पूर्व मंत्री के पुत्र देवेश प्रताप सिंह ने विदेश में बजाया सफलता का डंका,बधाइयों का तांता

गोण्डा। कर्नलगंज क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के सुपुत्र देवेश प्रताप सिंह (चंदन) ने विदेश की धरती पर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। “SOAS University Of London” में “Politics and International Relations” विषय में स्नातकोत्तर (Masters Degree) की पढ़ाई कर रहे देवेश का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा—“हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान शिक्षा और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े। देवेश की यह सफलता न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। यह उपलब्धि प्रेरणा है उन युवाओं के लिए जो बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आज दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञान, अनुसंधान और वैश्विक दृष्टिकोण ही आज के दौर में सफलता की कुंजी है और विदेश में प्राप्त शिक्षा युवाओं को वैश्विक अवसरों और विचारों से जोड़ती है। देवेश प्रताप सिंह की उपलब्धि पर परिवार, शुभचिंतकों और समाज में हर्ष की लहर है। लोग उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

चंदन की इस सफलता पर बब्बन सिंह पूर्व प्रधान,राहुल सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, ज्वाला प्रसाद तिवारी,राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, गब्बू सिंह प्रधान, अजय सिंह, विवेक सिंह, अशोक सिंह,कप्तान सिंह अमरेंद्र सिंह, अनिल शुक्ल, अरुण शुक्ला, अशोक यादव सहित अन्य तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि देवेश की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगी।

डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार की दर्दनाक मौत, शव क्षत-विक्षत

कर्नलगंज (गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित चकरौत बाजार के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरौत चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीर के कई हिस्से कटकर सड़क पर बिखर गए जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर शाहपुर जयलाल पुरवा गांव निवासी डिप्टी कश्यप (50)के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जाता है। डिप्टी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बता दें कि यह क्षेत्र शाम के समय काफी व्यस्त रहता है और तेज रफ्तार वाहन अक्सर निकलते हैं।

हादसे से स्थानीय नागरिकों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।

जनता ने हमें रिटायर नहीं किया, आज भी सांसद के रूप में देखना चाहती है-बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा।मुझे परिस्थितिजन्य रिटायर किया गया, जबकि मेरे क्षेत्र की जनता मुझे रिटायर नहीं करना चाहती थी।मेरे बेटे को टिकट दिया गया लेकिन जनता मुझे ही सांसद के रूप में देखना चाहती थी।मैंने उस समय पार्टी के निर्णय को स्वीकार किया था।आज भी देवीपाटन मंडल की जनता मुझे सांसद के रूप में देखना चाहती है।यह बात कैसरगंज के पूर्व सांसद व पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा।उन्होंने आगे कहा कि 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।

"वैसे तो सब करने धरने वाला सब ईश्वर है,लेकिन मैंने तय किया है कि 2029 का चुनाव लडूंगा।समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि कयास लगाने वाले लोग गलत हैं।पूर्व सांसद ने बताया कि 1979 से राजनीति में हूँ और सदैव सच बोलता आया हूँ।उस समय जिले में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं था। आधा जिला गुलाम था,जिसे मैंने तोड़ा।सत्य बोलना कोई गुनाह नहीं है।पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष ने आगे बताया कि उन्होंने 1989 में भाजपा ज्वाइन की थी परन्तु 2009 में भाजपा छोड़नी पड़ी।पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि 2004 के चुनाव के बाद मुझे बलरामपुर भेजा गया उसी दौरान जिले में कुछ घटनाएं हुई जिसका दोष मुझ पर लगा दिया गया जबकि मेरा कोई दोष नहीं था।बार बार सीबीआई पर दबाव बनाया गया कि चार्जशीट लगाई गई।

इसी कारण 2009 में भाजपा छोड़नी पड़ी।उन्होंने कहा कि सपा में रहने के बावजूद वह भाजपा की ही बातें करते थे और हमेशा सच बोलते रहे।बाद में 2014 में वे फिर भाजपा में लौट आए।बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया, मैं यह नहीं कहता कि यह मेरे कारण हुआ,लेकिन जब तक मैं भाजपा में नहीं आया था,गोंडा व बहराइच में भाजपा को एक एक सीट मिलती थी।जब मैंने पार्टी छोड़ि तो सपा को 17 सीटें मिली।2017 में जब मैं भाजपा में आया तो पार्टी को 18 सीटें मिली यह भी सत्य है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब जो आपको लगाना हो लगा लीजिए।मैसेज क्या है,यह आपका समझने का काम है।हम कुछ नहीं कहेंगे।

पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर किया गया ध्वजारोहण

गोण्डा। आज 23.11.2025 को ‘’पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही पुलिस झण्डा दिवस के महत्व एवं इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है।

शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक विशिष्ट पहचान प्रदान की है। हमारे वीर पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता, जनसेवा, पराक्रम और बलिदान की अनगिनत गाथाओं के परिणामस्वरूप इस गौरवशाली पुलिस ध्वज की प्राप्ति संभव हो सकी है। पुलिस ध्वज के सम्मान में सलामी देते समय प्रत्येक पुलिस कार्मिक में आत्माभिमान की अनुभूति होती है तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के प्रति नई ऊर्जा का संचार होता है, जो नये जोश एवं उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है।

अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस ध्वज के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा अपनी व्यावसायिक दक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नए आयाम जोड़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्दी की बांयी जेब के बटन के ऊपर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ मनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अनियंत्रित कार पलटी,सिपाही घायल,शादी से लौटते समय हुआ हादसा

गोंडा।जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि लगभग 1 बजे एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार पलटने से पीआरवी में तैनात सिपाही अजय यादव व कार चालक राजीव विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये।यह घटना टिकरी जंगल के ऊंट घाट पुल के पास हुआ जिसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही अजय यादव बालपुर चौकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल डायल 112 पर तैनात है।वह अपने साथी राजीव विश्वकर्मा(बमडेरा गांव निवासी), अभिषेक दूबे व एक अन्य साथी के साथ कोल्हमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।शादी से लौटते समय वे नवाबगंज मनकापुर सम्पर्क मार्ग से होते हुए बालपुर जा रहे थे।मध्य रात्रि लगभग 1 बजे ऊंट घाट पुल के पास अचानक मोड़ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी।सड़क किनारे पलटी कार देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।इस हादसे में घायल सिपाही अजय यादव के पैर में गंभीर चोटें आई हैं,जबकि चालक राजीव विश्वकर्मा के सिर में चोट लगी है।कार में सवार अभिषेक दूबे व एक अन्य साथी को मामूली चोटें आई हैं,लेकिन वे बाल बाल बच गये।वजीरगंज पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात डायल 112 को गाड़ी पलटने की सूचना मिली थी।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहाँ उनका इलाज जारी है।उन्होंने पुष्टि की कि ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे और नवाबगंज मनकापुर मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।

पूर्व फौजी पर हमला करने वाले 5 आरोपी एक हफ्ते बाद भी फरार

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत कोयली जंगल गांव में 16 नवंबर को पूर्व फौजी आनंद यादव और उनके दो भाइयों पर पंचायत के दौरान धारदार हथियार से हमला किया गया था।इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए आनंद यादव का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा है।उनके भाई किशनलाल और दशरथ लाल यादव को एक हफ्ते के इलाज के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।घटना के सात दिन बाद भी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हालांकि,अतुल सिंह उर्फ विक्की सिंह, आलोक सिंह,अंकुश सिंह, विजय तिवारी और राजेश शर्मा सहित पांच आरोपी घटना के सात दिन बाद भी फरार हैं।पुलिस टीमें लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पूर्व फौजी आनंद यादव के परिजनों में अत्यधिक नाराजगी है और दुबारा हमले का डर सता रहा है।परिजन बार बार पुलिस से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं,लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है।घर की महिलाओं को भी डर सता रहा है साथ ही साथ घर के बच्चे भी विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं कि कहीं उनके साथ भी इसी तरह की घटना न हो जाए।

घायल पूर्व फौजी आनंद यादव के भाई अशर्फी लाल यादव,जो सेना में कार्यरत हैं ने पुलिस अधीक्षक गोंडा व महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल से भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन कर रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है।जिससे पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का संदेह पैदा होता है।वहीं देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं और प्रयास जारी है।

सपा नेताओं ने बच्चों संग मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती,बाल शिशु गृह में वितरित किया फल

*मुलायम सिंह यादव को बहुत प्रिय थे बच्चे

गोंडा।जिले में आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से हटकर मुलायम सिंह यादव की जयंती बाल शिशु गृह में भी मनाई गई इस अवसर पर बाल शिशु गृह में सपा नेताओं द्वारा फल वितरण किया गया।सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद व कस्तूरी यादव द्वारा बच्चों को फल, कुरकुरे व चिप्स बांटा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मुलायम सिंह यादव के जीवन, संघर्ष व समाज के कमजोर वर्गों के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सम्मान स्वरूप गीत भी प्रस्तुत किया जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।पत्रकारों से बात करते हुये सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि छोटे बच्चों को देखकर मन भर आता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को अनाथ न होने दें और हर जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए आगे आएं। वहीं कस्तूरी यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच इसलिए किया गया क्योंकि मुलायम सिंह यादव का बच्चों से गहरा लगाव था। वह एक जमीन से जुड़े नेता थे और बच्चों को बहुत पसंद करते थे।सपा नेता रवि यादव ने मुलायम सिंह यादव के केंद्र सरकार में रहते हुए लिये गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के शवों को तिरंगे में परिजनों तक पहुंचाना मुलायम सिंह यादव की देन है। उन्होंने देश, प्रदेश व समाज के लिए बहुत कुछ किया जिसके लिए आज उन्हें याद किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगल यादव, राजेश मिश्रा, रवि यादव, शिव, अखिलेश विश्वकर्मा, रामधन यादव एडवोकेट, सोनू यादव, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दो दशक पुराने मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगोड़ा घोषित

