रिश्वतखोरी में जिला समन्यवकों पर कार्यवाही नहीं
![]()
बीएसए पर कार्यवाही के बाद जिला समन्वयकों पर कार्यवाही की मांग
गोंडा।जिले का बेसिक शिक्षा विभाग रिश्वतखोरी के एक मामले को लेकर सुर्खियों में है।इस प्रकरण में पहले ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को निलम्बित कर दिया गया है।हालांकि मामले में शामिल दो जिला समन्यवकों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही न होने से शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं।शिकायतकर्ता मनोज कुमार पाण्डेय ने इन दोनों जिला समन्वयकों के खिलाफ भी तत्काल कार्यवाही की मांग की है।शिकायतकर्ता मनोज पाण्डेय का आरोप है कि अतुल कुमार तिवारी ने इन्हीं दोनों समन्वयकों के माध्यम से रिश्वत ली थी।पाण्डेय ने सरकार से उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करने की अपील की है।शिकायतकर्ता के अनुसार,स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई के नाम पर जिला समन्वयक निर्माण विद्या भूषण मिश्रा और जिला समन्वयक जैम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा ने चार चार लाख रुपए रिश्वत लिया था।वहीं निलम्बित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी पर 22 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है।शिकायतकर्ता का दावा है कि रिश्वत देने के बावजूद उनकी फर्म को काम नहीं दिया गया,बल्कि उसकी फर्म को कालीसूची में डालकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर के आदेश पर दोनों जिला समन्यवकों के खिलाफ नगर कोतवाली गोंडा में भ्रष्टाचार सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।इसके बावजूद अभी तक इव सभी लोगों पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है।इस संबंध में जिले के प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर रामचंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा साथ ही विभागीय जांच जारी है।उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।शासन द्वारा भई इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।








1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k