बीएलओ की मौत पर जांच कमेटी गठित,सीआरओ व एसीपी करेंगे जांच
*SIR ड्यूटी में अधिकारियों के दबाव के कारण जहर खाने का आरोप
गोंडा।जिले के खेमपुर ग्राम पंचायत में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ विपिन कुमार यादव के मौत के मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिये गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।इस कमेटी में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय शामिल हैं।दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच कमेटी को सभी बिन्दुओं पर गहनता से पड़ताल करने का निर्देश दिया है।जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि विपिन यादव ने किन परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया,जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।कमेटी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर भी जांच करने को कहा गया है।इस संबंध में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रिम निर्णय लेंगी।उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करने की सलाह दी गई है।









21 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k