बारात ले जा रही बोलेरो में लगी आग, बारातियों ने कूद कर बचाई जान
![]()
हरि ओम हॉस्पिटल के पास हुआ हादसा
गोंडा।जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर धानेपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।हरि ओम हॉस्पिटल के पास एक बोलेरो गाड़ी में आग लगने से हड़कम्प मच गया।बताया जा रहा है कि बोलेरो बलरामपुर जिले के हुसैनाबाद दुल्हिया गांव से बारात लेकर गंतव्य स्थान की। तरफ जा रही थी।बारातियों से भरी गाड़ी में जैसे ही आग की चिंगारी दिखी,उसमें बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई और सभी बारातियों ने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो गाड़ी सड़क पर सामान्य गति से चल रही थी कि तभी बोनट की तरफ से धुंआ उठने लगा जिसे देखकर चालक ने तत्काल गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दिया और कुछ ही क्षणों में गाड़ी की वायरिंग आग की चपेट में आ गई और आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।जिसको देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग को फैलने से रोका परिणामस्वरूप ग्रामीणों की तत्परता और समझदारी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई अन्यथा की दृष्टि में गाड़ी में मौजूद लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।सूत्रों की मानें तो शार्ट सर्किट के कारण वाहन की वायरिंग में आग लगना प्रतीत हो रहा है।वाहन में बैठे बाराती पूरी तरह से सुरक्षित हैं और कोई जनहानि नहीं हुई है।हालांकि गाड़ी की पूरी वायरिंग और इंजन कम्पार्टमेन्ट का एक बड़ा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है।देर रात हुई इस घटना ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार यदि आग कुछ देर और फैलती तो आसपास खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।








2 hours and 14 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k