रिश्वतखोरी में जिला समन्यवकों पर कार्यवाही नहीं

बीएसए पर कार्यवाही के बाद जिला समन्वयकों पर कार्यवाही की मांग

गोंडा।जिले का बेसिक शिक्षा विभाग रिश्वतखोरी के एक मामले को लेकर सुर्खियों में है।इस प्रकरण में पहले ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को निलम्बित कर दिया गया है।हालांकि मामले में शामिल दो जिला समन्यवकों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही न होने से शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं।शिकायतकर्ता मनोज कुमार पाण्डेय ने इन दोनों जिला समन्वयकों के खिलाफ भी तत्काल कार्यवाही की मांग की है।शिकायतकर्ता मनोज पाण्डेय का आरोप है कि अतुल कुमार तिवारी ने इन्हीं दोनों समन्वयकों के माध्यम से रिश्वत ली थी।पाण्डेय ने सरकार से उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करने की अपील की है।शिकायतकर्ता के अनुसार,स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई के नाम पर जिला समन्वयक निर्माण विद्या भूषण मिश्रा और जिला समन्वयक जैम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा ने चार चार लाख रुपए रिश्वत लिया था।वहीं निलम्बित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी पर 22 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है।शिकायतकर्ता का दावा है कि रिश्वत देने के बावजूद उनकी फर्म को काम नहीं दिया गया,बल्कि उसकी फर्म को कालीसूची में डालकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर के आदेश पर दोनों जिला समन्यवकों के खिलाफ नगर कोतवाली गोंडा में भ्रष्टाचार सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।इसके बावजूद अभी तक इव सभी लोगों पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है।इस संबंध में जिले के प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर रामचंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा साथ ही विभागीय जांच जारी है।उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।शासन द्वारा भई इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

गोंडा अयोध्या सीमा आगामी 36 घंटे के लिए हुई सील

*प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर रूट डायवर्जन,सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

गोंडा।अयोध्या में राम मंदिर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर गोंडा अयोध्या की सीमा को 26 नवंबर की रात्रि 8 बजे तक के सील कर दिया गया है।यह सीलिंग आज देर रात 12 बजे से प्रभावी हो गई है।कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे गोंडा से अयोध्या और अयोध्या से गोंडा की तरफ किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं है।गोंडा अयोध्या सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आईडी कार्ड की जांच की जा रही है और उनकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है।सीमा पर ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है।संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।होटल, ढाबों व कटरा रेलवे स्टेशन पर भी विशेष सुरक्षा की जांच की जा रहा है।सरयू नदी के निचले इलाकों में पुलिसकर्मी लगातार पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।गोंडा से अयोध्या की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहन जैसे ट्रक,ट्रैक्टर व डीसीएम का रूट लकड़मण्डी से लालपुर होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्ट किया गया है।खुफिया विभाग द्वारा भी अयोध्या से सटे क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रही है।वहाँ पर भी आने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है।गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या दौरे के मद्देनजर गोंडा अयोध्या सीमा को सील किया गया है।26 नवंबर देर रात तक भारी वाहन गोंडा अयोध्या सरयू पुल से अयोध्या नहीं जा सकेंगे,उन्हें नए सरयू पुल का उपयोग करना होगा।पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि वह स्वयं और अन्य पुलिस अधिकारी लगातार बार्डर का निरीक्षण कर रहे हैं,ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

*एसआईआर फॉर्म डिजिटाइजेशन के प्रगति का औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने ली जानकारी*

गोण्डा ।जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने तहसील सदर गोण्डा, विकास खण्ड झंझरी तथा विकास खण्ड पण्डरीकृपाल में एसआईआर फार्म डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न केंद्रों पर चल रहे फॉर्म संकलन व फीडिंग की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से कार्य की गति को लेकर आवश्यक पूछताछ की।

जिलाधिकारी ने एसआईआर फार्म डिजिटाइजेशन को निर्वाचन कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कार्य समयबद्ध, शतप्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि फार्मों का संकलन, सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान तहसील सदर गोण्डा में कार्य की कम प्रगति सामने आई, तो जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर एवं संबंधित कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे तत्काल प्रभाव से कार्य की गति तेज करें तथा सुनिश्चित करें कि सभी एसआईआर फार्मों का शतप्रतिशत संकलन एवं फीडिंग समय पर पूर्ण हो जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक कर्मचारी को उसकी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से सौंपते हुए प्रगति की समीक्षा की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही की स्थिति पाई जाने पर उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक और तहसील स्तर पर टीमों को सक्रिय किया जाए, फील्ड में जाकर लंबित फार्मों को तत्काल एकत्र कराया जाए और डिजिटाइजेशन कार्य निरंतर चलता रहे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और शुचित्ता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसमें बाधक बनने वाली किसी भी प्रकार की देरी या उदासीनता को गंभीरता से लिया जाएगा, और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं भी प्रगति की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरी प्रतिबद्धता और दक्षता के साथ पूर्ण हो जाएँ। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि यदि सभी टीमें समन्वय और सतत प्रयासों के साथ काम करेंगी, तो एसआईआर फार्म डिजिटाइजेशन का लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सकेगा।

