हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र की प्रेरणा कैंटीन पर लगातार लटका ताला, मरीजों को हो रही भारी परेशानी
![]()
कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जच्चा-बच्चा सहित सभी मरीजों को भोजन, नाश्ता और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र पर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गई थी। ग्राम पंचायत तारापुर के समय सहायता समूह, जिसका संचालन सीमा नाम की महिला के नेतृत्व में होना था, को इस कैंटीन का आवंटन किया गया था। सरकार द्वारा यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई थी ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को चाय, नाश्ता, पानी और कपड़ों जैसी बुनियादी जरूरतें आसानी से मिल सकें।
लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों और मरीजों के अनुसार कैंटीन पिछले लंबे समय से बंद पड़ी हुई है और उस पर लगातार ताला लटका रहता है। समय सहायता समूह की किसी भी सदस्य द्वारा कैंटीन को संचालित नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल में भर्ती जच्चा-बच्चा वार्ड की महिलाओं के परिजनों का कहना है कि भोजन, चाय, नाश्ता और अन्य आवश्यक सामान लेने के लिए उन्हें मजबूरी में अस्पताल से बाहर बाजार तक जाना पड़ता है। कई बार रात के समय तो मरीजों के लिए कोई व्यवस्था मिलना भी मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब सहायता समूह द्वारा कैंटीन का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है, तो इसे किसी अन्य जिम्मेदार समूह या व्यक्ति को हस्तांतरित कर देना चाहिए, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।
स्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कैंटीन का संचालन शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े।










1 hour and 46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k