प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शीए विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना-जिला निर्वाचन अधिकारी
![]()
गोण्डा। 21 नवम्बर,2025 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को पूर्णतः पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एसआईआर (SIR) फॉर्म के वितरण एवं उसके शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ तहसीलों एवं संबंधित इकाइयों में एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि हर स्तर पर निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ करें।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन अधिकारियों अथवा कर्मचारियों द्वारा एसआईआर फार्म के वितरण अथवा डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरती जा रही है, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही विधिक कार्रवाई सहित आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लापरवाह कर्मचारियों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप काम करना सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा प्रशासनिक कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विकासखंड, नगर निकाय तथा निर्वाचन से जुड़े विभाग यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य समयबद्ध पूर्ण एवं त्रुटिरहित रूप से किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की सफलता टीम वर्क और जवाबदेही पर आधारित है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शी, विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। जिसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।














5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k