पुलिस मुठभेड़ में 5 लुटेरे गिरफ्तार, 2 घायल

गोंडा।जिले के छपिया थाने की पुलिस व एसओजी टीम के साथ हुए मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार किये गये हैं।इस दौरान 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 3 लाख रुपए नगद,एक लैपटॉप, दो अवैध तमंचे और बस्ती से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किस्मत अली उर्फ बाबा, विकास शर्मा,पवन शर्मा, अलीमुद्दीन और लवकुश यादव के रूप में हुई है।

मुठभेड़ के दौरान किस्मत अली व विकास शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी,उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।यह मुठभेड़ छपिया थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को हुई लूट की घटना से संबंधित है।केशव नगर ग्रांट गांव के राम कुमार वर्मा वीरपुर भरपुरवा के पास भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।आरोपियों ने तालागंज ग्रांट इटई मार्ग पर उनसे 5 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया था।विरोध करने पर रामकुमार वर्मा के ऊपर तमंचे से हमला कर दिया था।

इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने छपिया थाने की पुलिस के साथ साथ एसओजी व सर्विलांस समैत पांच पुलिस टीमों का गठन किया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, गोंडा में घटना को अंजाम देने से पहले इन आरोपियों ने बस्ती के परशुरामपुर से एक अपाचे मोटरसाइकिल लूटी थी।इसी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल गोंडा में लूट के लिए किया गया था।पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख


गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव में अपरान्ह लगभग 3 बजे उस समय हड़कम्प मच गया जब नितीश मेडिकल स्टोर के पीछे स्थित एक किराना गोदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।इस घटना में गोदाम में रखा लगभग 5 लाख रूपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

यह घटना उस समय हुई जब मेडिकल स्टोर पर बैठे लोगों ने गोदाम से धुंआ उठता देखा।तत्काल गोदाम पहुंचने पर आग लगा हुआ देखा।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु गोदाम दुकान के ठीक पीछे होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था और देखते ही देखते किराना गोदाम धू धूकर जलने लगा।आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे कुरकुरे और चिप्स सहित लगभग 5 लाख रुपए का किराना सामान जलकर राख हो गया।

आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम राख में तब्दील हो गया।गोंडा मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचि।फायर कर्मियों को आग बुझाने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।गोदाम के अंदर घना धुंआ होने के कारण तथा वहाँ तक पहुंचने वाला रास्ता सकरा होने पहुंचना मुश्किल था।लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि खोरहंसा चौकी की पूरी पुलिस टीम मौके पर मौजूद थि।गोदाम में आग लगने के तत्काल बाद आसपास की दुकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया था जिससे किसी भी तरह की भारी क्षति न हो।आग लगने का प्रारम्भिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिज़ायर ने मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, चालक पर केस दर्ज

परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। ग्राम कटैला मजरा पूरेनिहाल के निवासी सत्यदेव सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना 18 नवंबर की शाम करीब 7 बजे की है। सत्यदेव सिंह अपने भाई शिवपाल सिंह के साथ खेत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह धर्मनगर-डेहरास मार्ग पर मंगुरा रोड तिराहे के पास लघुशंका के लिए रुके, तभी तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट डिज़ायर कार ने उनके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवपाल सिंह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूर्व मंत्री के पुत्र देवेश प्रताप सिंह ने विदेश में बजाया सफलता का डंका,बधाइयों का तांता

गोण्डा। कर्नलगंज क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के सुपुत्र देवेश प्रताप सिंह (चंदन) ने विदेश की धरती पर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। “SOAS University Of London” में “Politics and International Relations” विषय में स्नातकोत्तर (Masters Degree) की पढ़ाई कर रहे देवेश का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा—“हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान शिक्षा और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े। देवेश की यह सफलता न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। यह उपलब्धि प्रेरणा है उन युवाओं के लिए जो बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आज दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञान, अनुसंधान और वैश्विक दृष्टिकोण ही आज के दौर में सफलता की कुंजी है और विदेश में प्राप्त शिक्षा युवाओं को वैश्विक अवसरों और विचारों से जोड़ती है। देवेश प्रताप सिंह की उपलब्धि पर परिवार, शुभचिंतकों और समाज में हर्ष की लहर है। लोग उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

