पुलिस मुठभेड़ में 5 लुटेरे गिरफ्तार, 2 घायल
![]()
गोंडा।जिले के छपिया थाने की पुलिस व एसओजी टीम के साथ हुए मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार किये गये हैं।इस दौरान 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 3 लाख रुपए नगद,एक लैपटॉप, दो अवैध तमंचे और बस्ती से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किस्मत अली उर्फ बाबा, विकास शर्मा,पवन शर्मा, अलीमुद्दीन और लवकुश यादव के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के दौरान किस्मत अली व विकास शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी,उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।यह मुठभेड़ छपिया थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को हुई लूट की घटना से संबंधित है।केशव नगर ग्रांट गांव के राम कुमार वर्मा वीरपुर भरपुरवा के पास भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।आरोपियों ने तालागंज ग्रांट इटई मार्ग पर उनसे 5 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया था।विरोध करने पर रामकुमार वर्मा के ऊपर तमंचे से हमला कर दिया था।
इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने छपिया थाने की पुलिस के साथ साथ एसओजी व सर्विलांस समैत पांच पुलिस टीमों का गठन किया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, गोंडा में घटना को अंजाम देने से पहले इन आरोपियों ने बस्ती के परशुरामपुर से एक अपाचे मोटरसाइकिल लूटी थी।इसी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल गोंडा में लूट के लिए किया गया था।पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।





17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k