सपा नेताओं ने बच्चों संग मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती,बाल शिशु गृह में वितरित किया फल
![]()
*मुलायम सिंह यादव को बहुत प्रिय थे बच्चे
गोंडा।जिले में आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से हटकर मुलायम सिंह यादव की जयंती बाल शिशु गृह में भी मनाई गई इस अवसर पर बाल शिशु गृह में सपा नेताओं द्वारा फल वितरण किया गया।सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद व कस्तूरी यादव द्वारा बच्चों को फल, कुरकुरे व चिप्स बांटा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मुलायम सिंह यादव के जीवन, संघर्ष व समाज के कमजोर वर्गों के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सम्मान स्वरूप गीत भी प्रस्तुत किया जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।पत्रकारों से बात करते हुये सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि छोटे बच्चों को देखकर मन भर आता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को अनाथ न होने दें और हर जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए आगे आएं। वहीं कस्तूरी यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच इसलिए किया गया क्योंकि मुलायम सिंह यादव का बच्चों से गहरा लगाव था। वह एक जमीन से जुड़े नेता थे और बच्चों को बहुत पसंद करते थे।सपा नेता रवि यादव ने मुलायम सिंह यादव के केंद्र सरकार में रहते हुए लिये गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के शवों को तिरंगे में परिजनों तक पहुंचाना मुलायम सिंह यादव की देन है। उन्होंने देश, प्रदेश व समाज के लिए बहुत कुछ किया जिसके लिए आज उन्हें याद किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगल यादव, राजेश मिश्रा, रवि यादव, शिव, अखिलेश विश्वकर्मा, रामधन यादव एडवोकेट, सोनू यादव, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।









11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k