डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार की दर्दनाक मौत, शव क्षत-विक्षत
![]()
कर्नलगंज (गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित चकरौत बाजार के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरौत चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीर के कई हिस्से कटकर सड़क पर बिखर गए जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर शाहपुर जयलाल पुरवा गांव निवासी डिप्टी कश्यप (50)के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जाता है। डिप्टी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बता दें कि यह क्षेत्र शाम के समय काफी व्यस्त रहता है और तेज रफ्तार वाहन अक्सर निकलते हैं।
हादसे से स्थानीय नागरिकों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।


1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k