गोंडा अयोध्या सीमा आगामी 36 घंटे के लिए हुई सील
![]()
*प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर रूट डायवर्जन,सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
गोंडा।अयोध्या में राम मंदिर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर गोंडा अयोध्या की सीमा को 26 नवंबर की रात्रि 8 बजे तक के सील कर दिया गया है।यह सीलिंग आज देर रात 12 बजे से प्रभावी हो गई है।कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे गोंडा से अयोध्या और अयोध्या से गोंडा की तरफ किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं है।गोंडा अयोध्या सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आईडी कार्ड की जांच की जा रही है और उनकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है।सीमा पर ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है।संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।होटल, ढाबों व कटरा रेलवे स्टेशन पर भी विशेष सुरक्षा की जांच की जा रहा है।सरयू नदी के निचले इलाकों में पुलिसकर्मी लगातार पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।गोंडा से अयोध्या की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहन जैसे ट्रक,ट्रैक्टर व डीसीएम का रूट लकड़मण्डी से लालपुर होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्ट किया गया है।खुफिया विभाग द्वारा भी अयोध्या से सटे क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रही है।वहाँ पर भी आने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है।गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या दौरे के मद्देनजर गोंडा अयोध्या सीमा को सील किया गया है।26 नवंबर देर रात तक भारी वाहन गोंडा अयोध्या सरयू पुल से अयोध्या नहीं जा सकेंगे,उन्हें नए सरयू पुल का उपयोग करना होगा।पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि वह स्वयं और अन्य पुलिस अधिकारी लगातार बार्डर का निरीक्षण कर रहे हैं,ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।








8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k