शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
![]()
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव में अपरान्ह लगभग 3 बजे उस समय हड़कम्प मच गया जब नितीश मेडिकल स्टोर के पीछे स्थित एक किराना गोदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।इस घटना में गोदाम में रखा लगभग 5 लाख रूपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
यह घटना उस समय हुई जब मेडिकल स्टोर पर बैठे लोगों ने गोदाम से धुंआ उठता देखा।तत्काल गोदाम पहुंचने पर आग लगा हुआ देखा।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु गोदाम दुकान के ठीक पीछे होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था और देखते ही देखते किराना गोदाम धू धूकर जलने लगा।आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे कुरकुरे और चिप्स सहित लगभग 5 लाख रुपए का किराना सामान जलकर राख हो गया।
आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम राख में तब्दील हो गया।गोंडा मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचि।फायर कर्मियों को आग बुझाने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।गोदाम के अंदर घना धुंआ होने के कारण तथा वहाँ तक पहुंचने वाला रास्ता सकरा होने पहुंचना मुश्किल था।लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि खोरहंसा चौकी की पूरी पुलिस टीम मौके पर मौजूद थि।गोदाम में आग लगने के तत्काल बाद आसपास की दुकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया था जिससे किसी भी तरह की भारी क्षति न हो।आग लगने का प्रारम्भिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




1 hour and 17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k