मुंडन समारोह में हुआ बवाल,नेपाली डांसर को लेकर मारपीट
![]()
गोंडा।जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम देर रात अखाड़े में तब्दील हो गया।बताते चलें कि गांव के राम सिंह वर्मा के यहाँ भोज,भात और नाच का इंतजाम था जिसमें नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को बुलाया गया था।उनके स्टेज पर आते ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।माया मगर भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थी कि इसी दौरान मेरा आगे खड़े होने और जगह बनाने को लेकर रिश्तेदारों व गांव के कुछ लोगों में कहासुनी शुरू हो गयी तथा देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दो गुट आमने सामने आ गये और धक्का मुक्की मारपीट में तब्दील हो गई जिसे कुछ लोगों ने शांत कराया।
विवाद शांत होने के बाद लगभग सभी लोग अपने अपने काम में व्यस्त हो कि तभी कुछ लोग तो घरों से लाठी डंडे लेकर वापस आ गये और दुबारा भिड़ंत शुरू हो गई।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इटियाथोक थाने की पुलिस पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले डांसर माया मगर को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया उसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और कार्यक्रम के मध्य में ही डांसर माया मगर का शो बंद करवा दिया गया।इस पूरे मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस भीड़ को खदेड़ती दिखाई दे रही है।
इस संबंध में जानकारी करने पर इटियाथोक थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि घटना 23 नवंबर देर रात की है।जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ हटवाया,डांस कार्यक्रम बंद करवाया और डांसर को सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया तथा वायरल वीडियो की जांच चल रही है।







1 hour and 3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k