संदिग्ध परिस्थितियों में बीएलओ ने खाया जहर,गंभीर हालत में लखनऊ रिफर
![]()
अधिकारियों पर दबाव का आरोप
गोंडा।जिले के तरबगंज तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा में तैनात सहायक अध्यापक व बीएलओ विपिन यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया।जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई,जिसके बाद उन्हें आनन फानन में नवाबगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ विपिन यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया।घटना की जानकारी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन,उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंची।उन्होंने विपिन यादव का स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लखनऊ में उनके इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों से बात किया और एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें लखनऊ भेजा गया।इलाज के दौरान सहायक अध्यापक विपिन यादव का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर उपजिलाधिकारी तरबगंज, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज और लेखपाल द्वारा उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था उन्होंने कहा कि इसी से परेशान हो कर जहर खाया है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें उनकी पत्नी सीमा यादव उनसे पूछताछ कर रही हैं।इस पूरे मामले पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सहायक अध्यापक विपिन यादव कुछ पारिवारिक कारणों से परेशान थे,जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर दबाव बनाने के आरोप को पूरी तरह से गलत बताया।मामले की जांच की जा रही है पारिवारिक माहौल में यहाँ मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है।किसी भी कर्मचारी अथवा व्यक्ति के ऊपर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है।विपिन यादव और उनके परिजनों को इस तरीके का बयान देने के लिए लोगों द्वारा उकसाया गया है।विपिन यादव के बुथ पर लगभग 700 वोट था और 350 गणना प्रपत्र इनके द्वारा भरा जा चुका है।यह कार्य भी अच्छा कर रहे थे उनके ऊपर कोई दबाव नहीं बनाया गया है।इन्हें बीएलओ ड्यूटी से भी हटा दिया गया है पत्नी की भूमिका पूरे प्रकरण में संदिग्ध है उसकी भी जांच कराई जा रही है।कल देर शाम इन्होंने जहर खाया है और पूरा प्रशासन इलाज में लगा हुआ है।









2 hours and 9 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k