2029 तक लड़ूंगा चुनाव, कोई ताकत नहीं रोक सकती-बृजभूषण शरण सिंह
![]()
*2027 विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं,आत्मा अभी भी भाजपा में
गोंडा।पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 में चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा है कि 2027 में विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है,लेकिन 2029 में वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे।यह बयान उन्होंने गत दिवस एक निजी चैनल से बात करते हुए दिया था जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।ज्ञात हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया था बल्कि उनके स्थान पर उनके छोटे पुत्र करन भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया था जो वर्तमान में कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं।बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट किया कि 2027 में वह किसी भी जगह से कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही उन्होंने इसकी कोई तैयारी की है।हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2029 में उन्हें चुनाव लड़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।जब उनसे यह पूछा गया कि वह 2029 में भाजपा से चुनाव लड़ेंगे अथवा किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से तो उन्होंने कोई सीधा जवाब न देते हुए सिर्फ इतना कहा कि वह 2029 का चुनाव अवश्य लड़ेंगे।समाजवादी पार्टी में उनके शामिल होने के अटकलों पर बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका एक बेटा भाजपा से विधायक है,दूसरा बेटा सांसद है, भतीजा ब्लॉक प्रमुख है और पत्नी भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है।उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम और विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है तथा उनके सहयोगी भी भाजपा से जुड़े हैं।पूर्व सांसद ने अटकलों को यह कहते हुए खारिज किया कि कभी कभी सच बोलने पर लोगों को लगता है कि वह समाजवादी पार्टी के समर्थक हो गये हैं।उन्होंने कहा कि सच बोलना कोई अपराध नहीं है और वह अभी भारतीय जनता पार्टी में हैं,किसी अन्य पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है।













30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k