रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया निलम्बित
![]()
गोंडा।जिले में तीन महीने में तीन मालगाड़ियों के डिब्बे और इंजन बेपटरी होने के बाद रेलवे विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पथ निरीक्षक (pwi) संतोष चौरसिया को निलम्बित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।रेलवे के अधिकारी सुरक्षित ट्रेन संचालन का दावा करते रहे हैं परन्तु इन घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।बताते चलें कि पहली घटना 24 सितंबर को हुई थी।रेलवे यार्ड के मुख्य यार्ड मास्टर दफ्तर के पास लाइन नंबर 24 से बीसीएम लखनऊ जाते समय मालगाड़ी के पहले इंजन के चारों पहिये ट्रैक से उतर गये थे।
इस घटना के कारण शंटिंग का कार्य लगभग 5 घंटे तक बाधित रहा था।दूसरी घटना 1 नवंबर को सामने आई।जिसमें पत्थर की गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी गोंडा की मेन लाइन नंबर 4 से कचेहरी की तरफ जा रही थी,तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये थे जिसके कारण ट्रेनों का संचालन तीन घंटे तक प्रभावित रहा था।तीसरी घटना हाल ही में 14 नवंबर को रात को हुई।रेलवे यार्ड के ट्रैक संख्या 45 पर शंटिंग कर रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था।
इन तीनों घटनाओं को लेकर अलग अलग जांच कमेटियों का गठन किया गया था,जिनके रिपोर्ट के आधार पर रेलवे विभाग ने कार्रवाई की है।इस संबंध में रेलवे विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि तीन घटनाएं सामने आने के बाद रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं और रेलवे अपने स्तर पर भी अलग से जांच करा रहा है।








3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k