारण ट्रेनों का संचालन तीन घंटे तक प्रभावित रहा था।तीसरी घटना हाल ही में 14 नवंबर को रात को हुई।रेलवे यार्ड के ट्रैक संख्या 45 पर शंटिंग कर रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था।

इन तीनों घटनाओं को लेकर अलग अलग जांच कमेटियों का गठन किया गया था,जिनके रिपोर्ट के आधार पर रेलवे विभाग ने कार्रवाई की है।इस संबंध में रेलवे विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि तीन घटनाएं सामने आने के बाद रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं और रेलवे अपने स्तर पर भी अलग से जांच करा रहा है।

आयुक्त ने विकास भवन व तहसील में किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

*शहर के कई पोलिंग बूथों पर पहुंचकर आयुक्त ने बीएलओ से लिया डिजिटाइजेशन कार्य का फीडबैक

गोण्डा।देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार की शाम मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले विकास भवन, गोण्डा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हों, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी फील्ड स्तर पर सतर्कता रखें।समीक्षा के बाद आयुक्त श्री सुशील तहसील सदर पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, फार्मों और प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से जांचते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके उपरांत आयुक्त ने शहर गोंडा के पोलिंग बूथ संख्या 89, 86, 88 और 83 का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ से फार्मों के डिजिटाइजेशन की स्थिति, नए मतदाताओं के पंजीकरण और त्रुटि संशोधन से संबंधित जानकारी ली। आयुक्त ने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक फार्म का समय पर सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन बनाई जा सके।