पुलिस अधीक्षक को स्वयं कुर्की व गैर जमानती वारंट का पालन कराने का आदेश

गोंडा।नगर पालिका परिषद गोंडा के पूर्व अध्यक्ष को 21 वर्ष पुराने बलबा,आगजनी व उपद्रव के एक मामले में न्यायालय ने भगोड़ा घोषित किया है।बताते चलें कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह की अदालत ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया।मुकदमे की सुनवाई के दौरान निर्मल श्रीवास्तव को कई बार तलब किये जाने के बावजूद अदालत में उपस्थित न होने पर पहले गैरजमानती वारंट जारी किया गया था।पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने में विफल रहने के बाद न्यायालय द्वारा यह आदेश दिया गया है।अदालत द्वारा पूर्व अध्यक्ष की चल एवं अचल सम्पति को कुर्क करने का भी आदेश दिया गया है तथा साथ ही पुलिस की निष्क्रियता को गंभीर लापरवाही मानते हुये अदालत ने पुलिस अधीक्षक को स्वयं गैरजमानती वारंट और कुर्की आदेश का तामीला सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया।उक्त आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है ताकि न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित रूपेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ निर्मल श्रीवास्तव पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।ज्ञातव्य हो कि उक्त मामला 7 सितम्बर 2004 का है जब बिजली आपूर्ति अव्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में लोग इन्कैन चौराहे पर एकत्र हुए थे। आरोप है कि उग्र भीड़ ने समाजवादी पार्टी कार्यालय व एक शोरूम में तोड़फोड़ करने के साथ ही परिवहन निगम की एक बस में आग लगाने के बाद पुलिस पर पथराव किया।इस संबंध में कोतवाली में तैनात तत्कालीन वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था।पुलिस ने घटना की जांच के बाद निर्मल श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव,चुन्नू उर्फ सूरज,भोला सोनी,अविनाश श्रीवास्तव, राधेश्याम, कौशल,कैलाश श्रीवास्तव, साबिर बोरिंग वाले सहित कुल 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था।जिसको लेकर न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है।कई बार न्यायालय द्वारा निर्मल श्रीवास्तव को तलब किया गया परन्तु यह न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुये न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे।इस मामले में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें अभी तक न्यायालय का कोई पत्र नहीं मिला है साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि न्यायालय के आदेश का पूरा पालन किया जाएगा और पुलिस द्वारा किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया जाता है।पत्र मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई के संबंध में कुछ बता पाएंगे।

2029 तक लड़ूंगा चुनाव, कोई ताकत नहीं रोक सकती-बृजभूषण शरण सिंह

*2027 विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं,आत्मा अभी भी भाजपा में

गोंडा।पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 में चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा है कि 2027 में विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है,लेकिन 2029 में वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे।यह बयान उन्होंने गत दिवस एक निजी चैनल से बात करते हुए दिया था जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।ज्ञात हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया था बल्कि उनके स्थान पर उनके छोटे पुत्र करन भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया था जो वर्तमान में कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं।बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट किया कि 2027 में वह किसी भी जगह से कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही उन्होंने इसकी कोई तैयारी की है।हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2029 में उन्हें चुनाव लड़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।जब उनसे यह पूछा गया कि वह 2029 में भाजपा से चुनाव लड़ेंगे अथवा किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से तो उन्होंने कोई सीधा जवाब न देते हुए सिर्फ इतना कहा कि वह 2029 का चुनाव अवश्य लड़ेंगे।समाजवादी पार्टी में उनके शामिल होने के अटकलों पर बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका एक बेटा भाजपा से विधायक है,दूसरा बेटा सांसद है, भतीजा ब्लॉक प्रमुख है और पत्नी भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है।उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम और विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है तथा उनके सहयोगी भी भाजपा से जुड़े हैं।पूर्व सांसद ने अटकलों को यह कहते हुए खारिज किया कि कभी कभी सच बोलने पर लोगों को लगता है कि वह समाजवादी पार्टी के समर्थक हो गये हैं।उन्होंने कहा कि सच बोलना कोई अपराध नहीं है और वह अभी भारतीय जनता पार्टी में हैं,किसी अन्य पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण

गोण्डा। 21 नवम्बर, 2025 जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

 जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाय। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, कारागार डॉक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।