चंदन की इस सफलता पर बब्बन सिंह पूर्व प्रधान,राहुल सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, ज्वाला प्रसाद तिवारी,राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, गब्बू सिंह प्रधान, अजय सिंह, विवेक सिंह, अशोक सिंह,कप्तान सिंह अमरेंद्र सिंह, अनिल शुक्ल, अरुण शुक्ला, अशोक यादव सहित अन्य तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि देवेश की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगी।

डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार की दर्दनाक मौत, शव क्षत-विक्षत

कर्नलगंज (गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित चकरौत बाजार के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरौत चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीर के कई हिस्से कटकर सड़क पर बिखर गए जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर शाहपुर जयलाल पुरवा गांव निवासी डिप्टी कश्यप (50)के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जाता है। डिप्टी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बता दें कि यह क्षेत्र शाम के समय काफी व्यस्त रहता है और तेज रफ्तार वाहन अक्सर निकलते हैं।

हादसे से स्थानीय नागरिकों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।

जनता ने हमें रिटायर नहीं किया, आज भी सांसद के रूप में देखना चाहती है-बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा।मुझे परिस्थितिजन्य रिटायर किया गया, जबकि मेरे क्षेत्र की जनता मुझे रिटायर नहीं करना चाहती थी।मेरे बेटे को टिकट दिया गया लेकिन जनता मुझे ही सांसद के रूप में देखना चाहती थी।मैंने उस समय पार्टी के निर्णय को स्वीकार किया था।आज भी देवीपाटन मंडल की जनता मुझे सांसद के रूप में देखना चाहती है।यह बात कैसरगंज के पूर्व सांसद व पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा।उन्होंने आगे कहा कि 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।

"वैसे तो सब करने धरने वाला सब ईश्वर है,लेकिन मैंने तय किया है कि 2029 का चुनाव लडूंगा।समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि कयास लगाने वाले लोग गलत हैं।पूर्व सांसद ने बताया कि 1979 से राजनीति में हूँ और सदैव सच बोलता आया हूँ।उस समय जिले में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं था। आधा जिला गुलाम था,जिसे मैंने तोड़ा।सत्य बोलना कोई गुनाह नहीं है।पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष ने आगे बताया कि उन्होंने 1989 में भाजपा ज्वाइन की थी परन्तु 2009 में भाजपा छोड़नी पड़ी।पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि 2004 के चुनाव के बाद मुझे बलरामपुर भेजा गया उसी दौरान जिले में कुछ घटनाएं हुई जिसका दोष मुझ पर लगा दिया गया जबकि मेरा कोई दोष नहीं था।बार बार सीबीआई पर दबाव बनाया गया कि चार्जशीट लगाई गई।

इसी कारण 2009 में भाजपा छोड़नी पड़ी।उन्होंने कहा कि सपा में रहने के बावजूद वह भाजपा की ही बातें करते थे और हमेशा सच बोलते रहे।बाद में 2014 में वे फिर भाजपा में लौट आए।बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया, मैं यह नहीं कहता कि यह मेरे कारण हुआ,लेकिन जब तक मैं भाजपा में नहीं आया था,गोंडा व बहराइच में भाजपा को एक एक सीट मिलती थी।जब मैंने पार्टी छोड़ि तो सपा को 17 सीटें मिली।2017 में जब मैं भाजपा में आया तो पार्टी को 18 सीटें मिली यह भी सत्य है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब जो आपको लगाना हो लगा लीजिए।मैसेज क्या है,यह आपका समझने का काम है।हम कुछ नहीं कहेंगे।

पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर किया गया ध्वजारोहण

गोण्डा। आज 23.11.2025 को ‘’पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही पुलिस झण्डा दिवस के महत्व एवं इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है।

शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक विशिष्ट पहचान प्रदान की है। हमारे वीर पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता, जनसेवा, पराक्रम और बलिदान की अनगिनत गाथाओं के परिणामस्वरूप इस गौरवशाली पुलिस ध्वज की प्राप्ति संभव हो सकी है। पुलिस ध्वज के सम्मान में सलामी देते समय प्रत्येक पुलिस कार्मिक में आत्माभिमान की अनुभूति होती है तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के प्रति नई ऊर्जा का संचार होता है, जो नये जोश एवं उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है।

अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस ध्वज के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा अपनी व्यावसायिक दक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नए आयाम जोड़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्दी की बांयी जेब के बटन के ऊपर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ मनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।