हजारीबाग में सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज
हजारीबाग - धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती, जनजातीय गौरव दिवस और झारखंड स्थापना दिवस की धूम के बीच हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव- 2025 के तहत दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के महाकुंभ का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस आयोजन में कुल 1178 प्रतिभागियों ने टूर्नामेंट में अपना निबंधन कराया है। हजारीबाग के बिना भाव विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्य भवन सभागार में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के शतरंज के खिलाड़ियों का महाकुंभ लगा है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल अपने लोकसभा क्षेत्र में शतरंज खेल को बड़े मुकाम तक पहुंचाने में जुटे हैं। पिछले दिनों हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उन्होंने व्यापक स्तर पर सफल आयोजन कराया था। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शतरंज के खिलाड़ी एक दूसरे को सह और मात देने के लिए जुटे हुए हैं। इस प्रतियोगिता में न्यूनतम 6 वर्ष की उम्र से लेकर अधिकतम 75 वर्ष उम्र तक के खिलाड़ी शामिल है और टूर्नामेंट में सभी शामिल खिलाडी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, सदर, बरही और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। सांसद मनीष जायसवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा फिट इंडिया की बात करते हैं और ऐसे में चेस खेल के जरिए मानसिक रूप से लोग फिट रह सकते हैं। बच्चों में एकाग्रता इस खेल से बढ़ता है जो उनके जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए इस टूर्नामेंट के निदेशक करण जायसवाल, हजारीबाग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, कोषाध्यक्ष राजन कुमार साहा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और सांसद सेवा कार्यालय के कर्मीगण शिद्दत से जुटे हुए हैं। स प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप सभी के बॉर्डर पर घड़ी सहित अन्य ज़रूरी सामग्री के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के 18 सदस्य आर्बिटल टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि के रूप में कुल 63100 रखा गया है जिसमें 29 कैसे पुरस्कार और 45 ट्रॉफीज विजेता खिलाड़ियों को भेंट किया जाएगा। भारत वर्ष में किसी सांसद द्वारा सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित चेस्ट प्रतियोगिता में या टूर्नामेंट 1178 खिलाड़ियों के सम्मिलित होने से सबसे बड़ा टूर्नामेंट बन गया है। झारखंड राज्य में इससे पहले किसी अन्य चेस्ट प्रतियोगिता में इतनी संख्या में खिलाड़ी शामिल नहीं हुए थे।
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन में बटर मुख्य अतिथि शामिल हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने खुद एक बालक चेस खिलाड़ी के साथ चेस खेलते हुए चाल चली और उससे शतरंज के खेल में मोहरों की चाल और शह-मात पर चर्चा करते हुए अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बेहतर खेलने को प्रेरित भी किया। तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल का हजारीबाग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अंग- वस्त्र ओढ़ाकर और सचिव मनमीत अकेला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। यहां सांसद मनीष जायसवाल ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें नमन भी किया ।
तत्पश्चात बतौर मुख्य अतिथि के रूप हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से सांसद खेल महोत्सव की तरफ या हमारा दूसरा कदम है। पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद इस के प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इसके बाद कबड्डी सहित कई अन्य लोकप्रिय खेलों का प्रतिस्पर्धा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि जो खिलाड़ी वर्तमान समय में कंप्यूटर और मोबाइल से बाहर निकाल कर खेल के मैदान में आते हैं तो उनका शारीरिक और बौद्धिक विकास बहुत तेजी से होता है। उन्होंने कहा कि के एक माइंड गेम है और दिमाग के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी 1178 खिलाड़ियों का अभिनंदन किया जिन्होंने अपना निबंधन कराया है साथ ही उन्हें इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रेरित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में जुटे हजारीबाग जिला शतरंज संघ स के सभी अधिकारी और सदस्य, भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता और सांसद सेवा केंद्र से जुड़े लोगों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट के निदेशक युवा समाजसेवी करण जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत यह दो दिवसीय रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें रैपिड चेस के तहत 20 मिनट का एक राउंड और कुल 09 राउंड का प्रतियोगिता होगा। इस टूर्नामेंट में हम लोगों ने अच्छी संख्या में प्रतिभागियों के आने की संभावना जताई थी और जब हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 1178 खिलाड़ियों ने अपना निबंधन कराया तो यह टूर्नामेंट झारखंड राज्य का सबसे बड़ा चेस टूर्नामेंट बन गया है। करण जायसवाल ने बताया कि निश्चित रूप से जिस प्रकार हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के के खिलाड़ियों ने रुचि दिखाई है आने वाले समय में के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का एक रुचिकर खेल बनाकर जरूर उभरेगा ।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर विशेषरूप से हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूरे भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, भाजपा नेता कैलाशपति ओझा, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, दामोदर सिंह, अशोक कुमार कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रेणुका कुमारी, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, दामोदर प्रसाद, कृष्णा मेहता, लब्बू गुप्ता, बीरेंद्र कुमार बीरू, बलदेव बाबू, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सांसद कार्यालय से जुड़े रूपम ओझा, विशेषांक वर्मा, धर्मेंद्र कुमार सहित भाजपा से जुड़े ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, संदीप तिवारी, विक्रमादित्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k